Basketball Creator Name James Naismith Biography History
दोस्तों क्या आप आपको बास्केट बॉल की History के बारे में जानते है, बास्केट बॉल की खोज किस इंसान ने की थी, क्या क्या मुख्य तथ्य हैं बास्केट बॉल के और इसका पहला मैच कब खेला गया था और क्या भारत की टीम बास्केटबाल खेलती है|
इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस लेख में देने वाले हैं, नमस्कार दोस्तों आप पढ़ रहे hindiaup.com के ज्ञानयुक्त आर्टिकल
आज हम बात करने जा रहे हैं बास्केटबाल के इतिहास, अविष्कारक और इसके अज्ञात तथ्य
बास्केटबाल को किस शख्स ने खोजा था ? Father of Basketball
मित्रों कभी तो आपने बास्केटबाल का गेम खेला या देखा तो अवश्य होगा और दोस्तों आपको बता दें की इस खेल का इतिहास काफी अधिक रोमांचक रहा है, जिसे हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं|
James Naismith का जन्म 6 नवम्बर 1861 में कनाडा में हुआ था| आपको बता दें की James Naismith एक फिजिकल शिक्षक, कोच और अविष्कारक भी थे और इसी के साथ उन्होंने बहुत सारे नियम, बास्केटबाल खेल के लिए लिखे थे|
दोस्तों अब बात करेंगे बास्केटबाल के आविष्कार की –
बास्केटबाल का आविष्कार, साल 1891 को 15 जनवरी के दिन हुआ था और आज इस खेल को खेलते हुए लोगों को, 130 साल से भी अधिक हो चुके हैं|
इस खेल का आविष्कार करने के लिए, डॉ जेम्स नैस्मिथ James Naismith को, साल 1959 में, Basketball Hall of Fame के नाम से सम्मानित किया गया था|
Dr. James Naismith (Basketball Creator) का बास्केटबाल कोचिंग कैरियर-
आपको बता दें की Dr James Naismith बास्केटबाल के खेल की हिस्ट्री में, सबसे पहले कोच रहें हैं| उन्होंने साल 1898 में कोच की भूमिका निभानी शुरू कर दी थी|
Dr. James Naismith ने University of Kansas की टीम को प्रशिक्षण दिया था और उनके प्रशिक्षण में ही यूनिवर्सिटी ऑफ़ केंसास की टीम ने 55 मैचों में जीत हासिल कर लिया था|
बास्केटबाल के बारे में तथ्य/ Facts About Basketball
1- क्या आपको पता है जो बास्केटबाल का खेल है वह साल 1929 तक सिर्फ सॉकर बॉल से ही खेला जाता था|
2- दूसरा तथ्य है की शुरू में जब बास्केटबाल का खेल खेला जाता था तो तब बास्केटबॉल का कलर भूरा होता था|
3- महिलाओं की जो बास्केटबाल की टीम थी, उनको साल 1976 में ओलिंपिक में खेलने के लिए जोड़ लिया गया था|
4- जो बास्केटबाल का खेल है वो सबसे पहले 21 दिसंबर साल 1891 में खेला गया था|
5- बास्केटबाल के इतिहास में सबसे पोपुलर प्लेयर माइकल जॉर्डन रहें हैं|
बास्केटबाल के इतिहास में सबसे अधिक मैचेज रोबर्ट पैरिश Robert Parish ने खेले हैं, उन्होंने 1611मैचेज खेले हैं|
Indian बास्केटबाल टीम का प्रदर्शन
दोस्तों अब हम आपको इंडियन बास्केटबाल टीम का प्रदर्शन, इस खेल में कैसा रहा है, बताने वाले हैं –
1- इंडिया की टीम साल 1980 में, मात्र एक बार ही ओलिंपिक में खेली है|
2- और अगर दोस्तों हम बात करें FIBA Asia Cup की तो इस टूर्नामेंट में इंडिया की टीम कुल 25 बार, खेली है|
3- और दोस्तों अंत में अगर हम बात करें South Asian Games की तो इस खेल में, इंडिया की टीम ने 3 गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल जीत चुकी है|
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बास्केटबाल के खेल के इतिहास के बारे में बताया है और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना मत भूलना|
धन्यवाद, आपका हर पल बेहतरीन हो|