Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story

Spread the love

Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story

दोस्तों अगर हम करें भारत की आजादी से पहले के समय की बात तो उस दौर में न तो कोई राष्ट्रपति न ही कोई प्रधानमंत्री था| 
 
                                           
Advertisement
बल्लभ भाई पटेल
 
Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story उस समय सिर्फ राजाओं और महाराजाओं का वजूद था जोकि अपने राज्य में अपने खुद के कानून बनाते और उसी पर शासन करके अपना राज्य चलाते और यही मुख्य कारण था की स्वतंत्रता के बाद पूरे 565 राजा अपनी सियासत को एक अलग देश घोषित करने का प्रयास कर रहे थे|
 
लेकिन भारत देश को उसके 565 टुकड़े होने से बचाने और अखंड भारत रखने के लिए, यदि किसी व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वो, एक प्रतिभावान नेता और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्द सरदार बल्लभ भाई पटेल को|
 
और आज के इस समय में हम आपको सरदार बल्लभ भाई पटेल की पूरी  जीवन यात्रा और उनके याद में बनाई गई पूरी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी Statue Of Unity के बारे में बात करेंगे, तो चलिए जानते हैं- 
 

Sardar Vallabhbhai Patel Biography

 
Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story इनकी कहानी की शुरुवात होती है 31 अक्टूबर सन 1875 से, जब गुजरात के नाडियाड में, बल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ|  झवेर भाई पटेल इनके पिताजी का नाम था  और लाडबा देवी इनकी माताजी थीं और बताया जाता है की बल्लभ भाई पटेल शुरू से ही पढ़ाई में बेहद अच्छे थे|
 
उन्होंने अपनी शुरुवात की पढ़ाई गाँव से ही की और फिर बोरसद नाम की जगह पर स्थित एक स्कूल से उन्होंने 22 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली|
 
हालाँकि बल्लभ भाई पटेल को इनके परिवार वाले, शुरू के समय में एक गैर जिम्मेदार लड़का समझने लगे थे और इन्ही तानो से परेशान होकर बल्लभ भाई पटेल ने खुद से एक वादा कर दिया की आगे चलकर वो भी एक जिम्मेदार व्यक्ति बनेंगें|
 
Iron Man the Story इसी विचार के साथ उन्होंने कुछ छोटी मोटी नौकरियाँ भी की और थोड़े से पैसे इकट्ठे हो जाने के बाद, इंग्लैंड से वकालत की शिक्षा लेने का निर्णय लिया और इस तरह से वकालत की डिग्री लेने के साथ, वो एक काबिल बैरिस्टर बनकर सबकी आँखों के सामने आये|
 
हालाँकि इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान बल्लभ भाई के सामने एक समय पैसों की इतनी तंगी आ गई थी की उनके पास किताब खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे|
 
अपने दोस्तों से किताब उधार लेकर, अपनी पढ़ाई पूरी की और उनके संघर्ष और मेहनत का ही नतीजा था की उन्होंने महज दो साल में ही परीक्षा पास कर ली और फिर वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बल्लभ भाई पटेल जी जब भारत आये, तब उनके माता पिता ने उनकी विवाह, झावेरबा नाम की लड़की से करवा दिया|
 
 Iron Man the Story और फिर बल्लभ भाई अपनी पत्नी के साथ गोधरा नाम की जगह पर जाकर बस गए और उन्होंने वहां पर कोर्ट में वकालत करनी शुरू कर दी| आगे चलकर उनके दो बच्चे भी हुए जिनमे लड़के का नाम दह्या भाई पटेल और लड़की का नाम मणिबेन रखा गया|
 
Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story

 

वकालत करके एक अच्छी स्थिति में पहुँच जाने के बाद से उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान दिया हालाँकि बल्लभ भाई पटेल समाज में फैली बुराईयों  को देखकर अत्यंत दुखी थे और इन्ही कुरीतियों के निराकरण के लिए , वो राजनीति में जाना चाहते थे|
 
और फिर इसी दौरान वो,  सन 1917 में अहमदाबाद के सैनिटेशन कमिश्नर के पद के लिए चुनाव में उतर गए और जीत भी हासिल की| 
 
हालाँकि समाज सुधार के मुद्दों पर उनके विचार और ब्रिटिश अफसरों के विचार मैच नहीं किया करते थे और यही वजह थी की बल्लभ भाई पटेल की रूचि राजनीति में कम होने लगी|Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story
 
लेकिन 1917 में ही महात्मा गांधी से, एक मुलाकात के दौरान, बल्लभ भाई पटेल उनसे अत्यंत प्रभावित हुए और फिर सरदार भी भारत की आजादी के संघर्ष में शामिल हो गए|
 
और फिर बाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल के शानदार व्यक्तित्व के कारण इनको इंडियन नेशनल कांग्रेस में गुजरात सभा का सेक्रेट्री बनाया गया और यहाँ से फिर, पूरी ताकत के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल आजादी के जंग में कूद पड़े|
 
उस समय अंग्रेजों के द्वारा किये जा रहे जुल्मो से भारत के नागरिक बहुत ही परेशान थे और ऐसा ही एक मंजर उस समय गुजरात मे भी देखने को मिला जहाँ पर सूखा पड़ने के कारण लोगों को भूखा मरना पड़ रहा था लेकिन इसके बावजूद अंग्रेज सरकार ने टैक् वसूलने में कोई भी कमी नहीं बरती|
 
और अब, किसानो का यह दुःख दर्द सरदार बल्लभ भाई पटेल से देखा नहीं गया और वो अन्नदाता किसानो के समर्थन में, उनके साथ खड़े हो गए और कहा जाता है की एक समय शूट बूट में रहने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल, अब विदेशी कपड़ों का त्याग करके, अब देशी पोशाक अपना लिए थे|Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story
 
और फिर उन्ही की तरह ही हज़ारो देशभक्तों की कोशिश भी रंग लाई और 1947 में भारत स्वतंत्र हो गया और फिर आजादी के बाद भारत के बहुत सारे लोग चाहते थे की बल्लभ भाई पटेल ही पहले प्रधानमंत्री बने लेकिन बल्लभ भाई पटेल ने खुद को इस पद से दूर रखना उचित समझा और जवाहर लाल नेहरु को प्रधानमंत्री बनने का मौका प्रदान किया|
 
हालाँकि वो पहले उप प्रधानमंत्री  और बाद में देश के गृहमंत्री बन गए और इस पद पर रहते हुए उनकी पहली प्राथमिकता थी की वो 565 रियासतों को एक साथ लाने में सफल हों और वो भी, किसी विवाद के बिना|
 
लेकिन ये काम आसान बिलकुल भी नहीं था लेकिन अखंडता का पाठ, सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी राजाओं को समझाया और एक साथ लेकर आये और इस तरह से उन्होंने, भारत को टूटने से से बचा लिया और उनके मजबूत हौंसलों के कारण बल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष  Iron Man of India  भी कहा जाने लगा|
 
साथ ही हर काम में सबसे आगे रहने के कारण, उन्हें सरदार का नाम तो पहले ही दिया जा चुका था और हमेशा, लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते लड़ते सरदार बल्लभ भाई पटेल, जिंदगी की जंग हार गए और 15 दिसंबर  सन 1950 को बम्बई के बिरला हाउस में, दूसरी बार दिल का दौरा पड़ने के कारण, उनका निधन हो गया|
 
इस महान इंसान के कार्यों को याद करते हुए,  उनकी याद में भारत सरकार ने 2014 ये घोषणा कर दी की उनके जन्मदिवस को, भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा|
 
साथ ही Iron Man की  संसार की सबसे ऊंची मूर्ति के रूप में सरदार पटेल की स्टेचू ऑफ़ यूनिटी Statue Of Unity, भी गुजरात में बनाई गई जिसकी हाईट 182 मीटर है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका की पोपुलर स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी Statue Of Liberty से करीब करीब दो गुना अधिक ऊंची है|
 
Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story
Statue of Unity 

 

और अंत में हम यही कहना है की सरदार बल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान पूरा भारत देश कभी भी नहीं भूल सकता है|
 

 

———————————————————————————–

 

 

दोस्तों यह Sardar Vallabhbhai Patel Biography Iron Man the Story  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article के बारे में आपको मेल के जरिये जानकारी तुरंत पहुँच सके और अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस व्यक्ति  पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

 

 

अगर आपके पास hindi  Article है,  हिंदी में  Success StoryMotivational Thought इन hindiLife  tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना आर्टिकल अपनी photo के साथ हमें ई- मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

यदि आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी डिटेल्स के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर प्रकाशित करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

 

———————————————————————————–

 

 

 
Iron Man the Story Sardar Vallabhbhai Patel Biography in Hindi

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup