Captcha Code Meaning in Hindi | Full Form

Captcha Code Meaning in Hindi | Full Form of Captcha

आज Captcha Meaning in hindi के बारे में हम बात करने वाले हैं,   …Captcha code kya hota hai ?

आपको हम बतायेंगे  Full form of Captcha & Benefits of Captcha & Types of Captcha

आज आप जानेंगे  Captcha Code क्यों दिया जाता है आपको भरने के लिए ? Why Captcha is Used?

दोस्तों आज के समय में इन्टरनेट हर कोई प्रयोग कर रहा है, दिन पर दिन इन्टरनेट की डिमांड बढ़ती जा रही है| इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाने लगा है| बहुत से हैकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार भी बनाने लगे हैं|

Captcha Code Meaning in Hindi & Why Captcha is Used ?

Types Of Captcha | Advantages of captcha

कैप्चा क्या होता है, वेबसाइटों पर इसका प्रयोग क्यों किया जाता है?

Advertisement

इन्टरनेट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Captcha का प्रयोग किया जाने लगा है| Captcha का प्रयोग इस बात की पुष्टि करता है की उपयोगकर्ता इंसान है या नहीं|

captcha code meaning in hindi full form

इन्टरनेट पर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट पर, जब भी आप कोई फॉर्म भरते हैं तो अंत में Captcha Code भरने को दिया जाता है |इसका प्रयोग सुरक्षा कारणों से होता है| 

दिन पर प्रति दिन Captcha बेहद ही मुश्किल होते जा रहें हैं| इसका कारण है की इंसान, computer को समझदार बनाता चला जा रहा है| Captcha का अविष्कार, इन्सान और मशीनी बोट के बीच अंतर पैदा करने के लिए हुआ था| 

Captcha meaning in hindi – बिना Captcha भरे आप फॉर्म के नेक्स्ट स्टेप में नहीं जा सकते हैं| आपको Captcha  बिलकुल सही सही भरना होता है |

Captcha Code ka Matlab Kya Hota Hai?

दोस्तों आपने देखा जब आप किसी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन (sign up ) करते हैं, कोई फॉर्म भरते हैं या कोई ई-मेल आईडी बनाते हैं तो (captcha code kya hota hai)  वहाँ पर आप सबमिट बटन के ठीक ऊपर, कुछ टेढ़े मेढ़े नंबर या अल्फाबेट्स दिखाई देते हैं|  इन नम्बरों या अल्फाबेट्स के ऊपर कुछ लाईने भी खिंची होती है|captcha code meaning in hindi full formइन्ही नंबरों को (enter captcha code) आपको वहीँ दिए गए बॉक्स में टाइप करना होता है| इन्ही अजीबोगरीब अक्षरों के ग्रुप को captcha code कहा जाता है |

captcha में आपको किसी सवाल का जवाब भी देना पड़ सकता है| ये Captcha कई प्रकार के होते हैं |जब आप Captcha को भर देते हो बॉक्स में, तभी आप वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हो या आप अपना अकाउंट, उस वेबसाइट पर बना सकते हो |

Captcha meaning in hindi कई बार कमेंट्स वगैरह पर भी आपको Captcha solve करना होता है| यहाँ पर captcha का मुख्य काम, ये निर्धारित करना है की उस वेबसाइट का प्रयोग करने वाला यूजर, इंसान है या मशीन रोबोट ताकि वेबसाइट पर रोबोट न पहुँच सके| 

कैप्चा का फुल फॉर्म / Full form of Captcha 

 आईये जानते हैं Full Form of Captcha 

  Captcha का फुल फॉर्म (Captcha full form) अगर देखे तो इसका फुल फॉर्म होता है – Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers and Humans Apart. 

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की जाँच Captcha Meaning In Hindi  तकनीक, turing test के जरिये इंसानों और मशीनों के बीच भेद पैदा करना| 

Captcha की खोज क्यों हुई ?

इस Captcha की खोज 2003 में हुई थी | Captcha कोड के न होने पर, मशीन रोबोट वेबसाइट पर आता है और फॉर्म को भरके फेक रजिस्ट्रेशन कर लेता है| इसके लिए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ही कम समय में, बहुत अधिक फ़ालतू डाटा वेबसाइटों के सर्वर तक पहुंचाता रहता है |

जिससे साईट की परफोर्मेंस और सर्वर पर बुरा प्रभाव पड़ता है | इन रोबोट्स से बचने के लिए, अब सभी को अपनी वेबसाइट पर captcha कोड का प्रयोग अवश्य करना चाहिए | इससे फ़ालतू के अनचाहे लिंक से भी छुट्टी मिल जाती है|

किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन में लाने के लिए, सर्च रैंकिंग बढ़ाने के लिए बैक लिंक बेहद अहम् भूमिका निभाता है| ऐसे में ये रोबोट अन्य साईट पर जाकर लगातार कुछ न कुछ अपने keywords लिंक्स डालते रहते थे|

इसका मतलब किसी भी वेबसाइट पर ऐसे अनचाहे कमेंट्स वगैरह वो रोबोट करता रहता था | इन सभी चीजों से बचने के लिए captcha की शुरुवात हुई | आज तक़रीबन सभी वेबसाइट, आपको इस्तेमाल करती मिल जाएँगी |

Captcha Meaning in hindi | Captcha Code का अर्थ 

जैसे की इसका फुल फॉर्म बताता है –  इसका काम होता है computer और इंसानों में फ़र्क करने के लिए ताकि इन्टरनेट सिस्टम को पता चल सके की उसको कोई computer (बोट) यूज़ कर रहा है, कोई मशीन एक्सेस कर रही है या कोई इंसान यूज़ कर रहा है |

इंसान का पता लगाने के लिए इसका प्रयोग होता है क्योंकि एक इंसान ही पढ़कर उसके टाइप कर सकता है| क्योंकि जो चीज लिखी होती है इसमें, वो टेक्स्ट फॉर्मेट में नहीं होते है वो एक इमेज होती है जिसमे मौजूद टेक्स्ट को इंसान पढ़कर ही, पास में दिए गए बॉक्स में हूबहू लिख सकता है| और इससे इन्टरनेट सिस्टम को ये पता चल जाता है की एक्सेस करने वाला इंसान ही है, बोट नहीं है, मशीन नहीं है|

जैसा की आपको पता है जो DOS अटैक होते हैं जहाँ पर मशीने अटैक करती हैं वेबसाइटों पर| इसमें अलग अलग कंप्यूटर एड्रेस से विजिटर बनाये जाते हैं और वेबसाइट के ऊपर छोड़ दिए जाते हैं| इससे वेबसाइट डाउन हो जाती है, सर्वर क्रेश हो जाता है|

तो इससे बचने के लिए Captcha वेरिफिकेशन आया और ये स्पष्ट हो गया की इंसान है या रोबोट| रोबोट पढ़कर captcha को टाइप नहीं कर सकता है| शायद भविष्य में हो पाए लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है जो इमेज को रीड करके आटोमेटिक रिप्लाई कर सके वो लिख सके|

Captcha meaning in hindi ये काफी अच्छी चीज है ह्यूमन को और रोबोट को अलग करने के लिए| Captcha को फिल करने में, brute force attack भी काम नहीं करता |

Why Captcha is Used?

इसकी जरुरत इसलिए पड़ी दोस्तों, पहले क्या होता था, ये Captcha नहीं था तब कुछ रोबोट्स, मैक्रोस थे| जब कोई ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर एक बार चला गया तो रोबोट उसके कई अकाउंट उस वेबसाइट पर बना देता था| और कई अकाउंट बनने के बाद, उस वेबसाइट पर स्पैमिंग होने लग जाती थी |

रोबोट के फॉर्म फिल कर लेने से, बहुत ही कम समय में हजारो लाखो फेक रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर होने लगते हैं| क्योंकि ये काम रोबोट करते हैं इसलिए इनको समय भी कम लगता है|

वेबसाइट पर कॉमेंट्स होने लगते हैं अपने आप, वेबसाइट सर्वर अत्यधिक डाटा सेव होने के कारण क्रैश होने लगते हैं वेबसाइट डाउन हो जाती है| सब कुछ बर्बाद हो जाता है| 

कई सारी वेबसाइट पर वायरस आ चुका था| ये बोट्स ही वो वायरस थे| ये जो बोट था ये एक ऐसा रोबोट था जो कुछ न कुछ ऐसी चीजें कर देता था अनचाही, जो चीज नहीं होनी चाहिए वहां पर वो चीज हो जाती थी |

किसी भी साईट पर कमेंट डाल देना, किसी भी साईट पर कई अकाउंट बना देना यानि कुछ भी उस समय हो जाता था| स्पैमिंग उस समय काफी बढ़ चुकी थी इन बोट्स की वजह से |

Captcha meaning in hindi इसलिए इन बोट्स को रोकने के लिए एक टेक्नोलॉजी तैयार की गई जिसका नाम है Captcha . जब भी कोई रोबोट आता है किसी वेबसाइट पर, जब फॉर्म फिल कर लेता तो उसके बाद उसको एक टेढ़े मेढ़े अक्षरों को समूह को बॉक्स में टाइप करना होता जोकि सिर्फ एक इंसान कर सकता है|

Captcha Technique Wins over Robot’ Attack

रोबोट उन अक्षरों को पढ़ नहीं पाता है| यहाँ तक की OCR (Optical Character Recognition) टेक्नोलॉजी भी Captcha को पढ़ने में सक्षम नहीं हो पाती है|

OCR टेक्नोलॉजी किसी भी इमेज को कैप्चर करके उसमे दिए गए text, नंबर को बाहर निकालकर, आपको text रूप में बदलकर दे देती है जिसे आप नोटपैड पर पेस्ट कर सकते हैं |

सवाल अब ये है की OCR टेक्नोलॉजी Captcha को क्यूँ नहीं पढ़ पाती है? उसमे तो text होते हैं , नम्बर्स होते हैं लेकिन वो टेढ़े मेढ़े होते है कभी कभी तो हम भी उसे पढ़ नहीं पाते हैं|

तब हम वहां रिफ्रेश या रीलोड का बटन क्लिक करते हैं तो नया Captcha मिल जाता है|

ऐसे में आपने कई बार देखा होगा की हमारे से भी गलत Captcha टाइप हो जाता है तो अगर हम इंसान होकर भी गलत Captcha टाइप करते हैं तो ओसीआर टेक्नोलॉजी वहां पर कैसे काम करेगी ?

एक आम इंसान को किसी विशेष captcha को solve करने में तक़रीबन 10 सेकंड लगते हैं |

Captcha Code Meaning in Hindi, तो स्पैमिंग को कम करने के लिए होता है Captcha का प्रयोग| अगर Captcha नहीं होगा तो रोबोट सीधा आकर फॉर्म फिल कर देगा, कहीं भी कमेंट कर देगा| इन सारी चीजों से स्पैमिंग काफी बढ़ जाती है| अब captcha एक मसीहा बन चुका है, वेबसाइटों के लिए|

Captcha कोड से होने वाले फायदे 

वैसे तो captcha के इस्तेमाल से वेबसाइटों को अनेक फायदे हैं लेकिन उसमे से कुछ मुख्य हैं –

वेबसाइट को स्पैमिंग से बचाकर रखना

मशीन बोट्स को वेबसाइट तक पहुँचने से रोकना

अनचाहे कमेंट्स से छुटकारा

वेबसाइट पर फेक रजिस्ट्रेशन से बचाव

इनके बाद भी captcha के प्रयोग से कई फायदे हैं | आपको अपनी वेबसाइट पर अवश्य इसका प्रयोग करना चाहिए ताकि कभी भी आपकी वेबसाइट को स्पैम की वजह से किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े |

Types of Captcha

Text Captcha –

captcha के इस तरह के कोड में, आपके सामने कुछ संख्या और अल्फाबेट्स के समूह का एक कोड दिया जाता है जिसमे आपको अक्षरों को सही से पहचानकर, वहीँ दिए गए बॉक्स में टाइप करना होता है| यहाँ पर सीक्वेंस का भी पूरा ध्यान होता है |

कैपिटल के अक्षर को कैपिटल में और स्माल लेटर के अक्षरों को स्माल में ही भरना होता है | अक्षरों के फॉर्मेट में बदलाव से, आप वेबसाइट के captcha को solve नहीं कर पाएंगे और उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाना आपके लिए नामुमकिन होगा |

Image Captcha –

इस तरह के captcha कोड में आपके सामने कई सारी इमेजेज में से कुछ विशेष तरह की इमेज को पहचानकर चुनना होता है |image captcha meaning in hindiअगर आप सही इमेज की पहचान करने में समर्थ नहीं हो पायेंगे तो आप captcha को वेरीफाई करके आगे नहीं बढ़ पाएंगे |इस तरह के captcha कोड में आपको कुछ टाइप नहीं करना होता है, सिर्फ सही चुनाव करना होता है |

Audio Captcha –

इस captcha कोड में आपको एक ऑडियो सुनाया जाता है जिसे आपको ठीक से सुनकर, उसी कोड को बॉक्स में टाइप करना होता है | यदि आपको सुने गए ऑडियो को टाइप करने में जरा भी गलती होती तो आपका captcha कोड वेरीफाई नहीं हो सकेगा |

Math Solving Captcha-

इस वाले captcha कोड में आपको बीजगणित सरीखे कुछ छोटे मोटे समीकरण दिखाए जाते हैं (2 +2 =?) जिसका बिलकुल सही जवाब, आपको captcha बॉक्स में टाइप करना होता है | कुछ भी गलत होने पर, आप captcha को solve नहीं कर पाएंगे |

NLP Captcha –

इस प्रकार के captcha कोड का उपयोग विज्ञापन वेबसाइटों पर किया जाता है | इसमें आपके कुछ विज्ञापन दिखाए जाते हैं और उसी विज्ञापन से सम्बंधित सवाल आपके सामने होते हैं जिसका उत्तर आपको देना होता है |

Recaptcha code क्या होता है ?

Recaptcha की शुरुवात साल 2005 में हुई| साल 2009 से ये तकनीक, गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मुफ्त सेवा है| Captcha code के सभी तरीकों में से, ये तरीका captcha solve में सबसे आसान तरीका 

इस तरह के कोड में पहले, यूजर के सामने दो शब्दों का एक कोड आता था| जिसे ठीक से पहचानकर यूजर को, वहीँ बॉक्स में टाइप करना होता था| 

Recaptcha code meaning in hindi

इसके बाद recaptcha का नया रूप आया जो यूजर की दृष्टि से काफी आसान हो गया| इस recaptcha कोड में, हमारे सामने एक चेक बॉक्स डिस्प्ले होता है, जहाँ पर I am not robot लिखा होता है|

Recaptcha code meaning in hindi

वेबसाइट के इस्तेमाल करने वाले को सिर्फ चेक बॉक्स में क्लिक करना होता है और सिस्टम को पता चल जाता है की उपयोगकर्ता इन्सान है या मशीन | यूजर की दृष्टि से, captcha वेरिफिकेशन की ये सबसे आसान विधि है |

जिसे कोई भी वेबसाइट ओनर अपनी वेबसाइट पर, बिलकुल मुफ्त में इसका इस्तेमाल कर सकता है| Recaptcha से वेबसाइट को स्पैमर से बचाने में मदद मिलती है |

ये भी बिलकुल Captcha Code की तरह ही कार्य करता है और इसका भी काम इंसान और मशीन को पहचानना है | इसका उपयोग बड़ी ही आसानी से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कर सकते हैं |

Social Media साईन इन captcha 

Captcha code के इस सबसे पोपुलर प्रकार के तहत, यूजर के सामने, सोशल मिडिया प्रोफाइल ( फेसबुक, लिंक्दीन, गूगल ) से लॉग इन का आप्शन दिखाई देता| जहाँ से यूजर विकल्प चुनता है और उस सोशल साईट के माध्यम से, उसके बारे में पूरी डिटेल, फॉर्म को फिल करने में उपयोग हो जाती है|

यहाँ पर सोशल मीडिया साइट्स की SSO ( Singal Sign On) काम की दक्षता का इस्तेमाल करके, यूजर के बारे में सारा डाटा, फॉर्म भरने वाली साईट तक, ट्रान्सफर हो जाता है |

Conclusion 

अगर आपको ये जानकारी Captcha Code Meaning in Hindi | Full Form अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करियेगा | यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर पूछियेगा, जवाब आपको जल्दी से जल्दी मिलेगा | धन्यवाद

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *