Success Story of Sonu Sood, Engineer Bana Real Life Hero

Success Story of Sonu Sood, Engineer Bana Real Life Hero    

Sonu Sood की Success Story में आईये जानते हैं की, कैसे एक इंजिनियर बना रियल लाइफ हीरो Engineer Bana Real Life Heroअनुभव दर्द के काम आया, प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाया

Success Story of SONU SOOD in Hindi

real life hero sonu sood photo
Sonu Sood

जी हाँ Success Stories India में, आज हम बात करने वाले हैं रियल लाइफ हीरो, सोनू सूद Sonu Sood से जुड़े संघर्षो और उनकी जीत के कुछ किस्से, जिससे शायद आप अभी अनभिज्ञ हों|

यहाँ पर ये जानते चले की Sonu Sood, टोलीवुड, बोलीवुड या होलीवुड में आज जिस मुकाम पर हैं| वो, अपने खुद के संघर्ष और उनका अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण के बदौलत हैं|

 

इस क्षेत्र में उनका कोई गॉड फादर नहीं था, ऐसी कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि भी नहीं थी|

सोनू सूद का जीवनपरिचय-  Sonu Sood Biography/ Success story of Sonu Sood

कैसे एक इंजिनियर बन गया रियल लाइफ में हीरो ?
Sonu Sood का जन्म, भारत में पंजाब स्टेट के, मोंगा जिले में 30 जुलाई 1973 को हुआ| सोनू सूद के पिता शक्ति सूद, बेहद शांत स्वाभाव के और टेक्सटाइल बिज़नस का काम करते थे|
पेशे से एक प्रोफेसर, उनकी माँ सरोज सूद, Sonu Sood को बहुत प्यार करती थी| मोनिका सूद, उनकी बड़ी बहन हैं जो की एक साइंटिस्ट हैं| छोटी बहन मालविका सूद है| सोनू के स्कूल की पढ़ाई Sacred Heart School of Monga, से ही हुई| सोनू पढ़ने में, बेहद ही अच्छे थे|

स्कूलिंग पूरी करने के पश्चात, सोनू के माता पिता ने, सोनू सूद को, नागपुर के यशवंत राव चौहान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में, इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए, भेज दिया|

सोनू कद काठी में बहुत अच्छे दिखते थे तो कॉलेज के दिनो से ही, एक्टिंग और मॉडलिंग उनका प्रमुख शौक बन गया| एक तरह से कहें तो सोनू ने कॉलेज के दिनो में ही, अपना सपना और लक्ष्य क्लियर कर लिया|

कॉलेज की पढ़ाई करते हुए ही, सोनू सूद 500 रूपये की एंट्री फीस देकर, नागपुर में हो रहे, एक फैशन शो में हिस्सा ले लिया था|

sonu sood with his wife sonali sood
Sonu sood & Sonali sood

Sonu Sood की मुलाकात, सोनाली सूद से नागपुर में हुई, दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे और आगे चलकर 1996 में दोनों ने शादी कर ली| आज इनके दो बेटे हैं – आयान और ईशांत|

Success Story of sonu sood, Engineer bana real life hero

अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री, पूरी कर लेने के पश्चात, Sonu Sood ने अपने माता पिता से, अपने सपनो के बारे बात की और समझाया की, वो एक्टर बनना चाहते हैं| 

सोनू बताते हैं की, उन्होंने अपने माता पिता से एक डेढ़ साल का वक़्त माँगा, इस पर वो राजी हो गए|

Sonu Sood के पिता का कहना था की जो करना है वो करो, जब कुछ समझ न आये, तो घर वापिस आ जाना|
 

सोनू सूद के कैरिएर की शुरुवात :- Start of Sonu Sood’s Career

Sonu Sood अब पंजाब शहर के मोंगा से निकल गए और मायानगरी बम्बई के लिए, रवाना हो गए| अपने सपनो को साथ लेकर, जब सोनू सूद जब मुंबई पहुंचे तो, सोनू सूद को कई पहाड़ सी, मुसीबतों का सामना, करना पड़ा|
success story of sonusood engineer bana real life heroएक इंटरव्यू में सोनू बताते हैं की, जब वो मुंबई आये तो उनके पास सिर्फ 5500 रुपये थे, संघर्ष के अपने शुरुवाती दिनो में सोनू one room kitchen को 6 और लडको के साथ शेयर किया करते थे|
जब वो शुरुवात में मुंबई आये, तो उनके पास पैसे नहीं होते थे, टिकिट्स खरीदने के लिए ताकि वो एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकें|
कई बार ट्रेन में बिना टिकट लिए सफ़र किया, उन्हें ट्रेन में हर वक़्त ऐसा डर लगता रहता था की कहीं, ट्रेन का टीटी, उन्हें गिरफ्तार न कर ले|मुंबई में सोनू का सबसे बड़ा खर्चा, फोटोज खिचवाने और उन फोटोज को, एक प्रोडक्शन हाउस से दूसरे प्रोडक्शन हाउस तक, पहुचाने में होता था|

पैसों की तंगी दूर करने के लिए, उन्होंने एक प्राइवेट फर्म में फील्ड वर्क की जॉब कर लिया| इसके उन्हें 4500 रूपये महीने के मिलने लगे और फिर उन्होंने ट्रेन से आने जाने के लिए, महीने भर का पास भी, बनवा लिया था जोकि वोरीवली से, चर्च गेट तक मान्य था|

Sonu Sood को सबसे पहले विज्ञापन कम्पनी में काम मला

शुरुवाती 18-19 महीने तो, मुंबई की सड़को को पता करने में ही गुजर गए| उन दिनों जब भी सोनू अपना फोटो एल्बम लेकर, एक प्रोडक्शन ऑफिस से, दूसरे ऑफिस जाते तो, हर जगह उनको रिजेक्ट किया गया|फिर एक दिन, जब सोनू का हौसला कमजोर पड़ने लगा तभी उन्हें, एक ऐड फिल्म में काम मिला| इस ऐड में काम के बदले उन्हें 2000 रूपये दिन के मिलने थे|

सोनू ने इसमें 3 दिन काम किया और इसके उन्हें 6000 रूपये मिले, सोनू का काम ऐड में ड्रम बजाना था, पर जब विडियो रिलीज़ हुआ तो सोनू विडियो में ही नहीं दिखे| 

सोनू सूद का डेब्यू:- 

संघर्ष लम्बा था पर, अब सोनू कहाँ हटने वाले थे| सोनू तो डटने वालों में से हैं|
पहली साऊथ फिल्म उन्हें कैसे मिली?
बेहद ही रोमांचक घटना रही ये सोनू की जिंदगी की| हुआ कुछ यूँ, एक बार मुंबई की एक प्रोडक्शन ऑफिस में, Sonu Sood अपनी फोटोज, लेकर बैठे हुए थे तभी उस ऑफिस में, कोई फिल्म निर्माता, आये हुए थे|
वो किसी हिरोइन की तलाश में, वहां आये थे| जब प्रोडूसर साहब उस ऑफिस में, लोगों से तस्वीरें मांग रहे थे तब Sonu Sood ने भी उनको अपना फोटो दे दिया| 
इस पर प्रोडूसर बोला- ” मै क्या करूँगा इसका ” 
Sonu Sood बोले – ” रख लीजिये सर् ‘
उस प्रोडूसर ने सोनू की तस्वीरें लाकर, अपने ऑफिस में रख दिया, तभी एक दिन साउथ के स्टार विजयकांत, उस ऑफिस में आये और उनकी नजर, Sonu Sood की तस्वीरों पर गई| 
और विजयकांत ने कहा- ” अरे कमाल का लड़का है ये तो  ” 
सोनू को कॉल करवाया और चेन्नई आने को कहा, Sonu Sood अगले ही दिन, ट्रेन से चेन्नई के लिए, रवाना हो गए| उस समय तक सोनू सूद को तेलगु भाषा का ABCD भी नहीं पता था इसलिए वो ट्रेन में पूरे सफ़र, तेलगु किताब समझने की कोशिश करते रहे| अब Sonu Sood की गाड़ी पटरी पर आने वाली थी|

सोनू सूद को, साल 1999 में अपनी पहली डेब्यू मूवी, तमिल लैंग्वेज में मिली और इस फिल्म का नाम था –  Kallazhagar

बोलीवुड में, उनको पहली डेब्यू फिल्म 2002 में, शहीदे-आजम मिली| फिर Sonu Sood आगे ही बढ़ते गए और अपनी छाप छोड़ते गए|
सोनू सूद ने, 6 भाषाओं की फिल्मो में काम किया है अभी तक, ये भाषाएँ हैं-  हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु, और कन्नड़ हैं|

सोनू सूद का नेगेटिव रोल से इनकार

एक इंटरव्यू में Sonu Sood ने बताया है की, एक बार वो, अपनी पहली तमिल फिल्म का विडियो, सतीश कौशिक को दिखाने गए, तो सतीश कौशिक ने कहा, तू तो बहुत अच्छा कर लेता है, निगेटिव रोल में धमाका कर देगा तू| Sonu Sood को यह बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी|
उन्होंने सोचा की वो तो हीरो बनने आये हैं और ये, विलेन बनने की बात कर रहे हैं|जब फिल्मे मिलना शुरू हुई तो Sonu Sood ने निगेटिव रोल्स मना किये| इस पर लोग, उन्हें घमंडी समझने लगे और ये कह देते की तुम्हारे पास काम तो है नहीं, तुम फिर भी फिल्मो के लिए, मना कर देते हो|

सोनू का मानना था की ये वे फिल्मे नहीं है जिसके लिए वो पंजाब छोड़कर मुंबई आये हैं|Sonu Sood 1999 से आज तक, फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं| Sonu Sood ने अब तक कई फिल्मे की जिसमे से कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मे युवा, आशिक बनाया आपने, सिंह इज किंग, चंद्रमुखी, जोधाअकबर, दबंग, हैप्पी न्यू इयर, गब्बर इज बेक और शूटआउट ऐट वडाला हैं|उनकी प्रमुख साऊथ फिल्मो में, ATHADU, ARUNDHATI, ASHOK, IK NIRANJAN और SHAKTI हैं|

पोपुलर होलीवुड हीरो जैकी चैन के साथ भी, मूवी Kung Fu Yoga में Sonu Sood नजर आयें हैं| इस फिल्म में हिरोईन दिशा पटनी,  भी उनके साथ हैं|

सोनू की कौन सी फिल्म आप सबसे ज्यादा पसंद करते है, कमेंट में जरूर बताईयेगा|

सोनू को कई अवार्ड्स भी मिले :-

Success Story of Sonu  Sood, Engineer Bana Real Life Hero
Real Life Hero Sonu Sood

इन फिल्मो के लिए उन्हें बहोत से अवार्ड्स भी मिले| 

Advertisement

  • नंदी अवार्ड् फॉर बेस्ट विलेन इन अरुंधती 
  • अप्सरा अवार्ड् फॉर बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल 
  • फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर तेलगु 
  • IIFA अवार्ड फॉर बेस्ट परफोर्मेंस इन निगेटिव रोल 
Sonu Sood ने बहोत से विज्ञापनों में भी काम किया है|
Sonu Sood के पास जुहू स्थित एक होटल है जिसे उन्होंने इस कोरोना काल में डॉक्टरो और नर्सो के ठहरने के लिए फ्री कर दिया है|
रेत कलाकार सुदरसन पटनायक ने, सोनू सूद की सुन्दर मूर्ति, रेत और मिटटी से बना चुके हैं| सोनू सूद आज के रियल हीरो हैं|

सोनू सूद की प्रवासियों की मदद :-

एक इंटरव्यू में Sonu Sood ने कहा की – जब मैंने देखा की, लोग अपने घर जाने के लिए 100 -100 किलोमीटर पैदल चल रहें हैं तो यह दृश्य उन्हें सोने नहीं दिया| 
शायद Sonu Sood के दिल में, उनके संघर्ष वाले दिनों की तकलीफें, जिन्दा थीं और वही अनुभव, महामारी के समय में, इस सच्चे हीरो को, उन प्रवासी लोगों के दर्द से जोड़ पाया| शायद ही कोई ऐसा होगा, जो Sonu Sood की तरह आगे आकर, लोगों की मदद कर रहा है| 
क्या सिर्फ पैसे दे देना, प्रधानमंत्री राहत कोष में ही सबसे बड़ी सेवा है| इस कोरोना काल के चलते, सभी के सारे काम ठप हैं, कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है| 
सारे सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर, एंटरटेन कर रहे हैं और Sonu Sood रोड पर लोगो की इस संकट की घड़ी में मदद करते हुए देखे जा रहे हैं| 
जब नौकरों के मालिक भी, हाथ जोड़ ले रहें हैं अपने नौकरों के सामने क्योंकि खर्चे कम करने हैं मालिक को भी| तब सोनू सूद फ़रिश्ता बनकर, पीड़ितों के सम्मुख आये और उनकी दर्द और तकलीफे कम करने का, भरपूर प्रयास अपनी तरफ से किया|
Sonu Sood कहते हैं की उनके माता पिता चाहते थे की, वो पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करें|

निष्कर्ष

हिंदियाअप टीम की तरफ से, हम Sonu Sood के इस नेक काम की, सराहना करते हैं और हम आशा करते हैं, की जो लोग उनके काम को विभिन्न संचार माध्यम से देख रहें, उन समर्थ लोगों के अन्दर भी चेतना जगे और वो भी आकर लोगों की मदद करें|
सेवा ही वह किराया है जो हम इस धरती पर रहने के लिए अदा करते हैं ,ये बात सोनू जी को पता है|
अगर आपको Success Story of Sonu Sood आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, आप कमेंट करके बतायें और इस आर्टिकल को, सभी व्हात्सप्प ग्रुप्स और सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर, शेयर करके, Sonu Sood जी का हौसला बढ़ा सकते हैं|  
इसे भी पढ़ें –
  1. अमिताभ बच्चन बिग बी की सफलता की कहानी 
  2. टीवी एक्ट्रेस हेली शाह का जीवन परिचय 
  3. मशहूर गायक ए आर रहमान की सफलता की कहानी 
  4. दक्षिण सिनेमा के सुपर स्टार विजय सेथुपथी की बायोग्राफी 
आप सभी का साधुवाद, हम सभी के ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे|
धन्यवाद 
 
       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *