Bernard Arnault : Motivational Success Story in Hindi

Bernard Arnault: Motivational Success Story in Hindi

अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस और एल वी एम एच प्रमुख बर्नार्ड आरनौल्ट के बीच, विश्व के सबसे धनी इंसान के खिताब की होड़ ने एक नया मोड़ ले लिया है| इस हफ्ते में तीसरी दफा, बर्नार्ड ने बेजोस को, नंबर 1 के स्थान से हटा कर, खुद इस स्थान पर काबिज हो गए हैं| बर्नार्ड ने यह कारनामा, बेजोस की कुल अनुमानित संपत्ति, 187.0 बिलियन डॉलर को पछाड़कर हासिल किया है| 

Advertisement

फोर्ब्स रियल टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, बर्नार्ड आरनौल्ट अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नम्बर पर पहुँच चुके हैं| बर्नार्ड आरनौल्ट और जेफ़ बेजोस की संपत्ति में अब फासला 4 बिलियन डॉलर का हो चुका है| बर्नार्ड आरनौल्ट की कुल संपत्ति इस समय 192.2 बिलियन डॉलर हो चुकी है|

स्पेस एक्स के एलोन मस्क 156.4 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं| माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 126.8 बिलियन डॉलर के साथ, दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 120.6 अरब डॉलर के साथ पांचवे स्थान पर हैं |

बर्नार्ड अर्नौल्ट की सफलता की प्रेरणा देने वाली कहानी

एक और बेहतरीन दिन, सबके ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद रहे हाँ दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बर्नार्ड अर्नौल्ट के बारे में तो पूरा आर्टिकल पढ़िएगा|

 

Bernard Arnault Biography : Motivational Success Story in Hindi

बर्नार्ड अर्नौल्ट जिनका पूरा नाम बनार्ड जीन एटिएन्ने अर्नौल्ट  Bernard Jean Etienne Arnault है, जन्म 5 मार्च साल 1949 को रौबैक्स, फ्रांस में हुआ और वहीँ से उन्होंने अपनी शुरुवाती पढ़ाई पूरी की|

शुरुवाती पढ़ाई पूरी करने के बाद बनार्ड अर्नौल्ट ने lycée maxence van der meersch यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की ecole polytechnique palaiseau से  साल 1971 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की|

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल उन्होंने अपने पिता Jean Leon Arnault की कम्पनी को एक इंजिनियर के तौर पर ज्वाइन कर लिया और लगभग 5 साल 1971-1976 तक वहाँ एक इंजिनियर के रूप में काम करने के बाद, उन्होंने अपने पिता को कनविंस किया किया की वो अब कम्पनी को रियल स्टेट की तरफ मोड़ दें|

और वहाँ से उन्होंने एक नई कम्पनी बनाई जिसका नाम Ferinel दिया और 1977 में उस कम्पनी के सीईओ भी बन गए| साल 1979 में उन्होंने अपने पिता को उस कम्पनी का प्रेसिडेंट बना दिया और आगे Antoine Bernheim के साथ Financiere Agache नाम की कम्पनी को ज्वाइन किया जिसके वो सीईओ भी बन गए जोकि एक लक्ज़री गुड्स कम्पनी है|

लक्ज़री सेक्टर में कदम रखने के बाद बर्नार्ड अर्नौल्ट ने साल 1988 में LVMH  जोकि एक नई लक्ज़री कम्पनी थी उसके 24 % शेयर खरीद लिए और देखते ही देखते उन्होंने साल 1989 में LVMH के 43.5% शेयर के साथ ही 35% वोटिंग अधिकार भी अपने नाम कर लिए|

जिसके चलते 13 जनवरी 1989 को उन्होंने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन चुनाव को जीत लिया और वो कम्पनी के चेयरमैन इलेक्ट किये गए और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस कम्पनी को नई उंचाईयों तक ले गए|

उनके चेयरमैन रहते LVMH नई उंचाईयों पर पहुँची और उनके ग्यारह साल के कार्यकाल में ही कम्पनी की मार्केट वैल्यू 15 गुना बढ़ गई और प्रॉफिट लगभग लगभग 500% से भी ज्यादा हो गया और इन्ही सब के बीच उन्होंने और बहुत सी कंपनियों में निवेश किया जिसमे ZEBANK, BOO.COM और NETFLIX भी शामिल हैं|

अगर बात करें उनके पर्सनल लाइफ की –

तो अर्नौल्ट बर्नार्ड दो बार शादी कर चुके हैं| उनकी पहली शादी Anne Dewavrin से हुई जो 1973 से 1990 तक चली और उनकी दूसरी शादी HELENE MERCIER से हुई जो अब तक चल रही है|
 
अर्नौल्ट बर्नार्ड के एक बेटी और चार बेटे हैं जो बर्नार्ड के किसी न किसी ब्रांड को आज कण्ट्रोल कर रहे हैं | हाल ही में कुछ रिकार्ड्स बताते हैं की अप्रैल 2018 में फैशन के क्षेत्र में अर्नौल्ट बर्नार्ड रिचेस्ट पर्सन बने और Zara के मालिक Amancio Ortega Gaona को पीछे छोड़ दिया|
 
और हाल ही में Bloomberg Billionaires Index 2020 की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 110 बिलियन डॉलर की networth के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गए|
 

ये आर्टिकल भी पढ़ें –

 

आपको अगर हमारा ये आर्टिकल Bernard Arnault : Motivational Success Story in Hindi  अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Bernard Arnault : Motivational Success Story in Hindi, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, प्रेरणा मिल सके और अपनी राय, कमेंट सेक्शन में जरूर दें, और अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

अगर आपके पास Hindi भाषा में कोई Article है, किसी महान पुरुष की Success StoryMotivational ThoughtsLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com
अगर आपका Content हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी तस्वीर और शुभनाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *