3Motivational Story with Moral in Hindi Short Kahaniyan

3 Motivational Story with Moral in Hindi Short Kahaniyan  

कई बार जिंदगी में ऐसी मुश्किलें, ऐसी उलझने आकर खड़ी हो जाती हैं की हम हिम्मत ही हार जाते हैं, कोई रास्ता ही नहीं दिखाईं देता| 

समझ में ही नहीं आता की हमारी जिंदगी में ही इतनी परेशानियाँ, इतनी तकलीफे, इतनी उलझने क्यों हैं आखिर, क्यों हमें ही इतना दुःख मिलता है? 

हमने क्या बिगाड़ा है किसी का, क्यों हमारे साथ गलत होता है? जब भी आपकी ज़िन्दगी में ऐसा वक़्त आये न, तो ये तीन कहानियाँ आपको बहुत ताकत देगी,आपको हिम्मत देगी और आपको आपकी उलझनों से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएंगी|

Advertisement

सबसे पहली कहानी Motivational Story in Hindi – 1

एक व्यक्ति की जिन्दगी में बहुत सारी परेशानियाँ, उलझने आती रहती थीं और उसका एक दिन तो इतना ज्यादा ख़राब हुआ की, वो परेशान हो गया अपने दिनों से और रात के समय ईश्वर से फरियाद करने लगा| अब वो बहुत गुस्से में था और परमात्मा से कहने लगा आपने आज मेरा पूरा दिन ख़राब कर दिया, आपने क्यों मेरे साथ ऐसा किया? 

तो परमात्मा ने पूछा क्यों ऐसा क्या हुआ तुम्हारे साथ तब वो व्यक्ति बोला – मुझे सुबह को जल्दी उठना था लेकिन मेरा अलार्म नहीं बजा और मुझे उठने में देर हो गई| 

मुझे देर तो पहले से ही हो गई थी और ज्यों ही मैंने अपना स्कूटर स्टार्ट किया तो मेरा स्कूटर भी स्टार्ट नहीं हुआ| 

बड़ी मुश्किल से मुझे एक रिक्शा मिला और देर होने की वजह से मैं अपने ऑफिस, अपना टिफिन भी ले जाना भूल गया और जब ऑफिस पहुंचा तो वहां कैंटीन भी बंद थी|

बड़ी देर बाद मुझे कहीं से एक सैंडविच मिला और पूरा दिन मुझे उस एक सैंडविच पर गुजारना पड़ा लेकिन वो सैंडविच भी ख़राब था| 

मुझे कहीं से फ़ोन पर एक बहुत अच्छा ऑफर आया लेकिन उसी समय पर मेरा फ़ोन ख़राब हो गया, फ़ोन ही बंद हो गया मेरा फिर, उस व्यक्ति ने कहा यानि सोचा की घर जाकर सो जाऊंगा, आराम करूँगा लेकिन मैं जैसे ही घर पहुंचा तो लाइट भी नहीं थी| 

मुझे समझ नहीं आ रहा की ये सारी तकलीफें आप मुझे ही देते हैं तो परमात्मा ने कहा तू मेरी बात ध्यान से सुन – आज सारा दिन तुझ पर मुश्किलें और परेशानियाँ आनी थीं, आफतें आनी थीं इसीलिए मैंने देवदूत को भेजकर तेरा अलार्म बजने ही नहीं दिया और आज तेरा स्कूटर से, एक्सीडेंट होने वाला था इसीलिए तेरा स्कूटर ख़राब कर दिया और जिस Canteen के बारे में तू बता रहा है, उसका खाना पूरी तरह से खराब हो चुका था| 

Jai Shree Krishna

जो तेरे शरीर को भयानक नुकसान पहुँचा सकता था और जिस इंसान से तू फ़ोन पर बात कर रहा था वो इंसान एक नंबर का घोटालेबाज था और वो तुझे बहुत बड़ी मुश्किल में फंसा देता| 

इसीलिए तेरा फोन आधे में बंद करा दिया और आज तेरे घर में शोर्ट सर्किट से आग लगने वाली थी, इसीलिए मैंने तेरी बिजली ही स्टॉप करवा दी| 

प्रभु ने उस मनुष्य से कहा की मैंने तुझे कष्ट देने के लिए या परेशान करने के लिए ये सारी दिक्कतें नहीं दी मैंने तुझे बचाने के लिए ये सारी चीजें की है|

जब उस व्यक्ति को पता चला की ये सारी चीजें मेरी रक्षा के लिए हुईं हैं तो वो परमात्मा से माफ़ी मांगने लगा की आप मुझे माफ़ कर दो, मैं आपको समझ नहीं पाया| 

तो परमात्मा ने कहा, माफ़ी मांगने की जरूरत नहीं है लेकिन विश्वास रखो मैं हमेशा तेरे साथ हूँ, मैं हमेशा सबका भला करता हूँ मैं जो भी करूँगा तेरे अच्छे के लिए ही करूँगा|

कई बार हमारी जिंदगी में भी ऐसी मुश्किल घड़ियाँ आ जाती हैं ऐसे हालात आ जातें हैं जब हमें समझ नहीं आता की हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन भविष्य में जाकर हमें ये समझ आता है की अगर हमारे साथ ये बात नहीं हुई होती तो आज हम बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ जाते तो… 

Lession of this motivational story in hindi; शिक्षा 

ये कहानी हमें शिक्षा देती है की आपकी जिंदगी में कितनी भी मुश्किल क्यों न आये आप जीवन में, ये विश्वास रखना की इसमें भी आपके लिए भलाई छुपी हुई है, इसमें भी आपके हेतु कुछ अच्छा छिपा हुआ है पहले से|

मुश्किलें आयें तो घबराना मत, मन में ये विश्वास रखना की वो ईश्वर, वो परमात्मा मेरी रक्षा कर रहा है जितनी कठिन ये रातें होगी उतना ही मजबूत तुम्हारा आने वाला सवेरा भी होगा| 

जिंदगी में कभी निराश मत होना क्या पता कल वो दिन आये जिसका तुम्हे बेसब्री से इंतजार था|

जर्नी में कठिनाईयाँ आयें तो हिम्मत और बढ़ती है अगर कोई पथ के बीच में आये तो जुर्रत और फलती है| बिक्री के समय तो कम हो जाते हैं दाम अक्सर, और न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है| 

तो जब भी आपकी जिंदगी में मुश्किलें आयें तो मन में ये पक्का भरोसा रखना की परमात्मा आपके साथ खड़े हैं और हमेशा आपका भला करेंगे| 

दूसरी कहानी  Motivational Story in Hindi – 2

एक बार एक बादशाह ने अपने तीन दरबारियों को अपने दरबार में बुलाया तथा तीनो को आदेश दिया की एक एक झोला लेकर बगीचे में जायें और वहां जो अच्छे से अच्छे फल मिलें वो उस थैले में डालकर लेकर आयें|

वो तीनो अलग अलग बाग़ में चले गए| पहले मंत्री ने कोशिश की राजा के लिए अच्छे से अच्छे फल लेकर जाये जो मीठे भी हों और स्वास्थ्य वर्धक भी हों उसने बहुत मेहनत करके अच्छे और मीठे फल चुने|

दूसरे मंत्री ने सोचा की बादशाह कौन सा प्रत्येक फल को चेक करने वाले हैं तो दरबारी ने जल्दी जल्दी के क्षणों में कुछ अच्छे फल और कुछ सड़े गले फल उस थैले में डाल दिए|

तीसरे मंत्री ने सोचा की राजा की नजर तो सिर्फ भरे हुए थैले पर जाएगी, अन्दर क्या है वो चेक करके थोड़ी न देखेगा तो उसने अपना समय बचाने के लिए जल्दी जल्दी उसमे घास और पत्ते भर दिए|

दूसरे दिन राजा ने तीनो मंत्रियों को उनके थैले समेत दरबार में बुलाया लेकिन उनके थैले खोलकर भी नहीं देखे और आदेश दे दिया की तीनो को उनके थैले समेत दो महीने के लिए जेल में बंद कर दो और खाने के लिए जो इनके थैले में है उसी से ये अपना काम चलायेंगे|

उन तीनो मंत्रियों को उनके थैले समेत एक जेल में बंद कर दिया गया अब जेल में उनके पास खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं था सिवाय उन फलों के|

तो जो पहला मंत्री था उसके पास मीठे और स्वास्थ्य वर्धक फल थे और वो मजे से खाता रहा और जो दूसरा मंत्री था उसको कुछ फल अच्छे मिले और कुछ सड़े गले फल मिले लेकिन जो तीसरा मंत्री था उसके पास खाने के लिए सिर्फ घास फूस और पत्ते थे|

दो महीने की कैद के बाद जो पहला मंत्री था वो बिलकुल चुस्त दुरुस्त था वो बिलकुल स्वस्थ लग लग रहा था लेकिन जो दूसरा मंत्री था वो बहुत बीमार होकर जेल से बाहर आया और जो तीसरा मंत्री था वो उन दो महीनो की कैद में मर गया क्योंकि उसके पास खाने के लिए सिर्फ पत्ते और घासफूस ही थी|

Lession of this motivational story in hindi; शिक्षा 

अब ये कहानी भी हमारी जिंदगी से ही जुड़ी है| ये जो फल हैं न, ये हमारे ही किये हुए कर्म हैं| ये जो कैद है, ये जो जेल है, ये हमारा बुरा वक़्त है| 

हम अपनी जिंदगी में जो भी कर्म करते हैं, हमारे बुरे वक़्त में उन्ही कर्मो का फल मिलता है|

अगर हमने जिंदगी भर बुरे कर्म किये हैं, किसी का भला नहीं किया है सबको दुःख पहुँचाया है तो हमारे भी बुरे वक़्त में हमारा कोई साथ नहीं देता है बल्कि तो लोग खुश होते हैं की अच्छा हुआ इसके साथ ऐसा हुआ क्योंकि इसके कर्म ही ऐसे थे|

लेकिन जो इंसान सबका भला करता है सबके साथ अच्छा करता है जब उसके ऊपर मुसीबत आती है, मुश्किलें आती हैं तो वो कर्म किसी न किसी इंसान के रूप में उसे जरूर वापस मिलता है|

तो ये कहानी हमें शिक्षा देती है की आप हमेशा अच्छे कर्म करते रहो एक दिन आपको भी आपके द्वारा किये गए सभी अच्छे कर्मो का फल, अच्छा ही मिलेगा |

तीसरी कहानी Motivational Story in Hindi – 3

एक बार एक युवती दूध बेच रही थी और सभीलोगों को दूध नाप नाप कर दे रही थी तभी वहां पर उसी समय एक युवक दूध लेने के लिए आया तो उस युवती ने बिना नाप तौल के ही, उस नौजवान लड़के का बर्तन, दूध से भर दिया| 

वहीँ थोड़ी दूर पर एक साधू हाथ में माला लेकर मनकों को गिन गिनकर माला फेर रहा था तभी उसकी नजर उस ग्वालन पर पड़ी और उसने ये सब देखा|

उस महात्मा ने समीप में ही बैठे इंसान से इस पूरी घटना का वर्णन कर, इसका कारण पूछा तो उस इंसान ने महात्मा से बताया की जिस नौजवान को उस युवती ने बिना किसी नापतौल के ही उस युवक को दूध दे दिया क्योंकि वो उस नौजवान से प्रेम करती है इसलिए उसने बिना नापतौल के ही दूध दे दिया|

ये बात उस महात्मा के दिल के अन्दर तक घर कर गई की एक युवती जिससे प्रेम करती है तो उसका हिसाब नहीं रखती और मैं जिस ईश्वर से प्रेम करता हूँ उनका नाम मैं माला में गिन गिन कर लेता हूँ मुझसे अच्छी तो वह ग्वालन है|

Lession of this motivational story in hindi; शिक्षा 

ये कहानी भी हमारी जिंदगी से ही जुड़ी है हम जिनसे प्रेम करते हैं हमें उनके साथ हिसाब किताब नहीं रखना चाहिए क्योंकि जहाँ हिसाब किताब होता है न वहां प्रेम नहीं होता और जहाँ प्रेम होता है वहां कैसा हिसाब किताब ?

पर आजके इस कलियुग के युग में लोग प्रेम भी हिसाब किताब देखकर करते हैं की अगर उसने मेरे लिए किया है तो ही मैं करूँगा अगर वो मेरे लिए कुछ नहीं करता तो मैं क्यों करूँ ?

ये प्रेम नहीं है ये व्यापार है इसीलिए हमारे रिश्तों की मधुरता खो गई है इसलिए हमारे रिश्तों में वो प्रेम कहीं खो गया है|

तो ये कहानी हमें शिक्षा देती है अगर आप अपने रिश्तों में प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो किसी भी तरह का हिसाब किताब करना छोड़ दो की उसने क्या किया, आपने क्या किया, वो क्या करता है ,आप क्या करते हैं|

अगर आप किसी से प्रेम करते हो तो बस निस्वार्थ होकर उससे प्रेम करते रहो| आशा है ये तीनो कहानियाँ आपकी जिंदगी को एक नया मार्गदर्शन देंगी, आपके रिश्तों में प्रेम भरेंगी और आपकी जिंदगी में ख़ुशी और शांति लेकर आयेंगी|

सम्बंधित पोस्ट भी पढ़ें –

World’s Best Motivational Real Story in Hindi

Success Story in Hindi: Football Player Sadio Mane 

Ratan Tata Biography in Hindi Trust, Quotes, Education

Akbar Birbal Hindi Story – Philosophy of Karma

 IT Company Google Success Story in Hindi

Nelson Mandela Biography, Long Walk to Freedom: Achievements

Successful Entrepreneur Profile Women Story of India

—————————————————————————————————————————-

 

दोस्तों यह 3Motivational Story with Moral in Hindi Short Kahaniyan  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये 3Motivational Story with Moral in Hindi Short Kahaniyan , हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success StoryMotivational ThoughtLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

—————————————————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *