Best Cryptocurrency Exchange in India-WajirX

Best Cryptocurrency Exchange in India-WajirX

best cryptocurrency exchange in india wajirx

आज हम आपको बताने वाले हैं Wajirx के बारे में जो भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है| 

best cryptocurrency exchange in india wajirxWajirX- Best Cryptocurrency Exchange in India  जैसा की आप जानते है की India का नंबर एक Coin भी Wajirx coin (WRX) है|

वजीरएक्स first cryptocurrency exchange पहला भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है| जिसकी मदद से, क्रिप्टो में विश्वास रखने वाला इंसान, इस डिजिटल क्रिप्टो क्रांति में शुमार हो सकता है| पूरी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर हिंदुस्तान भी, इस डिजिटल क्रांति की तरफ बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है|

Advertisement

आज WajirX popular Cryptocurrency Exchange in India की मदद से, पूरी दुनिया के लोग क्रिप्टो सिक्कों की खरीदी, बिक्री और एक्सचेंज भी कर पा रहें हैं| 

लोग हिंदुस्तान में भी, क्रिप्टो करेंसी पर अब ध्यान दे रहें हैं, क्रिप्टो ट्रेडिंग सम्बंधित जानकारी हासिल कर रहें है| और क्रिप्टो करेंसी की खरीद और बिक्री में दिलचस्पी ले रहें हैं| हाल ही में ‘Shib Inu’ नाम के सिक्कों coin के मूल्य में जबरदस्त उछाल देखा गया है जो बहुतों को रातों रात मालामाल कर गया |

भारत में पैसे बनाने की इस नई विधि में, आज अधिकतर लोग, जिस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर रहें हैं उसमे Wazirx का नाम सबसे पहले आ रहा है|

WajirX  एक एप्लीकेशन है जो, Web, Ios, Mac और एंड्राइड प्लेटफ़ॉर्म पर काम करती है|

best cryptocurrency exchange in india wajirxइस एप्लीकेशन की मदद से ही, आज हिन्दुस्तानी भी क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर पाने में सक्षम हो चुका है|और तो और ये एप्लीकेशन, बेहद ही आसान इंटरफ़ेस में मौजूद है यानि इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है| 

इंडियन क्रिप्टो बाज़ार में, वजीर एक्स का ट्रेडिंग वॉल्यूम सबसे अधिक है | 

Wajirx पर अभी अपना अकाउंट बनायें !

Wajirx is the Biggest Popular Indian Cryptocurrency Exchange Platform ( Android,Ios Platform, Window & MAC ) 

जहाँ पर कोई भी यूजर क्रिप्टो करेंसी खरीद खरीद सकता है, और बेच भी सकता है|

Crypto Currency Bit Coin के बारे में तो, आपको ज्ञान होगा ही, ठीक ऐसा ही Coin, wajirx का भी है| अब जिसे WRX के नाम से जाना जाता है | साल 2021 के अंत तक, ajirx लोगों के लिए मसीहा बन चुका है|

भारत का पहला क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है – Wajirx 

First Cryptocurrency Exchange in India

निश्चल शेट्टी, सिद्धार्थ मेनन और समीर महात्रे ने वजीर एक्स की स्थापना मार्च 2017 में किया था| भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज इकोसिस्टम में,  wazirx का नाम बतौर लीडर माना जाता है| निश्चल शेट्टी एक computer इंजिनियर हैं और wajirx के सीईओ भी हैं|

यही बजह है की भारतीयों के द्वारा क्रिप्टो ट्रेड में, ये पहली पसंद बन चुका है| अपने बेहतरीन फीचर और आसान इंटरफ़ेस के कारण वजीर एक्स की लोकप्रियता में इजाफा बढ़ता ही जा रहा है|

wazirx सिर्फ हिंदुस्तान तक ही सीमित नहीं है, पूरी दुनिया में कोई भी इन्टरनेट उपयोगकर्ता यहाँ से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर सकता है| विशेष बात wazirx के साथ ये है की ये क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म पियर टू पियर transaction की अनुमति देता है| कम्पनी का मुख्यालय नवी मुंबई में है |

wazirx की स्थापना से पहले, इसके तीनो संस्थापको ने साल 2010 में, Crowdfire नाम के एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट ऐप की शुरुवात की थी| इनका ये app (Crowdfire) भी काफी सफल रहा और तीनो का नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है| crowfire को तक़रीबन 15 मिलियन से अधिक लोग यूज़ कर रहे हैं |

वजीरएक्स  पर आप bitcoin के अलावा और भी कई क्रिप्टो करेंसी जैसे Shib, Win, Ripple, Ethereum और अन्य में भी ट्रेड करने का मौका प्राप्त कर पा रहे हैं| इस भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज के निर्माताओं का मानना है की भारत में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की दिक्कतों की वजह से, इन लोगों ने एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म wajirx को बनाने के बारे में सोचा था|

हिंदुस्तान का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज – wajirx 

और बहुत ही कम समय में उनकी ये इच्छा साकार हुई और ये भारत का सबसे बड़ा और पोपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया| आज wajirx को पूरी दुनिया के लोग यूज़ कर रही है|

नोट – अब सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ india के अनुसार, भारत में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना अब पूरी तरह से कानूनी है| भारतीय रिज़र्व बैंक का अधिकारिक संकेत है की RBI स्वयं की डिजिटल करेंसी CBDC लाने पर प्लान कर रहा है| 

अगर आप भी इस डिजिटल करेंसी यानि क्रिप्टो करेंसी में व्यापार करने का प्लान कर रहे हैं, या क्रिप्टो मार्केटप्लेस में निवेश की सोच रहें है| तो ये बिलकुल सही समय है इस मार्केटप्लेस में ट्रेडिंग करने का|

अभी wajirx पर उपलब्ध SHIB coin में जबरदस्त उछाल देखा गया और बहुतों को मालामाल भी कर दिया|

Wajirx पर अपना अकाउंट बनाने के लिए इस बटन पर क्लिक करें

आपको बता दें की क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना, एक जोखिम युक्त फैसला होता है| यहाँ पर आपको शानदार मुनाफा भी हो सकता है और कभी कभार नुक्सान भी देखना पड़ सकता है | इसलिए क्रिप्टो ट्रेडिंग बाज़ार में, अपने रिस्क पर इसमें coin को खरीदना और बेच देना चाहिए |

पूरी दुनिया में मशहूर Binance Crypto Exchange ने, साल 2019 में वजीर एक्स को अधिग्रहित कर लिया| coin DCX, Vauld और Coinbase जैसे अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज, wajirx की प्रतियोगी कंपनियों के नाम हैं |

वजीरएक्स का लक्ष्य | Vision of wajirX

वजीर एक्स का लक्ष्य, एक सुरक्षित क्रिप्टो इकोसिस्टम बनाना है जो देश को डिजिटल तौर पर सशक्त और अर्थ व्यवस्था का ज्ञानी बनाकर, डिजिटल india के दृष्टि कोण को साकार करने में, मददगार बन सके | अब तो टियर2 टियर 3 की महिलाओं का एक बड़ा हिस्सा, इस क्रिप्टो क्रांति में शामिल होता जा रहा है | कम्पनी का मुख्य लक्ष्य, भारतीय लोगों को क्रिप्टो की दुनिया से जागरूक करना है |

wajirx अपने मंच से, अपने यूजर्स को क्रिप्टो बाज़ार में उपलब्ध अत्यधिक डिमांड वाली क्रिप्टो करेंसीज में व्यापार और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने में केन्द्रित है | वर्ष 2019 में, wajirx क्रिप्टो एक्सचेंज को Binance Crypto Exchange द्वारा खरीद लिया गया| जानकारों के मुताबिक, ये डील 5-10 मिलियन डॉलर में हुई थी |

कम्पनी के फाउंडर मेम्बर निश्चल शेट्टी का अपने एक साक्षात्कार के दौरान, बयां है की ये एक बेहद ऐतिहासिक पल रहा जब किसी ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज ने, एक हिन्दुस्तानी क्रिप्टो स्टार्टअप का अधिग्रहण करने का मन बनाया | इससे भारतीय क्रिप्टो इंडस्ट्री को अधीक रिसोर्सेज बनाने में सहायता मिलेगी |

binance ने अब वजीरएक्स पर, Binance fiat Gateway की मदद से, यूजर्स को इंडियन रुपये में क्रिप्टो को खरीदने, बेचने और निवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया | वजीर एक्स पर अब INR को किसी भी क्रिप्टो करेंसी में तब्दील करना बेहद ही आसान हो गया |

Wajirx features

इस इंडियन क्रिप्टो एक्सचेंज पर, कोई भी यूजर अपनी नेशनल करेंसी के साथ, किसी भी क्रिप्टो coin को खरीद और बेच सकता है| यहाँ पर जो मुख्य बात है वो peer to peer transaction, कोई भी यूजर किसी अन्य यूजर से आदान प्रदान कर सकता है |

इसके साथ ही हाल ही में, wajirx ने हिन्दुस्तानी कलाकारों के लिए, उनके काम के व्यापार के लिए NFT मार्केटप्लेस भी लांच कर दिया है|

ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज binance की स्वामित्व वाली indian crypto exchange wajirx का प्रतिदिन ट्रेडिंग वॉल्यूम 550 मिलियन डॉलर को पार कर चुका है | भारतीय क्रिप्टो मार्केटप्लेस में, जितने भी एक्सचेंज मौजूद है उनमे सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम wajirx का ही है| 

wajirx अपने निवेशकों व्यापारियों से 0.15% –  0 .20%  ट्रेडिंग फीस, प्रत्येक transaction पर लेकर revenue उत्पन्न करता है| इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या में इजाफा, अत्यधिक रफ़्तार से हो रहा है | इसके मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है |

Join To WajirX is very easy | वजीरएक्स रजिस्ट्रेशन स्टेप्स 

वजीरएक्स पर अपना अकाउंट बनाना और क्रिप्टो में व्यापार करना बहुत ही सरल है |

Wajirx पर अभी अपना अकाउंट बनाने के लिए इस बटन पर टैप करें

1- वेबसाइट पर पहुँचने के बाद  Sign up फॉर्म में अपनी ई मेल आई डी और पासवर्ड भरकर Sign Up करें |

2- sign up करने के बाद, आपको अपनी मेल id वेरीफाई करना है| इसके लिए आपके द्वारा प्रयोग की गई ईमेल id पर, wajirx की तरफ से मेल आयेगी| उस मेल को खोलकर, verify पर क्लिक करके, wajirx पर अपनी मेल id वेरीफाई कर लें |

3- wajirx पर मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन – ईमेल वेरिफिकेशन के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा| अपना मोबाइल नंबर डालें | इसके बाद उसी डाले गए नंबर पर एक OTP आयेगा, उस otp के इस्तेमाल से आपका मोबाइल नंबर भी वेरीफाई हो जायेगा |

4 – KYC केवाईसी डिटेल वेरिफिकेशन – बड़ा ही आसान तरीके से आपकी KYC  भी वेरीफाई हो जाती हैं wajirx पर | आपको अपनी डिटेल्स,और आधार कार्ड को लिए हुए फोटो अपलोड करनी होती है इस प्लेटफ़ॉर्म पर| इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड की दोनों तरफ की फोटो अपलोड कर देना है और सबमिट कर देना है|

इसके बाद आपका फॉर्म रिव्यु में चला जायेगा| कंपनी की तरफ से कहना है की रिव्यु में चौबीस से अड़तालीस घंटे लगते हैं | पर ये जल्दी ही approve हो जाता है|

इतने आसान तरीके से, आपका वजीरएक्स पर अकाउंट बन जायेगा और आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर पाएंगे |

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *