Indian mountaineer Bachendri Pal ke anmol vichar

Indian mountaineer Bachendri Pal ke anmol vichar

बछेंद्री पाल एक इंडियन महिला पर्वतारोही हैं, जो साल 1984 में माउन्ट-एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाली भारत की पहली महिला बनीं थी। इन्हें साल 2019 में भारत की सरकार ने तीसरे सर्वोच्च नागरिक अवार्ड पद्म भूषण से नवाजा था

Advertisement

1- बहुत बार हम सोचते हैं और कहते भी हैं कि ये काम हम नहीं कर सकते बल्कि हमें ये समझना चाहिये कि ये सारा गेम दिमाग का है|

2- सभी को पर्वतारोहियों से सीख लेना चाहिये। सभी को स्वयं को एक सिपाही के तौर पर तैयार करना चाहिये जिससे की अपने राष्ट्र के लोगों की देखभाल कर सकें|

3- मैंने 12 वर्ष की आयु से ही, स्कूल पिकनिक के दौरान 13123 फीट ऊँची चोटी पर चढ़ाई कर लिया था| जिसके बाद तो मेरा हौंसला और बढ़ता गया|

4- ग्रामीण क्षेत्र के लिए शिक्षा सबसे बड़ा एम्पावरमेंट होगी|

5- मुझे पहाड़ की जीवन-शैली ने एक कुशल पर्वतारोही बनने में, और चुनौतियों का सामना करने के योग्य बना दिया| यही मुख्य कारण है कि मैं सफल हो पाई|

6- प्रकृति के ऊपर हम किस हद तक नियंत्रण कर सकते हैं? हमें उत्तराखण्ड तबाही से सीखना चाहिये और अपनी हद नहीं भूलना चाहिये|

7-  मैंने अपने आपको समझाया कि मृत्यु से बुरा तो शायद ही कुछ हो, मैं भीतर से भयभीत थी पर इसे मैंने किसी के समक्ष जाहिर न होने दिया| मैं मानती हूँ कि, मिशन जारी रखने के मेरे उस निर्णय ने मेरा जीवन ही बदल डाला|

8- आपके जीवन में जो कुछ भी आता जाये, सीखते चलें उससे| इससे अच्छी पाठ शाला आपको, कहीं और नहीं हासिल होने वाली है|
9- पिताजी मेरे, मुझे स्कूल का शिक्षक बनाना चाहते थे|

10- हमें इस चीज को समझना होगा कि, हिमालय को हम अपने अनुसार नियंत्रित नहीं कर सकते|

11- मनुष्य यदि ठान ले कुछ भी असंभव नहीं है|

12- जीवन में हर एक दिन, अपने ज्ञान को इंप्लीमेंट करना बहुत आवश्यक है|

13- मेरा पहला उद्देश्य था, स्नातक की शिक्षा पूरी करना, उसके बाद अच्छी जॉब करते हुए खूब सारा पैसा कमाना जिससे मैं कार व दूसरी सुविधायें प्राप्त कर सकूँ|
1- मैं एक अच्छी खिलाड़ी हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *