Sundar Pichai Google C.E.O Biograpgy Salary per Day in Rupees

Spread the love

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचई अपनी कड़ी मेहनत के दम पर स्वनिर्मित अरबपति हैं| ब्लूमबर्ग के अनुसार, गूगल प्रधौगिकी कम्पनी के सुन्दर पिचई, संयुक राज्य अमेरिका के 10 सबसे अधिक सैलरी पाने वाले चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स में शुमार हैं|

Advertisement

मात्र अड़तालीस वर्ष की उम्र में उन्होंने कई ऐसी उपलब्धियाँ हासिल कर ली इसका अधिकतर लोग सपना देख सकते हैं |

सुन्दर पिचई सालाना अरबों कमाते हैं| उनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर यानि 4421 करोड़ INR को भी पार कर चुकी है|

साल 2015 सुन्दर पिचई ने, 100 मिलियन डॉलर की इनकम अपने नाम कर लिया था और तब से इनकी संपत्ति में लगातार इजाफा होता आ रहा है | साल 2016 में , इन्होने 199 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली | सुन्दर पिचई के पास, google कम्पनी के कई शेयर भी हैं | सुन्दर पिचई की संपत्ति का एक बड़ा भाग, google कम्पनी के शेयर के तौर है |

साल 2019 के आंकड़े के अनुसार, सुन्दर की सालाना इनकम 2145 करोड़ भारतीय रुपये हुई, इस हिसाब से google सीईओ सुन्दर पिचई 5.87 करोड़ रुपये से अधिक, दिन का कमाते हैं | सिर्फ इसी साल इन्होने लगभग 86 मिलियन डॉलर अपने नाम कर लिए |

साल 2020 में google के सीईओ सुन्दर पिचई की वार्षिक सैलरी में 2 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup