Smriti irani top motivational quotes in hindi

Spread the love

Smriti irani top motivational quotes in hindi

1- अपने पिताजी के नाम का सहारा लेकर, मैंने इस देश में, इस समाज में, अपना स्थान नहीं बनाया है| अपनी मेहनत, अपने पुरुषार्थ से, बनाया है|

Advertisement

2- कम आयु में सफलता के शीर्ष पर पहुँचना, कोई अभिशाप नहीं है|
3- व्यक्ति की अहमियत या उसके सपनों की ताकत को आप, 1 कागज़ से नहीं नाप सकते|
4- एक सामान्य भारतवासी खुद में इतना स्वाभिमानी है, दृढ़ है इतना कि, वह खैरात में कुछ नहीं लेता|
5- जाति के आधार पर मैंने कभी भी न्याय या अन्याय करने का दुस्साहस नहीं किया|
6- मैंने समाज की सेवा की है, अपने कर्तव्य का पालन किया, कोई एहसान नहीं किया है मैंने|
7- मैंने लोगों की मुश्किलों का हल करने से पहले ये न पूछा कि, धर्म क्या है तुम्हारा, क्या जाति है तुम्हारी, मत किसको दिया तुमने|
8- मेरे कर्तव्य, पालन किया मैंने जिसका, उसके लिए मैं माफ़ी, कभी नहीं माँगूंगी|
9- तुम अगर गर्मी बर्दाश्त न कर सकते तो, उस जगह पर नहीं रहो| गालियाँ मुझे रोज मिलती हैं, और मैं किसी के कन्धें पर नहीं रोती| विक्टिम कार्ड मैं नहीं खेलती हूँ| मुझे गालियाँ दी जाती हैं, धमकी दी जाती है मुझे, न सिर्फ ट्विटर पर बल्कि ऑफलाइन भी|
10- विधान का एक तय क्षेत्राधिकार होता है| ये दिल और मानसिकता को बदल नहीं सकता|
11- राष्ट्र का भविष्य वही है, जो आप बनायेंगे| विधानसभा और संसद में, अपने स्थानीय प्रतिनिधियों को ज्यादा जवाबदेह बनायें| सार्वजनिक धन के इस्तेमाल में ज्यादा पारदर्शिता के लिए बोलें|
12- कभी ये न भूलें कि, आप कहाँ से आयें हैं और आप जहाँ जा रहे हैं, वहाँ से अपनी नजरें कभी न हटायें|
13- कोई अगर चाहता है कि, भारत सच में विश्व के महानतम देशों में से एक के रूप में उभरे तो, धर्म, जाति, क्षेत्र, या पन्थ के आधार पर, विभाजन को प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए|
14- आप अगर एक लड़की को पढ़ाते हैं, तब आप न सिर्फ एक औरत को बल्कि एक ऐसे परिवार को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जो बाद में देश के निर्माण में सहायता करेगा|
15- हथकरघा 1 विरासत अपनी है, एक शिल्प जिसमें देश के तक़रीबन चालीस लाख बुनकर शुमार हैं| उन्हें ये निश्चित करना पड़ेगा कि, आप अपने उत्पाद को विश्वभर में और घरेलू बाजारों में कैसे रखना चाहते हैं| सरकार में हम अपनी क्षमता के अनुसार, उनके दृष्टिकोण का समर्थन करेंगे|


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup