Thought of The Day Motivational Story in Hindi

Spread the love

Thought of The Day in Hindi | Motivational Story

thought of the day in hindi quotes
Positive Thought of the Day in Hindi

एक बार क्या हुआ कि, जब मै केवल 18 साल का था, फालतू के लडाई झगड़े बहुत होते थे, पापाजी एक दिन बहुत नाराज हुए,तो अगले दिन मैने TATA कम्पनी की Eureka Forbs में नोकरी कर ली|

क्या नोकरी थी, वाह….सुबह सुबह टाई शाई लगाकर बाबूजी बनकर ऑफिस जाना होता था। वो बात अलग है कि फिर सारे दिन घर घर घण्टी बजाकर वाटर प्यूरीफायर बेचना होता था।
Advertisement
ये भी मेरी जिंदगी में अच्छा ही हुआ। वो बचपन मे सीखा अनुभव, आज काम भी आ रहा है।
घर घर घण्टी बजाने से पहले, सुबह 7 बजे, दिल्ली के प्रीत विहार के मैकडोनाल्ड के सामने फील्ड मीटिंग होती थी, मुझे टाई बांधनी नही आती थी, ओर बिना टाई लगाए फील्ड मीटिंग में आना एक बहुत बहुत बड़ा जघन्य अपराध माना जाता था। 
तो मै रोज जल्दी पहुंचकर एक सीनियर जो कश्मीर पण्डित थे, संजय भट्ट सर से अपनी टाई बंधवाता था, ये भी मेरी तरह समय से पहले ही आ जाते थे।ये हमारी कॉम्पिटिटर टीम के सदस्य थे।लेकिन मेरी इनसे अच्छी पटती थी।
मेरे तीन चार दिन लगातार टाई बंधवाने के कारण एक दिन  इन्होंने परेशान होकर मुझे ही टाई बांधना सिखा दिया 
बोले टाई को पकड़, गले मे डाल ऐसे घुमा, इधर से घुमा, ऐसे बीच मे से निकाल ऊपर को टाइट कर, ये ले बन्ध गयी टाई, मै अपने गले मे टाई को अपने हाथों से बंधा देखकर इतना हैरान ओर इतना खुश हुआ जैसे कोई जंग जीत ली हो।  

Tought of the Day in Hindi– जरुरत ही जननी है जन्म की

Motivational story in hindi  हाँ-सच मे ये मेरे लिए जंग जीतने जैसा ही था, सुबह सुबह टाई की नोट बांधने
को लेकर एक दिन पहले रात को ही मुझे टेंशन हो जाया करती थी।
क्योंकि जब मीटिंग में किसी ओर की टाई नही बंधी होती थी, बॉस से उसे बहुत डांट पड़ती थी, उसे बहुत बेइज्जत किया जाता था।ओर मुझे बचपन से किसी की डांट ओर ऐंठ वैसे भी बर्दाश्त नही थी। Motivational Story in Hindi
सच कहूं तो मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि ये टाई बांधने का जंग जीतने वाला काम केवल 30 सेकेंड में खत्म होने वाला मामूली सा काम था।

thought of the day motivational story in hindi

Suvichar – उस दिन मुझे एक सीख मिली कि जिसे हम बहुत ही हायतौबा वाला, एक जंग जीतने वाला कठिन काम समझते है, वो जब तक कठिन और हायतौबा वाला है, जब तक हम उसका, स्वयं सामना, स्वयं उसका हल नही निकालते, कोई काम ऐसा नही है जिसे हम नही कर सकते।

 Motivational story in Hindi | Sundar Pichai 

Sundar pichai thought of the day in hindi quotes image
Thought of The Day in Hindi: Sundar Pichai Quotes
सुंदर पिचाई जो गूगल के CEO है, इनकी सैलरी लगभग 231 मिलियन डॉलर है, मतलब अरबो रुपये,

Motivational Story of Sudar Pichai in hindi

प्रेरक कहानी – सन 2005 की बात है,अमेरिका में इन्हें ओर इनकी पत्नी को अमेरिका के एक प्रतिष्ठित परिवार ने डिनर के लिए बुलाया था, ठीक 8 बजे इन्हें अपनी पत्नी अंजली के साथ डिनर पर पहुंचना था,
सुंदर पिचाई ने घर फोन करके अपनी पत्नी को कहा कि वो घर से सीधा डिनर पर पहुंच जाए, ओर वो स्वयं ऑफिस से ठीक 8 बजे पहुंच जाएंगे।
इनकी पत्नी तो समयानुसार ठीक 8 बजे लंच पर पहुंच गई, किन्तु सुंदर पिचाई रास्ता भूल गए।वो इधर उधर घूमते घूमते रात दस बजे अमेरिकन दोस्त के यहां पहुंचे, अमेरिका में समय की बहुत कीमत है,
इनकी पत्नी यहां से अकेले डिनर करके घर जा चुकी थी, ओर जिनके यहां सुंदर पिचाई पहुंचे थे, उन्होंने भी कह दिया कि डिनर खत्म हो गया है, ओर अब तो इनके सोने का समय है, आप घर जाइये।
सुंदर पिचाई घर आये, ओर घर आते ही इनकी पत्नी अंजली ने भारतीय स्टाइल में इनकी खूब मज्ज्मत की, इनके खाना मांगने पर इनके मुह पर खाली प्लेटें फेंक कर मारी, ओर इन्हें रात को घर से निकाल दिया।
सुंदर पिचाई उदास वापस ऑफिस पहुंचे और रात वहीं बिताई- Motivational Story in Hindi for success

गूगल मानचित्र ( Google Map ) की हुई शुरुवात 

अगले दिन अपने सुपर माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर को बुलाया और कहा कि मुझे एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना कर दो, जिसमे अमेरिका का सारा नक्शा बना हो, कोई रास्ता भूल जाये तो वो ऐप के सहारे कोई भी व्यक्ति रास्ता न भटके।
दोस्तो 2006 में अमेरिका में ये सॉफ्टवेयर शुरू हो गया और 2008 में भारत तक आते आते, सारी दुनिया आज गूगल map का यूज कर रही है।
कहते है जरुरत ही जननी है जन्म की-Thought of The Day in Hindi
जिसने स्वयं अपनी आवश्यकता के लिए, टाई बांधना सीख लिया हो, चाहे किसी ने रास्ता भटक कर, पत्नी से पिटाई खा कर गूगल मैप ही क्यों न बना लिया हो।

सुविचार, आज का प्रेरक विचार/ Thought of day in hindi

“करना और सीखना तो स्वयं ही पड़ता है”..दुनिया को जीतने का आत्मविश्वास भी तभी आता है”..!
Thought of day in hindi:  आज कोई काम ऐसा नही है जिसे मै करने की हिम्मत न जुटा सकूं, ओर जब हम हिम्मत करते है तो 99%मुश्किल से मुश्किल काम चुटकियों में हो जाते है।
पोस्ट Thought of The Day Motivational Story in Hindi को जल्दी से लाइक कीजिये, शेयर कीजिये और सब्सक्राइब कीजिये, अपनी मेल आई डी से | 
और हाँ अगर आप भी हमारे इस Motivational Storries, Quotes, Positive पोर्टल पर अपनी सहभागिता कराना चाहते हैं तो, इन विषयों से सम्बंधित, कंटेंट हमारे साथ शेयर कर सकते हैं – babapvm11@gmail.com
आपका कंटेंट, हमारी टीम के चयन के बाद, इस वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जायेगा आपकी आई डी और नाम के साथ|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup