About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News

About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News 

आज हम बात करने जा रहें हैं, हिंदी फिल्म जगत में शहंशाह और बिग बी के नाम से प्रसिद्ध, सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे दमदार और बड़ा अभिनेता माना जाता है| About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News 
About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News
Amitabh Bachchan Picture

About Amitabh Bachchan in Hindi 

Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन को उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए, चार बार नेशनल फिल्म अवार्ड दिया जा चुका है| इसके अलावा इन्हें भारत सरकार ने इन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया है| दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया है इस महानायक को..
Advertisement
 
वर्तमान में महानायक Amitabh Bachchan की सफलता की ऊंचाईयों को तो हर कोई देख रहा है लेकिन इस सफलता के परदे के पीछे किया गया संघर्ष बहुत कम लोगों की जानकारी में होगा|
बिग बी यानि सदी के महानायक Amitabh Bachchan ने सिनेमा जगत में आने के पहले, कड़े संघर्ष किये और एक बार जब फिल्म लाइन में उन्होंने अपने  कदम बढ़ाये और शुरुवात में उनकी ज्यादातर फिल्मे फ्लॉप हो जाने के कारण उनका सफ़र और मुश्किल भरा हो गया|
कई सारे लोगों ने तो उन्हें,  वापस घर लौटने की बात कही, परन्तु इस इंसान ने हार को स्वीकार ही नहीं किया और अपने संघर्षों के रास्ते पर चलते हुए सदी का महानायक बनकर अपना परचम लहरा दिया|
 
तो चलिए आपका बिना अधिक समय लिए, हम अमिताभ बच्चन के इस प्रेरणादायक सफ़र को शुरू से जानते हैं –
 

Amitabh Bachchan Biography 

Amitabh Bachchan Date of Birth आज यानि 11 अक्टूबर 2020 को सदी की महानायक ने अपने जीवन के 79 साल पूरे कर लिए, आज ही के दिन अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan जी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में पैदा हुए थे|
उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो की अपने समय के एक उस वक़्त के ही एक प्रसिद्ध कवि थे और उनकी माँ का नाम श्रीमती तेज़ी बच्चन था जो सामाजिक सेवा में ज्यादा विश्वास रखती थीं और समाज सेवा किया भी करती थी| 
 
 Amitabh Bachchan के माता पिता ने शुरु में इनका नाम, इन्कलाब रख दिया था क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के समय में इन्कलाब जिंदाबाद का नारा खूब प्रचलित हो रहा था लेकिन आगे चलकर हरिवंश राय बच्चन के करीबी दोस्त सुमित्रा नंदन पन्त के कहने पर, उन्होंने अपने पुत्र का नाम अमिताभ रख दिया जिसका मतलब होता है ” कभी धुंधला न पड़ने वाला प्रकाश  “
 

Amitabh Bachchan Education:- 

About Amitabh Bachchan in Hindi अमिताभ बच्चन के बचपन की शिक्षा इलाहाबाद सिटी के सेंट मैरी स्कूल में हुई, और उसके बाद की शिक्षा के लिए, उन्होंने नैनीताल के एक बहुत ही फेमस कॉलेज Sherwood College में दाखिला ले लिया, जहाँ पर वो पढ़ाई के साथ साथ नृत्य नाटकों में भी सम्मिलित हुआ करते थे|
नैनीताल से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद वे दिल्ली स्टेट के करोड़ीमल कॉलेज आ गए, जहाँ से उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की| 
 
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद दिल्ली में ही उन्होंने नौकरी की बहुत तलाश की लेकिन उन्हें कहीं भी सफलता हाथ नहीं लगी और तभी अपने एक दोस्त के कहने पर उन्होंने आल इंडिया रेडियो में Voice Narration की जॉब के लिए, अप्लाई किया जहाँ उनकी आवाज को मोटी और खराब कहकर उनको इनकार कर दिया गया|
 
दिल्ली में चारों तरफ से हताश होने कारण, वे अपने दोस्तों के साथ कोलकाता चले गए जहाँ उन्होंने अपने जीवन के करीब पांच साल बिताये और कुछ निजी संस्थानों में कम वेतन पर काम किया|
 
अभी तक Amitabh ने भले ही अपनी जिंदगी की नाव को चलाने के लिए तरह तरह की निजी कम्पनियों में नौकरी किये जा रहे थे लेकिन कहीं न कहीं उनके दिमाग में यह बात पुख्ता रूप से बैठ गई थी की भगवान ने उन्हें एक्टिंग के लिए ही बनाया है|
 

सपने के लिए संघर्ष 

और इसीलिए साल 1968 में वो फिर से एक बार, अपने आपको सिनेमा में आजमाने के लिए मुंबई पहुँच गए| आप सभी को पता होगा जहाँ एक बार अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की आवाज को मोटा और भद्दा कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था| 
 
वहीँ फिल्मो में उनका पदार्पण ही Voice Narrator के तौर पर हुआ जहाँ उन्होंने फिल्म Bhuvan Shome के लिए, आवाज दे दी और बाद में इनकी मित्रता, इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र राजीव गांधी से हो जाने के कारण, उन्हें सिनेमा जगत में आने के लिए अधिक कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा|
 
और 1969 में ए. अब्बास की फिल्म ” सात हिन्दुस्तानी ” में काम करने का चांस मिल गया लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई और बहुत बुरी तरह पिट गई लेकिन उसके बाद भी , अमिताभ बच्चन हिम्मत नहीं हारे और कोशिशों को लगातार रखते हुए 1970 में Bombay Talkie और 1971 में Parwana फिल्म में काम किया परन्तु ये दोनों मूवी भी सफल नहीं हो सकीं|
 
उसी दौरान साल 1971 में, उन्हें फिल्मो के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ “आनंद ” मूवी में काम करने का अवसर मिला और तब जाकर अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan ने अपने दमदार अभिनय को साबित किया और उन्हें इस मूवी के लिए ” फिल्म फेयर अवार्ड ” फॉर बेस्ट Supporting Actor दिया गया|
 
अब, धीरे धीरे Amitabh Bachchan जी लोगों को पसंद आने लगे थे परन्तु उनकी रियल कामयाबी 13 फिल्मो के बाद 1973 में , प्रकाश मेहरा की फिल्म ” जंजीर ” से शुरू हुई जिसमे उन्होंने अपना पहला नकारात्मक रोल अदा किया था|
 
उस फिल्म में एक अनाथ की कहानी थी जोकि अपने माता – पिता का खून होते हुए देखता है और बड़ा होकर पुलिस अफसर बनता है | ये मूवी उस वक़्त की सबसे हिट फिल्मो में से बन गई |
 
 इस फिल्म से अमिताभ रातों रात सुपरस्टार बन गए और उन्हें लोग Angry Young Man के नाम से जानने लगे| बस यहाँ से अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan के फ़िल्मी सफ़र में  सफलता उनके कदम चूमने लगी और उन्होंने फिर एक के बाद एक अदालत और अमर अकबर एन्थोनी जैसी सुपर हिट फिल्मो से , दर्शकों का मनोरंजन किया| 
 
लेकिन उसी वक़्त एकाएक साल 1982 के जुलाई माह की 26 तारीख को ” कूली ” फिल्म के दौरान, उन्हें एक एक्शन सीन में बहुत जोरों की चोट लग गई| 
 
दोस्तों , हुआ कुछ यूँ की एक मूवी की शूटिंग में, दूसरे पात्र को Amitabh Bachchan  को घूँसा मारना था और फिर अमिताभ को वहां रखी एक मेज से टकराकर नीचे गिर जाना था परन्तु जैसे ही वो मेज़ की तरफ कूदे, मेज़ का कोना उनके पेट में जा घुसा जिसके कारण उनके शरीर से काफी खून बह गया और हालत इतनी सीरियस हो गई की लोगों को लगने लगा की वे अब जिन्दा नहीं रह पाएंगे|
 
लेकिन डाक्टरों की अथक कोशिशें और उनके फैन्स की दुवाएं काम आयीं और उनका इलाज कामयाब रहा, उसके बाद साल 1983 में उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी|
 

राजनीति में प्रवेश / Entry in Politics

कूली फिल्म में लगी चोट लगने के बाद उन्हें लगने लगा की वो अब फिल्मो में काम नहीं कर पाएंगे इसीलिए उन्होंने अपने पैर पॉलिटिक्स में बढ़ा दिए लेकिन राजनीति में वो ज्यादा वक़्त  तक न टिक पाए और फिर उन्होंने साल 1988 में ‘शहंशाह’ मूवी से वापसी की| 
 
लेकिन उसके बाद की कई सारी मूवीज में, उन्हें निराशा हाथ लगी और उनका फ़िल्मी कैरियर ख़त्म सा होने लगा लेकिन साल 2000 में आई ” मोहब्बतें ” फिल्म, उनके डूबते कैरियर को बचाने में, काफी मददगार साबित हुई और इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया| About Amitabh Bachchan in Hindi
 

कौन बनेगा करोड़पति  के होस्ट 

बाद में आगे चलकर, इन्होने टेलीवीजन की दुनिया में भी झंडे गाड़ दिए और उनके द्वारा होस्ट किया गया KBC यानि ” कौन बनेगा करोड़पति ” शो टी आर पी Television Rating Point के सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले|
 
दोस्तों , अमिताभ बच्चन को सबसे बड़ा गर्व है – हरिवंश राय बच्चन का पुत्र होना | उनका कहना है की पिताजी ने मेरे हर फैसले में, मेरा साथ दिया था|
 

Conclusion

कुल मिलाजुला कर Amitabh Bachchan जी, हम सभी के आदर्श मैन हैं जो कई वर्षों से लोगों के दिलों में राज करते आयें हैं और करते रहेंगे|
आपको अगर हमारा ये आर्टिकल About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News   अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके|
ये About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, प्रेरणा मिल सके और अपनी राय, कमेंट सेक्शन में जरूर दें, और अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|
अगर आपके पास Hindi भाषा  में कोई Article है, किसी महान पुरुष की Success StoryMotivational ThoughtsLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें|
हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.comअगर आपका Content हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी तस्वीर और शुभनाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!
About Amitabh Bachchan Biography New Movie Latest News, Amitabh Bachchan latest news, Amitabh Bachchan new movie, about Amitabh Bachchan in Hindi, Amitabh Bachchan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *