Beautiful Dosti Quotes Shayari in Hindi

Beautiful Dosti Quotes Shayari Yaari Images in Hindi

अकेले प्रकाश में चलने से बेहतर है एक मित्र के साथ अंधकार में चलकर प्रकाश में आना| Beautiful Dosti Quotes Shayari

वो शक्ति है दोस्ती में जो समर्थ को झुका सके वर्ना इतनी बात सुदामा में कहाँ थी जो कान्हा से अपना पैर धुला सके|

एक दिल ही था जो सिर्फ हमारा था| बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया|

दिल कहता है की छोड़ दूं ये इन्टरनेट की दुनिया| पर आजकल इसके सिवा दोस्त मिलते कहा हैं ?

रिश्ता और भरोसा दोनों ही दोस्त हैं | रिश्ता रखो या न रखो पर भरोसा जरूर रखना| क्योंकि जहाँ विश्वास होता है वहाँ रिश्ता अपने आप बन जाता है |

जो दिल में दिमाग न रखता हो वो होता है दोस्त| जो हर कुछ भी बकता हो वो होता है यार| जो आंसुओं को मुस्कान में बदलता हो वो होता है दोस्त | जो भी करके आपका काम करता है वो होता है दोस्त| हो हर पल आपके साथ हो वो होता है दोस्त | जो हर समस्या को मात दे व्वो होता है दोस्त |

जहाँ अपने भी साथ छोड़ देते हैं| तो मदद सिर्फ वही देते हैं उलटे पुल्टे ही सही पर सलाह एकदम सही देते हैं| यूँ तो मेरे दोस्तों में खूबियाँ ही खूबियाँ हैं पर उनमे एक ही कमी है ,, साले उधार तो ले लेते हैं पर देने का नाम ही नहीं लेते हैं |

Beautiful Dosti Yaari  Shayari  in Hindi

सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती| वो क्यूँ ? साहब जी दोस्ती रिश्तों से नहीं दिल से पैदा होता| सबसे खतरनाक दुश्मन – कोई गहरा या पुराना दोस्त |

सारी उधारी दोस्ती की अदा कौन करेगा जब हम ही न रहेंगे तो मित्रता कौन करेगा !

ए खुदा मेरे दोस्तों को हिफाजत से रखना, वर्ना मेरे जीने के लिए दुआ कौन करेगा !

दोस्ती की महक मोहब्बत से कम नहीं होती| मोहब्बत में जिन्दगी ख़त्म नहीं होती | साथ ही जिन्दगी में अगर अच्छे दोस्तों का तो साहब जिंदगी भी किसी जन्नत से कम नहीं होती |

जिन्दगी में मोड़ आते रहेंगे अच्छे बुरे पर कभी अपने दोस्तों को कभी छोड़ना नहीं |

न मोहब्बत न दोस्ती, वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए| अपने दिल को न दुःख दे यूँ ही इस ज़माने की बेरुखी के लिए| वक़्त के साथ साथ चलता रहे यही बेहतर आदमी के लिए |

दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती| जिनसे दोस्ती होती है वो लोग ही स्पेशल हो जाते हैं |

छोटे से दिल में गम बहुत हैं | जिन्दगी में मिले दर्द बहुत हैं | मार ही डालती ये दुनिया हमें कब की कमबख्त दोस्तों की दुवाओं में दम बहुत है |

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं लेकिन दोस्तीं के मसले पर बहुत सच्चे हैं| हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं |

दोस्ती कोई खोज नहीं होती | दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती| अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होती |

 Dosti Yaari  Shayari Images in Hindi

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है | जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है |

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए | हम कहते हैं की दोस्ती इतनी करो की दुश्मनों को भी तुमसे प्यार हो जाए |

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर बातें रह जातीं हैं कहानी बनकर| पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहतें हैं | कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर |

तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे मेरे दोस्तों की किस्मत में मुस्कान भर दे| न मिले कभी दर्द उनको, तू चाहे तो उनकी किस्मत में मेरी जान लिख दे |

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता| कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता| लोग तो मिल जाते हैं यूँ ही हर मोड़ पर, हर कोई दोस्त के जैसा अनमोल नहीं होता |

दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का| दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का| ये कोई पल भर की मुलाकात नहीं है| दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का |

दोस्ती तो जिन्दगी का एक खूबसूरत लम्हा है| ये सभी रिश्तों से अलबेला है| जिसे मिल जाए वो तन्हाई मे भी खुश है जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है |

Beautiful Dosti status in Hindi

फूलों की वादियों में हो बसर तेरा सितारों के आँगन में हो घर तेरा| दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा |

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए जिन्दगी| खुश मिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी ही नहीं लगती |

इसमें कोई वजह नहीं तभी तो ये दोस्ती है | वजह से तो साजिश होती है |

समय पर यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त| आनंद तो तब है जब वक़्त बदल जाए पर यार न बदले |

जुदाई हो तो एहसास होता है| मित्र बिना जीवन बहुत उदास होता है |

उम्र हो आपकी सितारों जितनी लम्बी, ऐसा दोस्त कहाँ किसी के पास होता है ?

ए दोस्त मैं तुझे भूल जाउँ ये तेरी भूल है| तेरी क्या तारीफ करूँ तू एक महकता हुआ फूल है |

जिनकी दोस्ती सच्ची है वो कब फरियाद करते हैं| जुबान खामोश होती है मगर दिल से याद करते हैं |

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *