Actor Vijay Sethupathi Biography Success Story in Hindi

Actor Vijay Sethupathi Biography Success Story in Hindi 

Happy Birthday Vijay Sethupathi दोस्तों आज हम बात करेंगे की तमिल के स्टार हीरो, विजय सेथुपथी से जुड़े कई अज्ञात तथ्य, जिनका बर्थडे भी आज ही है- Many Many return of tha Day Vijay Sethupathi

फिल्मो में आने के पहले के कुछ वास्तविक संघर्ष और कुछ ऐसी बातों के बारे में जो शायद आप नहीं जानते होंगे|

Advertisement

हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब कीजिये और आर्टिकल अंत तक पढ़िए|
Vijay Sethupathi विजय सेथुपथी तमिल सिनेमा के साथ साथ मलयालम और हिंदी फिल्मो में भी एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं|
 
उनकी कुछ हिंदी डब्ड फिल्मे जैसे विक्रम वेधा  और 96  से विजय सेथुपथी ने लोगों के दिलों में एक खास स्थान बना लिया है|
 
और आज लोग Vijay Sethupathi  विजय सेथुपथी के फिल्म के अन्दर होने भर से ही, इतना यकीन करते हैं की ये फिल्म जरुर कुछ खास होगी|

Actor Vijay Sethupathi Biography in Hindi

विजय सेथुपथी का जन्म जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु स्टेट के राजापलायम शहर में हुआ था| उनके पिता कालीमुथु, एक सिविल इंजिनियर थे और उनकी माँ, सरस्वती एक घर का कामकाज देखने वाली महिला थीं|

विजय सेथुपथी कुल तीन भाई और एक बहन भी थी| क्लास 6 तक राजापलायम से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, शेष स्कूलिंग, Vijay Sethupathi ने चेन्नई शहर से पूरी की हालाँकि पढ़ाई लिखाई में विजय सेथुपथी एक औसत विद्यार्थी हुआ करते थे|

 
न वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे, न वो किसी खेल में शानदार थे और न वो किसी दूसरी एक्टिविटीज में भाग लेते थे लेकिन बचपन से ही Vijay Sethupathi  चाहते थे की वो जल्दी से जल्दी अपने पैरों पर खड़े हो जाएँ और खुद से ही पैसा कमाना शुरू कर दें|
 
और इसी वजह से विजय सेथुपथी ने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करते ही, एक रिटेल स्टोर के अन्दर कुछ दिनों तक एक सेल्स मैन के रूप में काम किया| 
 
इसके बाद एक फास्टफूड रेस्टोरेंट में उन्होंने कुछ दिनों तक केशियर के तौर पर काम किया और यहाँ तक की एक एसटीडी पीसीओ भीतर कुछ दिनों तक उन्होंने एक फ़ोन बूथ ऑपरेटर के रूप में भी काम किया|
 
और इस तरह से विजय सेथुपथी ने काफी कम उम्र से ही खुद से ही पैसे कमाना स्टार्ट कर दिया और अपनी नौकरियों के साथ ही साथ विजय सेथुपथी ने बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री धनराज वैद्य जैन कॉलेज  से पूरी कर ली|
 
कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद विजय सेथुपथी, सीमेंट की एक फैक्ट्री में अकाउंट सहायक के तौर पर काम करने लगे| 
और इसी सीमेंट की फैक्ट्री में काम करते करते विजय सेथुपथी को दुबई में एक एकाउंटेंट की जॉब के बारे में पता चला जोकि उन्हें अपने देश भारत में इस जॉब की तुलना में बहुत अधिक पैसे ऑफर कर रही थी| 
 
ये बात लगभग साल 2001 के आस पास की है और विजय सेथुपथी ने दुबई जाकर इस जॉब को ज्वाइन कर लिया|
 
दुबई में विजय सेथुपथी ने लगभग दो साल तक इस जॉब को किया और वहीँ पर उनकी मुलाकात जैसी से हुई|
 
जैसी, मुख्य रूप से केरल से सम्बन्ध रखती थीं और  विजय सेथुपथी की उनसे मुलाकात एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये हुई थी और आगे चलकर धीरे धीरे दोनों के बीच में प्यार काफी बढ़ने लगा और दोनों ने एक दूसरे से विवाह करने का फैसला लिया|
 
लगभग दो साल तक दुबई में जॉब करने के बाद विजय सेथुपथी का मन अब दुबई में नहीं लग रहा था और अपनी नौकरी से भी उनका मन पूरी तरह से भर गया था |
 
और फाइनली फिर सन 2003 में विजय सेथुपथी ने अपनी जॉब छोड़ दिया और वापस भारत लौट आये और भारत वापस लौटकर सबसे पहले उन्होंने जैसी से शादी की और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इंटीरियर डेकोरेशन का एक बिजनेस शुरू किया|
 
और इसी के साथ साथ उन्होंने किचन आइटम की एक मार्केटिंग कंपनी को भी ज्वाइन कर लिया था और इसी दौरान विजय सेथुपथी ने तमिल के एक जाने माने थिएटर ग्रुप Koothu-p-Pattarai के पोस्टर्स, दीवालों पर लगे हुए देखे |
 
जिन पोस्टर्स में उस थिएटर ग्रुप में काम करने वाले कुछ कलाकारों के कुछ बेहतरीन फोटोज दिखाई पड़ रहीं थीं |
 
विजय सेथुपथी इन पोस्टरों को देखकर काफी अधिक प्रभावित हुए क्योंकि इन पोस्टर में दिखने वालों का लुक एकदम बहुत ही नार्मल लोगों के जैसे ही था लेकिन इन कलाकारों की अभिव्यक्ति बहुत ही अच्छी थी और इस वजह से पोस्टर के सारे कलाकार बहुत अच्छे दिख रहे थे|
 
और उसी समय विजय सेथुपथी को लगा की वो भी अपने नार्मल से चेहरे के साथ ऐसा कुछ जरूर कर सकते हैं और विजय सेथुपथी ने सबसे पहले इस थिएटर ग्रुप को एक एकाउंटेंट के रूप में ज्वाइन किया| 
 
और उस थिएटर ग्रुप में काम करने वाले लोगों का काफी बारीकी से निरीक्षण करके विजय सेथुपथी वहाँ के कुछ प्लेज में, बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर, बहुत छोटे छोटे रोल पर अभिनय देने लगे |
 
इसके बाद विजय सेथुपथी ने कुछ तमिल फिल्मो के भीतर कुछ और ऐसे ही छोटे छोटे रोल पर अभिनय करना शुरू कर दिया |
 
अपने कैरियर के शुरुवात में कुछ फिल्मो के अन्दर विजय सेथुपथी ने इतने छोटे छोटे रोल निभाए थे की विजय सेथुपथी को उस समय, इन फिल्मो के अन्दर नोटिस भी नहीं किया गया था|
 
इस दौरान विजय सेथुपथी ने साल 2006 में आई धनुष की फिल्म Pudhupettai  के अन्दर एक बहुत ही छोटे विलेन का किरदार निभाया था| 
 
और ऐसे ही बहुत सारी फिल्मो के अन्दर ऐसे छोटे छोटे रोल्स निभाने के बाद, फाइनली सन 2010 में डायरेक्टर Seenu Ramasamy ने अपनी फिल्म, Thenmerku Paruvakaatru के अन्दर विजय सेथुपथी को लीड रोल ऑफर किया और ये फिल्म विजय सेथुपथी के कैरियर की सबसे बड़ी पहली फिल्म साबित हुई |
 
और इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद, इसको क्रिटिक्स का उस समय काफी सकारात्मक रिस्पांस मिला और इस फिल्म ने उस समय पर बेस्ट फीचर फिल्म इन तमिल का नेशनल अवार्ड भी जीता था |
 
और इस फिल्म के बाद से ही विजय सेथुपथी को उस टाइम पर बहुत सारे लोगों ने नोटिस भी किया था और सन 2010 के बाद से विजय सेथुपथी को लीड रोल में फिल्मे मिलना शुरू हो गईं थीं |
 
आगे चलकर उनकी कुछ फिल्मे पिज़्ज़ा, Sundarapandian, Rummy और इसके अलावा कुछ और फिल्मो में उनके शानदार अभिनय को, दर्शकों ने काफी पसंद किया और विजय सेथुपथी तमिल सिनेमा के एक बहुत अच्छे एक्टर के तौर पर उभरकर सामने आये |
 
फिल्मो में अपने नेचुरल अभिनय से विजय सेथुपथी ने इस बात को सिद्ध कर दिया की एक अच्छा एक्टर होने के लिए आपको बहुत ज्यादा अच्छा दिखने की जरुरत नहीं है, आपको बस अपने किरदार को बहुत गहराई से समझना आना चाहिए और ये बात विजय सेथुपथी बहुत अच्छे से समझते हैं |
 
इसकी वजह से ही चाहे जो भी करैक्टर हो, परदे पर विजय सेथुपथी का स्क्रीन प्रजेंस एक दम लाजवाब रहता है |
 
आगे चलकर साल 2015 में विजय सेथुपथी ने पहली बार फिल्म, Orange Mittai को प्रोडूस किया जिसके अन्दर वो हमें बतौर लीड एक्टर नजर आये थे, इसकी स्टोरी भी उन्होंने ही लिखी थी, इसके डायलॉग्स, लिरिक्स और यहाँ तक की दो गाने भी फिल्म के भीतर विजय सेथुपथी ने ही गाये थे |
 
आगे चलकर साल 2016 में विजय सेथुपथी जब अपनी फिल्म Dharma Durai  की शूटिंग कर रहे थे, इस फिल्म को Seenu Ramasamy डायरेक्ट कर रहे थे और इस फिल्म के जब एक गाने की शूटिंग चल रही थी तो 
 
गाने के शूटिंग लोकेशन के पास में ही कुछ वर्कर चावल पकाकर खा रहे थे जिसकी खुशबु, विजय सेथुपथी के पास तक पहुँच गयी तो उनसे रहा नहीं गया और वो तुरंत वो, उन वर्कर्स के पास पहुँच गए और उनके साथ वहीँ पर नीचे जमीन पर बैठकर विजय सेथुपथी भी वो चावल खाने लगे|
 
विजय सेथुपथी का इतना डाउन टू अर्थ वाला स्वाभाव देखकर, वो सारे वर्कर बहुत खुश हुए और जब फिल्म के डायरेक्टर, वहाँ पर आये तो विजय सेथुपथी ने उन्हें भी ये खाना ऑफर किया और डायरेक्टर Seenu Ramasamy ने ये खाना खाया तो उन्हें भी ये बहुत पसंद आया|
 
विजय सेथुपथी का इस तरह का स्वाभाव देखकर Seenu Ramasamy ने उनको उसी समय Makkal Selvan नाम का टाइटल दिया |
 
Makkal Selvan तमिल भाषा का ही एक शब्द है जिसका मतलब ‘ लोगों का धनी ‘ यानि लोगों से ही जुड़ा हुआ और उन्ही के बीच का एक आदमी जोकि दिल से और जमीन से उनसे जुड़ा हुआ है |
 
उनके अधिकतर फैन्स उन्हें Makkal Selvan Vijay Sethupathi के नाम से ही बुलाते हैं |
 
आगे चलकर Vijay Sethupathi को साल 2017 में आई फिल्म Vikram Vedha और फिर साल 2018 में आई फिल्म 96 के लिए बेस्ट एक्टर इन तमिल का फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया था |
 
और इन्ही दो फिल्मो के बाद से ही Vijay Sethupathi को नार्थ क्षेत्र में हिंदी भाषा के जानने वाले लोग भी काफी पसंद करने लगे और Vijay Sethupathi की बहुत ही यूनिक एक्टिंग की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं |
 

आगे चलकर Vijay Sethupathi पहली बार आमिर खान के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म लाल सिंह चड्ढा  में बहुत ही अहम् किरदार में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है |

 
Vijay Sethupathi की एक बेटी है जिसका नाम है Shreeja Sethupathi और एक बेटा है जिसका नाम ही Surya Sethupathi 
 
Vijay Sethupathi ने अपने बेटे का नाम सूर्या, अपने स्कूल के दिनों के एक दोस्त के नाम पर रखा था जिसकी बहुत पहले ही मृत्यु हो गयी थी और उसी दोस्त के याद में Vijay Sethupathi ने अपने बेटे का नाम, सूर्या रखा था |
 
उनका बेटा साल 2015 में आई Vijay Sethupathi की फिल्म Naanum Rowdy Dhaan में, Vijay Sethupathi के बचपन के किरदार में नजर आ चुका है |
 
Vijay Sethupathi आज के समय में अपनी फैमिली के साथ एक बहुत ही हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रहें हैं |
 
तो दोस्तों ये तो बात हुई Makkal Selvan Vijay Sethupathi की जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण अज्ञात तथ्यों के बारे में |
 
आप लोगों को Vijay Sethupathi की फिल्मे कैसी लगती हैं हमें कमेंट में जरूर बताईये और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो, हमारी मेहनत आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा से लोगो में शेयर जरूर कीजिये |
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *