What is Time for Solar Eclipse SuryaGrahan 2020 Today
जय माता दी दोस्तों कैसे हैं आप लोग, यह बताने के लिए कमेंट में जय माता दी जरुर लिखिए माता रानी सबका कल्याण करेंगी, दोस्तों आज हम हम बात करेंगे साल का आखिरी सूर्यग्रहण जो 14 दिसंबर दिन सोमवार को लगने जा रहा है उसके बारे में की ये ग्रहण कब दिखाई देगा, कहाँ कहाँ लगेगा और सूतक सूर्यग्रहण में कब से लगेगा |
![]() |
Surya Grahan Picture |
Surya Grahan 2020 सूर्यग्रहण
क्या इस solar eclipse in india सूर्यग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा या नहीं?
दोस्तों कल सूर्यग्रहण लग रहा है, इसका असर कई देशों पर देखने को मिलेगा तो यह सूर्यग्रहण थोड़ा लम्बा होने वाला है और लोग क्या क्या विशेष काम करें ग्रहण के दौरान जिससे की किसी को किसी प्रकार कष्ट या संकट किसी के ऊपर न आये|
Solar Eclipse When कब है सूर्यग्रहण ?
दोस्तों 14 दिसंबर 2020 को साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है|
![]() |
Solar Eclipse When |
लोगों को इस सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को नहीं देखना चाहिए किसी को ग्रहण नहीं देखना चाहिए और ग्रहण काल के दौरान खाना नहीं खाना चाहिए और अग्नि नहीं जलाना चाहिए|
ग्रहण काल के दौरान श्री मद्भागवत महापुराण का , श्री मद्भागवत गीता और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, सूर्य भगवान के मंत्रो का जाप करें | महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें और ज्यादा से ज्यादा भगवान की ही बात करें|
उनके भजन कीर्तन करें लेकिन मूर्ति नहीं छूना चाहिए | पूजा पाठ नहीं करना चाहिए जहाँ तक हो सके आप मन ही मन मंत्रो का जाप करें ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ सूर्याय नमः
यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका समय जिन देशों में देखने को मिलेगा उसका समय साउथ अफ्रीका दक्षिणी अमेरिका अटलांटिक महाद्वीप और प्रशांत महासागर के बीच के कुछ हिस्सों पर दिखाई देगा|
Surya Grahan kitne Baje Lagega
तो इसका जो सही समय होगा वो 14 दिसम्बर दिन सोमवार की शाम सात बजकर तीन मिनट 7:03 P.M. से शुरू होगा और रात्रि 12 बजकर 23 मिनट दिन मंगलवार 12:23 A.M. पर समाप्त होगा |
इस सूर्यग्रहण की कुल लम्बाई 5 घंटे 20 मिनट की होगी | ये भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि इसके समय पर भारत में रात होगी |
लेकिन फिर भी जिस देश में ये देखा जा सकता है उनके सूतक काल, ग्रहण के ठीक बारह घंटे पहले शुरू हो जायेगा |
time for solar eclipse,what solar eclipse,is solar eclipse today,solar eclipse in india,solar eclipse effects,solar eclipse images,solar eclipse next,solar eclipse picture,solar eclipse when,surya grahan today,surya grahan 2020,solar eclipse tomorrow