PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना वर्ष 2024 में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत हाल ही में तक़रीबन 27000 लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
लोगों को Directorate General of Training द्वारा ट्रेनिंग मुहैया कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भारत में लोगों को फ्री बिजली दी जाती है। सबसे बड़ी बात इस योजना की मदद से कमाई का मौका मिलता है।
भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी वर्ष 2024 को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा कर दी थी। इस योजना के जरिये सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ घरों को प्रत्येक माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करना है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरों में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस योजना के जरिये सरकार लोगों को आमदनी करने का मौका प्रदान करती है।
आप इन सोलर पैनल्स को सरकार द्वारा ट्रेन्ड व्यक्तियों द्वारा लगवा सकते हैं। यदि आप भी अधिक बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं, तो इस योजना से फायदा ले सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना का क्या उद्देश्य है ?
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या फायदे हैं?
कितनी प्राप्त होती है Subsidy प्रधानमंत्री सूर्य घर Muft Bijli Yojana में ?
PM सूर्य घर योजना के लिए पात्रता
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
Subsidy कैसे मिलेगी पीएम सूर्य घर Muft Bijli Yojana में ?
कैसे चेक करें Subsidy Status – प्रधानमंत्री Surya Ghar Muft Bijli Yojana में ?
क्या सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवाने के लिए लोन ले सकते हैं?
सरकार दे रही है ट्रेनिंग
इस training का उद्देश्य अधिक से अधिक घरों तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली पहुँचाना है। आपके मकानों के ऊपर इन्हीं ट्रेन्ड व्यक्तियों के द्वारा सोलर पैनल लगाए जाएंगे। वहीं सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से कमाई करने का मौका
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लोगों को पैसे कमाने का मौका भी मिल रहा है। आप सोलर पैनल सिस्टम की मदद से बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को सेल करके आमदनी कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप 20 KW का सोलर सिस्टम इंस्टाल करवाते हैं, तो 100 यूनिट तक बिजली प्रतिदिन पैदा हो सकती है। जिसे आप प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं। और ऐसे आपकी आसानी से कमाई भी होने लग जाएगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए पात्रता?
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो निम्न लिखित पात्रता को पूरा करना जरूरी है
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना जरुरी है।
पी एम सूर्य घर योजना के अंतर्गत गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी।
आवेदक का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
प्रत्येक जाति के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 15 February, 2024 को देश में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और दूसरे देशों पर निर्भरता को अल्प करने के उद्देश्य से विश्व की सबसे बड़ी घरेलू रूफ टॉप सौर योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु कर दिया।
इस योजना में सोलर पैनल इनस्टॉल करवाने सरकार सब्सिडी दे रही है|
भारत सरकार का इस योजना के जरिये वर्ष 2027 तक 10000000 घरो पर सोलर सिस्टम इनस्टॉल करने का लक्ष्य रखा है। इससे 1 करोड़ फैमिली को फायदा पहुँचाने के टारगेट के साथ ही सरकार को पूरी आशा है कि इस स्कीम से हर साल लगभग रुपये 75,000 करोड़ की बचत होने वाली है। साथ ही साथ इस योजना से वातावरण को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana का लक्ष्य क्या है ?
प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना का उद्देश्य
Green Energy को प्रोत्साहन देना है ताकि पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके|
सोलर पैनल इंस्टाल करवाने से बिजली फ्री मिलेगी, बड़े बिल से निजात मिलेगी
भारत ऊर्जा की फील्ड में आत्मनिर्भर बन सकेगा और अन्य देशों पर निर्भरता कम जाएगी
सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग और उनकी इंस्टॉलिंग से रोजगार के नए मौके भी देखने को मिलेंगे|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से होने वाले क्या लाभ हैं??
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से होने वाले क्या लाभ हैं?
सोलर सिस्टम लगवाने पर सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है, जो डायरेक्ट आपके बैंक खाते में भेजी जा रही है|
बिजली का बिल शून्य या फिर अत्यंत कम हो जाएगा, बार-बार बिजली जाने का तनाव भी ख़त्म हो जायेगा|
और यदि एक बार सोलर सिस्टम अपने मकान पर इनस्टॉल करवा लिया तो तक़रीबन 20-25 साल तक आपको लगभग फ्री बिजली मिलने वाली है|
इस रिन्यूअल ग्रीन एनर्जी के कारण से आप पृथ्वी पर होने वाले प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दे पायेंगे|
यदि सोलर सिस्टम से आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा होती है तो अतिरिक्त बिजली आप बिजली कंपनियों को सेल करके पैसा भी कमा सकते हैं|
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार कितनी Subsidy दे रही है ?
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सरकार द्वारा सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर प्रदान की जाने वाली Subsidy
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए कौन-कौन से कागजात चाहिए?
पहचान पत्र
आवास प्रमाण पत्र
छत के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र
बिजली का बिल
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में subsidy कैसे मिलेगी?
ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
अब My Application पर क्लिक करें, आपकी डीटेल ओपन हो जायेगी
Susidy के लिए आवेदन करने से पूर्व अपने बैंक की डीटेल अच्छे से जाँच कर लें
सब कुछ ठीक होने पर आपको Redeem Subsidy बटन पर क्लिक करना होगा
Varification के बाद Subsidy का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा
प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम की Subsidy Status की जांच कैसे करें?
अपनी सब्सिडी स्टेटस की जांच करने के लिए फिर से लॉगिन करना होगा
My Application टैब में Redeem Subsidy में यदि Pending शो कर रहा है तो
उसी Box में आपको Click Here पर क्लिक करना होगा, आपके सामने स्क्रीन पर पूरी डीटेल खुल कर आ जायेगी|
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
Q – क्या है पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना?
जवाब- यह योजना एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य देशवासियों को फ्री बिजली मुहैया कराना है। पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना उन लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक होने वाकई है जो अधिक बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं। इससे केवल आपका बिजली का बिल कम या 0 नहीं होगा, बल्कि आप वातावरण को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
Q – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्या-क्या फायदे हैं?
A – इस योजना से कई लाभ हैं, जिनमें सरकार द्वारा मिलने वाली भारी सब्सिडी, घरों के लिए फ्री बिजली, कार्बन उत्सर्जन में गिरावट और सरकार के लिए बिजली खर्च में कमी होना शुमार हैं।
Q – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सोलर पैनल लगवाने पर कितने रुपयों की बचत होगी?
A – यदि आप 3 KW की क्षमता का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो प्रत्येक माह करीब 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इससे पूरे साल में लगभग 15 हजार रुपये की बचत हो सकेगी। यदि आपका बिजली का बिल 1500 से 2000 रुपये तक आता है तो यह योजना आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद होने वाली है। इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है कि यदि आप 300 यूनिट से अधिक बिजली उत्पन्न करते हैं तो उसे बिजली वितरण कम्पनी को बेच भी सकते हैं।
Q – योजना के लिए सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है?
A – केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की तरफ से कुल 60 फीसदी तक सब्सिडी मिल रही है। हालांकि, अधिकतम सब्सिडी 3 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम पर ही मिलेगी।
और यदि आप 1 किलोवाट का सिस्टम इंस्टाल करवाते हैं तो 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर केंद्र सरकार की 60 हजार रुपये और राज्य सरकार की 30 हजार रुपये(कुल 90 हज़ार रुपये ) और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम इंस्टालेशन पर केंद्र सरकार की 78 हजार रुपये और राज्य सरकार की 30 हज़ार रुपये (कुल 108000 रुपये) की सब्सिडी मिलेगी।
Q – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
A – इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी आवश्यक है। आप भारत के नागरिक होने चाहिए और आपके पास स्वयं का मकान होना चाहिए। मकान की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवश्यक स्थान होना चाहिए। आपके नाम बिजली का कनेक्शन जरुरी है और आपने पूर्व में कोई और सब्सिडी सोलर सिस्टम के लिए ना लिया हो।
Q – योजना के अंतर्गत कैसे मिलती है सब्सिडी ?
जवाब- प्लांट लगने के बाद आपके यहाँ नेट मीटर लगाया जायेगा। नेट मीटरिंग होने और DISCOM की ओर से सर्वे होने के बाद, ऑफिसियल वेबसाइट पर कमिशनिंग सर्टिफिकेट जारी होगा।
कमिशनिंग रिपोर्ट मिलने के पश्चात ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसिल चेक जमा करना होता है। और इसके पश्चात आपको 1 माह के भीतर अपने बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जायेगी।
Q – योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
A – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने जरुरी है। इनमें पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र, बिजली बिल और छत के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र।
Q – योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवाने के लिए छत कैसी होनी चाहिये?
A – योजना के अंतर्गत ऐसी किसी भी तरह की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाया जा सकता है, जिसमें सोलर सिस्टम का भार सहन करने की क्षमता हो।
Q – क्या किराए के घर में रहने वाली कोई फॅमिली इस योजना में आवेदन कर सकता है?
जवाब- हाँ जी किसी मकान में रहने वाला किरायेदार भी इस स्कीम में आवेदन कर सकता है परन्तु कुछ शर्तों का पालन आवश्यक होगा। बिजली का कनेक्शन किराएदार के नाम पर होना जरुरी होगा। बिजली बिल का भुगतान नियमित तौर पर होना चाहिए और घर के मालिक से घर की छत के प्रयोग करने की लिखित अनुमति होना जरुरी है।
Q – यदि सोलर सिस्टम इंस्टाल करवाने के बाद घर चेंज करते हैं, तो फिर क्या होगा?
A – घर बदलने की स्थिति में सोलर पैनल को सरलता से हटाया जा सकेगा और दूसरे स्थान पर फिर से लगाया जा सकता है। सोलर सिस्टम की शिफ्टिंग बेहद ही आसान है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में कितना पैसा लगता है?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आने वाला खर्च आपकी बिजली की आवश्यकता और सोलर पैनल की कैपेसिटी पर निर्भर करता है। योजना के अंतर्गत, मिलने वाली सब्सिडी 3 KW तक की क्षमता पर सीमित है। केंद्र सरकार से 1 किलोवाट सिस्टम के लिए सब्सिडी 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा के सोलर सिस्टम पर 78,000 रुपये की subsidy तय की गई है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि 30k है|
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
भारत की वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 1 फरवरी साल 2024 को पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा कर दिया था। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार का लक्ष्य है 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री में बिजली प्रदान करना है। इस योजना में मकानों सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं।
भारत में 300 यूनिट फ्री बिजली क्या है?
पूर्ण बजट 2024-25 में वित्त मंत्री ने दोहराया कि इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी। अप्रैल 2025 तक, पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 95 लाख से अधिक परिवारों ने पंजीकरण कराया है।
निष्कर्ष: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना लाखों घरों को सौर ऊर्जा से सशक्त बनाकर भारत के ऊर्जा परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से नया आकार देने के लिए तैयार है।
इस योजना के माध्यम से प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह लक्ष्य है कि हरित भविष्य को बढ़ावा मिले और भारत देश ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। यह योजना भारत के निवाशियों के लिये काफ़ी लाभदायक साबित होने वाली है। इस योजना के माध्यम से हर घर बिजली पहुँचने में मदद मिलेगी।
मार्च 2025 तक, इंस्टॉलेशन 10 लाख से अधिक होने की उम्मीद है, अक्टूबर 2025 तक दोगुना होकर 20 लाख, मार्च 2026 तक 40 लाख तक पहुंचने और अंततः मार्च 2027 तक महत्वाकांक्षी एक करोड़ लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद है।
ये क्रांतिकारी पहल से गवर्नमेंट को बिजली खर्च में हर साल रुपए75,000 करोड़ की बचत होने का अनुमान है| ये योजना स्वच्छ ग्रीन ऊर्जा में भारत के नेतृत्व को मजबूत करती हुई प्रतीत हो रही है। भारी भरकम सब्सिडी यह पहल न केवल घरों को फ्री में बिजली देगी, बल्कि सरकार के लिए महत्वपूर्ण बचत, कम कार्बन उत्सर्जन और रोजगार सृजन में भी मदद देगी।
ये योजना भारत के गांव को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनने में मददगार बन रही है, जो निरंतर विकास के की दृष्टि से सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शा रही है। यह महत्वाकांक्षी योजना भारत को हरित, अधिक ऊर्जा-कुशल भविष्य की ओर अग्रसर करती है, तथा अक्षय ऊर्जा में इसके नेतृत्व को दृढ़ता प्रदान करती है।