Pubg Maker Brendan Greene Inspirational Story with Moral

Pubg Maker Brendan Greene Inspirational Story with Moral

Pubg पूरी दुनिया में सर्वाधिक खेला जाने वाला गेम है और हममे से शायद ही कोई होगा जिसने पब जी के बारे में नहीं सुना होगा क्योंकि इस गेम को हर उम्र के लोग खेलना पसंद करते हैं|

लेकिन क्या आपको पता है की Pubg को बनाने वाला इंसान कौन है| 

किसने बनाया था पबजी PUBG Online Play Game?

वो सही कहते हैं न की एक छोटा सा आईडिया आपकी पूरी लाइफ बदलकर रख सकता है|

इसी तरह पब जी ने भी, किसी की जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी बात चल रही है ब्रेंडन ग्रीने की|

Brendan Greene ही वो इंसान हैं जिन्होंने पब जी को बनाया है| ब्रेंडन ग्रीने की जिंदगी में, एक समय ऐसा भी आ चुका है, जिस वक़्त उनके पास कोई काम नहीं था और उनका बैंक अकाउंट भी पूरी तरह से खाली था|

लेकिन फिर Pubg ने इनकी लाइफ को रातों रात, परिवर्तित कर दिया|

पबजी को बनाने वाले ब्रेंडन ग्रीने की जीवनी  Pubg Maker Brendan Greene Biography

ब्रेंडन ग्रीने की लाइफ स्टोरी बहुत ही प्रेरणा देने वाली है|  

Brendan Greene, आयरलैंड में पैदा हुए थे और अपने कैरियर की शुरुवात में ये एक फोटोग्राफर और डी जे का काम किया करते थे और साथ ही साथ, ये खाली समय में वेब डिजाइनिंग का काम भी करते थे|

Brendan Greene अपनी लाइफ का गुजारा, शादियों में फोटोग्राफी और वेबसाइट को डिजाईन करते हुए कर रहे थे, और तो और ये कभी कभी, एक डी जे भी बन जाया करते थे|

उस समय तक Brendan Greene की लाइफ में कोई खास मकसद नहीं था बस इनको फोटोग्राफी का बहुत शौक हुआ करता था| 

और इसीलिए इन्होने ब्राजील जाने का फैसला किया जिसके पश्चात ये ब्राजील में फोटोग्राफर का काम करके, अपनी जिंदगी आगे बढ़ा रहे थे| 

और वहीँ ब्राजील में, इनकी मुलाकात एक लड़की से हुई और अधिक देर न करते हुए Brendan Greene ने इस लड़की से विवाह भी कर लिया|

Brendan Greene की ज़िन्दगी के संघर्ष

लेकिन इनकी तकदीर तो किसी और बात को ही मंजूरी दे चुकी थी, ये शादी मात्र दो साल तक चल पाई और Brendan Greene का इनकी wife से तलाक हो गया|

बस यहीं से Brendan Greene की जिंदगी में कई सारे संघर्ष शुरू हो गए लेकिन जब भी हमारी लाइफ में मुसीबत आती है तो हमारे लिए नए दरवाजे भी खोलती है और ऐसा ही कुछ Brendan Greene के साथ भी हुआ|

पैसे की दिक्कत झेली 

सन 2013 में Brendan Greene जब ब्राजील में थे और वो वहाँ पर बुरी तरह से कठिनाईयों में फँस गए थे क्योंकि उनके पास पैसे, पूरी तरह से ख़त्म हो चुके थे और ये बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी का गुजारा कर पा रहे थे|

Brendan Greene के अनुसार, इनके पास उस वक़्त इतने पैसे भी नहीं थे की ये अपने घर की यात्रा के लिए, हवाई जहाज के टिकट के भी पैसे, अदा कर सकें| 

इसलिए Brendan Greene ने टिकट खरीदने के लिए, पैसे जमा करने शुरू कर दिए| इन्होने अपने खर्च कम कर दिए और ये अधिकतर समय, अपने कमरे में ही व्यतीत करने लगे ताकि इनसे अधिक पैसे न खर्च हो|

और यही वो समय था जब Brendan Greene ने विडियो गेम्स खेलना शुरू कर दिया ताकि इनका टाइम पास हो सके| यहीं से Brendan Greene को ऑनलाइन गेम्स के बारे मालूम पड़ा| 

Brendan Greene कोई गेम डेवलपर नहीं थे लेकिन इनकी रूचि, विडियो गेम्स की तरफ बढ़ता चला गई| साल 2014 तक इन्होने पैसे जमा जमा करके, प्लेन की टिकट बुक कर ली और वापस अपने घर आयरलैंड लौट आये|

लेकिन संघर्ष इनकी जिंदगी से, अभी ख़त्म नहीं हुए थे, इनके पास पैसे अभी भी नहीं थे और बैंक अकाउंट भी इनका, पूरी तरह से खाली हो चुका था और नौकरी भी इनको नहीं मिल रही थी|

वेल फेयर के पैसे से किया गुजारा 

और यहाँ तक वो वेल फेयर के पैसों पर गुजारा करने को मजबूर थे यानि की इनको आयरलैंड की सरकार, नागरिक जिंदगी को व्यतीत करने के लिए, थोड़े से पैसे देती थी क्योंकि ये एक बेरोजगार युवा थे| 

Brendan Greene  के लिए, उनकी लाइफ पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी थी और इस समय तक Brendan Greene की उम्र लगभग 40 साल गुजर चुकी थी लेकिन अभी तक इनकी जिंदगी में, असफलता के अलावा और कुछ भी नहीं था|

इनका अपनी wife से तलाक भी हो चुका था और ये अपने पेरेंट्स के घर में रहते थे और इनके पेरेंट्स भी Brendan Greene के लिए बहुत परेशान रहा करते थे|

Brendan Greene के पास करने के लिए कुछ भी नहीं था इसलिए उन्होंने फ्री गेम्स के मोड्स बनाने शुरू कर दिए|

Brendan Greene को एक जापानी फिल्म Battle Royale बहुत पसंद थी| इस फिल्म में दर्शाया गया है की किस तरह से, लोग ज़ोंबी से सर्वाइव करते हैं और ये अवधारणा, Brendan Greene को बहुत पसंद आई| 

Brendan Greene ने एक ऑनलाइन गेम, Arma 2 में , इसी कहानी से प्रेरणा लेकर, एक मोड बना लिया जिसके साथ साथ ये गेम की डिजाईन और कोडिंग करना भी सीखने लगे थे|

Brendan Greene की किस्मत अच्छी थी की इन्होने जो Arma2 का मोड बनाया था जो की काफी पोपुलर हो गया जिसके पश्चात Brendan Greene को Sony Online Entertainment (SOE) की तरफ से कॉल आई जिन्होंने Brendan Greene को गेम कंसलटेंट के तौर पर, हायर करने की बात कही|

ये बात सुनकर Brendan Greene बहुत खुश हो गए और ये तुरंत वेल फेयर की ऑफिस पहुंचे जहाँ इन्होने बताया की अब इन्हें वेल फेयर के पैसों की जरुरत नहीं है|

Brendan Greene ने सोनी के साथ दो सालों तक H1Z1 मोंटेक गेम पर काम किया | साल 2016 में साउथ कोरिया की एक कम्पनी Bluehole ने, इनसे संपर्क साधा और Brendan Greene से, अपने लिए एक Battle Royale गेम बनाने के लिए ऑफर किया|

और इसी के पश्चात, Brendan Greene साउथ कोरिया चले गए|

पब जी का फुल फॉर्म – Playerunknown’s Battlegrounds होता है|                                      

Player Unknown, असल में Brendan Greene का ही नाम था जिसका प्रयोग ये, ऑनलाइन गेम खेलते समय किया करते थे और इन्होने उसी के नाम पर PUBG का नाम रख लिया और यहीं से इनको, अपनी लाइफ में कामयाबी मिलनी शुरू हो गयी|

दिसंबर साल 2017 में, पब जी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लांच किया गया और 2018 में प्ले स्टेशन और xbox के लिए| 

जिसके पश्चात pubg की सेल्स इतनी अधिक बढ़ने लगी की Brendan Greene पूरी तरह से हैरान रह गए, मात्र डेढ़ साल के भीतर ही इस गेम की 5 करोड़ कॉपी बिक चुकी थी और मोबाइल पर इस गेम को, 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे|

Brendan Greene की लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी थी और जब ये गेम एंड्राइड के लिए आया तब ये कहीं अधिक वायरल हो गया और इसी वजह से इस पर, 200 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडस हैं|

और आज Brendan Greene के पास कितना पैसा है ये जानकर आप हैरान रह जाओगे की जो शक्स पहले वेल फेयर के पैसे पर जिंदगी गुजार रहा था उसी इंसान की नेट्वोर्थ आज 5 बिलियन डॉलर से भी अधिक है यानि की लगभग 38000 करोड़ इंडियन रुपया |

Brendan Greene अभी 44 साल के ही हुए हैं सिर्फ और एम्स्टर्डम में रहते हैं,और इतना अधिक पैसा आ जाने के बावजूद भी एक साधारण जीवन व्यतीत करना पसंद करते हैं|

एक इंटरव्यू के दौरान Brendan Greene ने ये बताया की उन्होंने जितना पैसा भी कमाया है वो खुद से ज्यादा अपनी बेटी पर खर्च करना चाहते हैं|

Pubg Maker Brendan Greene Inspirational Story with Moral

ब्रेंडन की इस कहानी से आप ये सीख सकते हो की आपकी उम्र कितनी भी क्यूँ न हो गई हो उससे कुछ फ़र्क नहीं पड़ता| 

एक छोटा आईडिया और उस आईडिया पर बहुत सारी मेहनत, आपकी जिंदगी को किसी भी समय बदल सकती है और आप किसी भी उम्र में सफलता हासिल कर सकते हो|

Brendan Greene की कहानी एक बहुत ही प्रेरक कहानी है| आपको ये कहानी कैसी लगी? 

हमें नीचे कमेंट में जरूर बताना और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करना|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *