Success Story in Hindi DellCompany ka Founder kaun hai

Success Story in Hindi डैल कम्पनी का फाउंडर कौन है ?

Computer Company डैल के संस्थापक की सफलता की कहानी  

माइकल डैल 

 Dell Company belongs to which Country डैल कंपनी का किस देश से सम्बन्ध है?

आज हम बात करने वाले हैं dell company origin की, Computer Technology के क्षेत्र में अपना खास स्थान बना लेने वाली अमरीकी कंपनी Dell  टेक्नोलॉजीज के संस्थापक माइकल डैल की|
 
जिन्होंने बचपन से ही अपने माइंड का इस्तेमाल कुछ यूँ किया की मात्र दस साल की उम्र तक पहुँचते ही उन्होंने निवेश करना आरम्भ कर दिया और बारह साल की उम्र तक उन्होंने 2000 डॉलर फायदा भी उठा लिया|
Advertisement
 
और आश्चर्य करने वाली बात तो तब घटित हुई जब 14 साल की उम्र तक उनकी कमाई, उनके स्कूल के शिक्षकों से भी अधिक हो गई|
 
तो चलिए मित्रों Dell कम्पनी के संस्थापक Michael Dell की इस रुचिकर जिंदगी की सफल कहानी हम शुरू से जानते हैं-

Biography of Michael Dell: Founder of Dell Company

Michael Dell,  23 फ़रवरी के दिन सन 1965 में संयुक्त राज्य अमेरिका के हॉस्टन  शहर में पैदा हुए| उनके पिता जी का नाम एलेग्जेंडर डैल था जोकि एक डेंटिस्ट थे और उनकी माताजी लोरेन शेर्लोट Lorraine Charlotte नी लंग्फान Nee Langfan जोकि एक स्टॉक ब्रोकर का काम करतीं थीं|
 
माइकल Dell ने अपनी शुरू की पढ़ाई हॉस्टन के Herod Elementry School से पूरी की और बचपन से ही वो अपनी माँ से इन्वेस्टमेंट और बिजनेस के गुण सीखते रहे जिसके प्रभाव से मात्र दस साल का होने तक वो अपने जेब के खर्चे को ही, निवेश के तौर पर प्रयोग करना शुरू कर दिया|
 
उन्हें निवेश करने का भूत इस तरह से सवार था की और पैसे की जरुरत के लिए उन्होंने डाक टिकट भी बेचना शुरू कर दिया| बारह साल की उम्र तक माइकल Dell  ने 2000डॉलर की बचत कर ली थी, और ये बात साल 1977-78 की है और उस समय इतनी रकम एक बच्चे के लिए बहुत थी|
 
धीरे धीरे उनके पैसे और बढ़ते चले गए और अब वो शेयर्स और मेटल्स में इन्वेस्ट करने लगे जिसकी वजह से उन्हें पूरे साल में 18000 डॉलर का फायदा हुआ| जोकि उनके हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स के टीचर की सलाना इनकम से कहीं ज्यादा था|
 
इतनी छोटी उम्र से ही वो एक अच्छे निवेशक नजर आ रहे थे और आगे चलकर कंप्यूटर का चलन भी बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा था और माइकल Dell जब 15 साल के हुए तभी उनके माता पिता ने उन्हें कंप्यूटर लाकर दे दिया|
 
अब माइकल Dell  का कंप्यूटर के प्रति जबरदस्त लगाव हो गया और वो अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर के साथ ही बिताने लगे| कुछ समय बाद माइकल Dell  के दिमाग में यह चलने लगा की आखिर ये काम कैसे करता है ?
 
माइकल Dell ने अपने कंप्यूटर के हर पार्ट्स खोल दिए और देखने लगे की आखिर ये बना कैसे है ? कंप्यूटर के अन्दर की जानकारी को और अच्छे से समझ पाने के लिए, दूसरी कम्पनी का एक और कंप्यूटर खरीदकर घर ले आये ले आये और अब इस नए कंप्यूटर को भी पूरा खोल दिया और जल्द ही माइकल Dell अपनी इस खोज में कामयाब भी हुए और उन्हें समझ आ गया की कंप्यूटर किन किन चीजों से मिलकर बनता है|
 
आगे चलकर उन्होंने बायोलॉजी की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास में दाखिला ले लिया| अब आप सोच रहे होंगे की बायोलॉजी की पढ़ाई में उन्होंने दाखिला क्यूँ ले लिया ? तो यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें  की उनके माँ -बाप चाहते थे की माइकल डैल एक अच्छे और लोकप्रिय चिकित्सक बने लेकिन डॉक्टर की पढ़ाई में उनका मन बिलकुल भी मन नहीं लगता था|
 
उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान, कंप्यूटर के अलग अलग पार्ट्स को इकठ्ठा करके, लोगों की जरुरत के हिसाब से कंप्यूटर असेम्बल कर बेचना भी शुरू कर दिया अब लोगों को बड़ी कंपनियों के महंगे कंप्यूटर खरीदने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो रही थी क्योंकि उन्हें उनकी जरुरत के हिसाब से, कंप्यूटर असेम्बल करके, माइकल डैल उपलब्ध करा रहे थे और उनके द्वारा असेम्बल किया हुआ कंप्यूटर किसी भी एक कम्पनी के द्वारा बेचे जा रहे कंप्यूटर से काफी सस्ता था|
 

Computer Technology Company Dell की स्थापना 

Success Story in Hindi DellCompany ka Founder kaun hai

 

Michael Dell का यह व्यापार भी अधिक रफ़्तार से चलने लगा और फिर उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को मध्य में छोड़कर, सन 1984 के जनवरी महीने में PC’s Limited नाम की एक कंप्यूटर कम्पनी बना डाली और फिर 3 ही महीने के अन्दर मई में उन्होंने अपनी इस कम्पनी का नाम परिवर्तित कर  Dell Computer Corporation कर दिया| 
 
उनकी कम्पनी धीरे धीरे अब विकास और विस्तार कर रही थी क्योंकि माइकल Dell  के काम करने का अंदाज, लोगों को बहुत पसंद आ रहा था और उनकी सर्विस तो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन थी|
 
और सबसे महत्वपूर्ण बात माइकल Dell  जब 27 वर्ष के हुए तो सबसे युवा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बन गए जिनकी कंपनी Fortune 500 में अपनी जगह बना चुकी थी और यहाँ से Dell  कम्पनी लगातार आगे की तरफ बढ़ती रही है|
 
और आज उनकी कम्पनी Dell इंटरनेशनल, संसार की बड़ी Computer Technology Infrastructure कम्पनीज में से एक बन चुकी है और मौजूदा समय में माइकल Dell Forbes 2020 के मुताबिक, दुनिया के 33वें सबसे अमीर इंसान हैं|
 

Michael Dell Personal Life –

अगर माइकल डैल की पर्सनल जिंदगी की बात है तो 28 अक्टूबर साल 1989 को उन्होंने Susan Lieberman के साथ विवाह कर लिया और सुसान से उनके आज चार बच्चे भी हैं|
 
Success Story in Hindi DellCompany ka Founder kaun hai

Dell Company Founder: Michael Dell Quotes

 
Success Story in Hindi DellCompany ka Founder kaun hai
1- उन जैसों पर बिलकुल ध्यान नहीं दीजिये जो कहते हैं यह संभव नहीं होगा बल्कि जो आपके सपने में जी जान से लग जायें उनको साथ लेकर आईये|
 
2- परिवर्तन हेतू सदैव मौकें आपके सामने  हैं|
 
3- किसी भी जगह पर सबसे अधिक बुद्धिमान व्यक्ति बनने का प्रयास, नहीं करें और हाँ यदि आप ऐसा कर रहें हैं तो मैं आपको एक सलाह देता हूँ की आप हमसे भी समझदार इंसानों को बुलाईये…या फिर आप कोई अलग जगह चुन लीजिये|
 
4- सबसे बेहतरीन अवसरों के पाने की आशा में कहीं आप अच्छे मौकों को भी, कहीं खो न दें|
 
5- सफलता पाने के आपको बुद्धिमान या सदैव आगे के बारे में सोचने वाला व्यक्ति होने की आवश्यकता या किसी कॉलेज से पीएचडी होने की आवश्यकता नहीं है| आपके पास काम करने का एक विलक्षण तरीका और आपके अपने सपने होने चाहिए|
 
6- सफल लोगों की सूची में शामिल होने के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार की चीजों को करना पड़ता है| मुझे सिर्फ उन चीजों को करना अच्छा नहीं लगता जिन्हें मैं पसंद करता हूँ| कई बार मैं उन कामों को भी करता हूँ जिसकी वजह से मेरी कंपनी सफल होती है| मैं मात्र अपने मनपसंद कामों को करने में ही अधिक समय व्यर्थ नहीं करता|
 
7- सिर्फ प्रयोगशाला में ही नए आविष्कार नहीं होते|
 
8- सीखने की प्रक्रिया में आपके ऊपर असफलता का डर काम नहीं करता|
 
9- उत्सुकता, सफलता पाने में एक उत्प्रेरक का काम करती  है|
 
10- आपको ये बात अच्छे से समझ लेनी पड़ेगी की आप असफल अवश्य होंगे, बाधाएं, आपके सामने जरूर आएँगी लेकिन आपको अपनी और दूसरों की गलतियों से सीखते रहना होगा और ऐसे में सफलता को आपके कदम चूमने से कोई नहीं रोक सकता|
 
11- लाख टके की और महत्वपूर्ण बात तो ये है की आप एक ही वस्तु बनाते रहो इस उम्मीद पर की ये वस्तु हमेशा बिकती रहेगी, ऐसा असंभव है|

निष्कर्ष / Conclusion

अंत में यही कहना है की माइकल Dell  को शुरू से बिजनेस और इन्वेस्टमेंट का शौक था और अपने पैशन को ध्यान में रखते और उसको फॉलो करते हुए वो आगे बढे और जबरदस्त सफल हुए| 
 
अपने माता पिता की इच्छा से उन्होंने यहाँ तक, बायोलॉजी की पढ़ाई के लिए दाखिला तो ले लिया लेकिन सही वक़्त पर, उन्होंने कॉलेज ड्राप आउट का फैसला भी ले लिया और तब तक कहीं न कहीं Dell कंपनी की नींव पड़ चुकी थी, कॉलेज में रहते हुए उन्होंने 19 कंप्यूटर बेच दिया था और इस तरीके उन्होंने 80000 $ की कमाई भी कर डाली थी|
 
और अपने इस फैसले से एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया की अगर आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं तो आप जरूर सफल होंगे|
 
आपके बहुमूल्य वक़्त के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आशा है की आपका हर एक पल शानदार गुजरेगा|
 
और आर्टिकल पढ़ें –
 
 

पैनासोनिक कम्पनी कैसे खड़ी हुई ? World’s Best Motivational Real Story in Hindi

 

 

 
 

2 thoughts on “Success Story in Hindi DellCompany ka Founder kaun hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *