The President of America Barack Obama Hindi Biography

Spread the love

 The President of America Barack Obama Hindi Biography

लाखों लोगों की आवाज जो परिवर्तन चाहती है, उसकी ताकत के सामने कोई खड़ा नहीं रह सकता, ईश्वर को याद रखो और हमेशा सच बोलो, Yes We Can, हाँ हम कर सकते हैं|

ये ऐसे कुछ शब्द हैं अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा

Advertisement
के|

Barack Obama

आईये जानते हैं बराक ओबामा की जिंदगी के अनछुए पहलुओं ले बारे में –

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है | इनके पिता बराक ओबामा सीनियर अफ़्रीकी मुस्लिम मूल के नागरिक थे जो कीनिया में बकरियाँ चराकर अपना जीवनयापन करते थे | 

समय बदला और उन्हें स्कालरशिप मिली और वो अपने सपने पूरे करने के लिए अमेरिका के हवाई आ गए जहाँ उनकी मुलाकात अन्न दुन्हम Ann Dunham  से हुई जो एक क्रिस्चियन अमेरिकन थीं| 

दोनों ने शादी की और उन्ही की संतान के रूप में 4 अगस्त 1961 को, होनोलुलु में बराक ओबामा का जन्म हुआ|

बराक ओबामा सीनियर के अपनी पत्नी के साथ अच्छे सम्बन्ध नहीं रहे और साल 1964 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए और 1965 में Ann Durham अन्न दुन्हम ने लोलो सोएटोरो Lolo Soetoro दूसरी शादी की जो इण्डोनेशियाई मूल के नागरिक थे|

पढ़ाई पूरी होते ही अन्न दुन्हम, बराक ओबामा और लोलो सोएटोरो, इंडोनेशिया आकर बस गए| करीब नौ साल की उम्र तक बराक ओबामा इंडोनेशिया में रहे और दो साल तक उन्होंने इंडोनेशिया की स्थानीय भाषा में शिक्षा ग्रहण की|

यहाँ पर ओबामा की माँ ने उनकी सौतेली बहन माया सोएटोरो  को भी जन्म दिया| बेहतर शिक्षा के लिए माँ अन्न दुन्हम, बराक ओबामा और माया को लेकर अपने माता पिता के घर वापस अमेरिका आ गईं|

अपने नाना नानी के पास रहते हुए बराक ओबामा ने Punahow School एडमिशन लिया लेकिन यहाँ उनके दिन मुश्किलों से भरे थे|

उनकी क्लास में उनके जैसे केवल तीन काले बच्चे थे जिसकी वजह से उन्हें क्लास में बेहद भेदभावपूर्ण व्यवहार सहन करना पड़ता था|

ओबामा ने अपने बाद के जीवन में, जब अपने कॉलेज की लाइफ के बारे में बात की तो उन्होंने बताया की कैसे कभी कभी वो शीशे के सामने खड़े हो जाते और देखा करते की आखिर ऐसा क्या है जो मेरे साथ गलत है और लोग क्यूँ मेरे साथ ऐसा दोगला व्यवहार करते हैं| 

बराक ओबामा ने अपने पिता जी को, उनके माता पिता से अलग हो जाने के बाद सिर्फ एक बार ही देखा था जब किसी उनके पिता जी किसी काम की वजह से साल 1971 में थोड़े समय के वो हवाई आये थे और उस बारे में याद करते हुए ओबामा कहते हैं की हमेशा मुझे उनकी कमी रही थी बाकी लोगों के माता पिता दोनों होते थे जबकि मेरे पिता मेरे लिए एक सिर्फ, एक पहेली की तरह थे|

बराक ओबामा के पिता की मृत्यु 24 नवम्बर 1982 को एक दुर्घटना में हो गई| उनकी मृत्यु से पहले उनकी नौकरी भी जा चुकी थी क्योंकि इसके पहले एक और दुर्घटना में वे अपने दोनों पैर खो चुके थे|

ओबामा ने इसके बाद लॉस एंजिल्स के एक कॉलेज में अपना दाखिला लिया जिसके कुछ समय बाद उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यू यॉर्क में ट्रान्सफर कर दिया गया जहाँ उन्होंने पोलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की|

इसके बाद उन्होंने दो साल बिज़नेस सेक्टर में काम किया और फिर 1985 में शिकागो में शिफ्ट हो गए जहाँ उन्होंने कम्युनिटी ओर्गनाइज़र के रूप में काम किया| 

इसके बाद ओबामा ने Trinity United Church of Christ को ज्वाइन किया और इसके बाद वो अपने पिता के देश कीनिया गए जहाँ वो उस जगह भी गए जहाँ उनके पिता और उनके दादाजी की कब्र थी|

बराक ओबामा ने इस बारे में अपनी किताब में लिखा है – मैं एक लम्बे समय तक उन दोनों के कब्रों के बीच में बैठकर रो रहा था और मैंने इस जिंदगी में कई रंग देखे हैं वो भी तब जब मैं अमेरिका में था | एक काले लड़के के तौर पर मैंने जब कई मुश्किलें झेली और एक उम्मीद जब मैं शिकागो में था और यह सब एक समुन्दर पार, धरती के इस छोटे से हिस्से से जुड़ा हुआ है|

कीनिया से लौटने के बाद ओबामा ने 1981 में हार्वर्ड स्कूल ज्वाइन कर लिया उसके अगले ही साल उन्होंने एक कानूनी फ़र्म ज्वाइन किया जहाँ उनकी मुलाकात मिशेल रोबिन्सन से हुई जो खुद एक वकील थी|

यहाँ से ओबामा की लव लाइफ शुरू होती है क्योंकि जल्द ही दोनों ने एक दुसरे को डेट करना शुरू कर दिया| ओबामा को फ़रवरी 1990 में पहला अफ्रीकन अमेरिकन एडिटर भी चुना गया| 

1991 में वो हार्वर्ड से ग्रेजुएट हो गए और लॉ कॉलेज के बाद वो सिविल लॉयर की प्रैक्टिस के लिए वो शिकागो में वो एक फ़र्म के साथ जुड़े यहाँ पर वो बच्चों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ स्कूल में पढ़ाना शुरू किया|

ओबामा 1992 से 2004 तक, धीरे धीरे लेक्चरर के तौर पर पढ़ाते रहे और बाद में प्रोफेसर बन गए|

3 अक्टूबर 1992 को बराक ओबामा और मिशेल की शादी हुई| शादी के बाद ओबामा के घर में दो बेटियां हुई – मालिया और साशा|

अब बात करते हैं ओबामा के राजनैतिक जीवन की – 

ओबामा ने 1995 में अपनी ऑटो बायोग्राफी पब्लिश की थी ” Dreams From My Father “- A story of race and Inheritance,  जिसे काफी प्रशंसा मिली थी, इसके बाद ये कुल 25 भाषाओँ में प्रकाशित हुई और बाद में इसका दूसरा एडिशन 2004 में प्रकाशित हुआ|

इस बुक ऑडियो एल्बम भी लांच हुआ जिसे खुद बराक ओबामा ने नैरेट किया था जिसे ग्रैमी अवार्ड भी मिला है|

पेशे से एक वकील होने के कारण बराक ओबामा को राजनीति में आने की प्रेरणा मिली और उन्होंने साल 1996 में स्टेट सीनेटर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की|

2004 में बराक ओबामा अमेरिका के सीनेटर के चुनाव में उतरे और इसमें जीत हासिल की| 

इसके बाद ओबामा ने अपनी दूसरी किताब भी लिखी जिसका नाम था – The Audacity Of Hope: Thoughts on Reclaiming the American Dream, इस किताब में उनके अमेरिका के लिए जो विज़न थे, उसके बारे में लिखा| 

थोड़े ही समय में ये किताब न्यू यॉर्क टाइम्स और अमेज़न वेबसाइट पर बेस्ट सेलिंग बुक बन गई थी| 

उनकी लोकप्रियता को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2008 में होने वाले प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए, बराक ओबामा को खड़ा किया| रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार,  John McCain को भारी मतों के अंतर से हराया|

बराक ओबामा अमेरिका के पहले अफ्रीकन अमेरिकन अश्वेत राष्ट्रपति बने, उनके शानदार काम के बदौलत 2012 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी ने, ओबामा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और इस बार भी वो भारी मतों से जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति दोबारा बने|

वैसे तो बराक ओबामा ने ढेरों उपलब्धियां हासिल की है परन्तु अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 के हमले के जवाब में ओबामा ने जो कार्रवाई की, इस बात के लिए अमेरिका उन्हें सदैव स्मरण करेगा|

जब पाकिस्तान के अन्दर एबटाबाद अमेरिका के कमांडो की मदद से, अलकायदा के मुखिया और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी, ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पकिस्तान के अन्दर घुसकर, रात में ऑपरेशन को अंजाम दिया और ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया|

2009 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए, शांति का नोबेल पुरस्कार भी दिया गया है| आज वो अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है|

आज भी लोग उन्हें राष्ट्रपति जैसा सम्मान देते हैं| 

यहाँ तक की राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद, फ़्रांस में राष्ट्रपति चुनाव होने थे तब फ़्रांस के लोगों ने एक याचिका तैयार की थी जिसमे वो ओबामा को फ़्रांस का राष्ट्रपति बनाना चाहते थे लेकिन ओबामा ने इसे स्वीकार नहीं किया|

बराक ओबामा अमेरिका के छठवें ऐसे राष्ट्रपति हैं जो लेफ्ट हेंडर हैं और बायें हाथ से अपने सारे काम करते हैं, बराक ओबामा को बॉक्सिंग बहुत पसंद है, उनके पास मुहम्मद अली के बॉक्सिंग ग्लव्स भी हैं और मुहम्मद अली उनके पसंदीदा बॉक्सर भी हैं|

कॉलेज के दिनों में बराक ओबामा एक चैन स्मोकर थे जिसके कारण लोगों ने उनका निक नाम बराक ओ गांजा रख दिया  था| 

ओबामा ने साल 2008 में राष्ट्रपति के चुनाव के पश्चात् अपनी वाइफ, मिशेल ओबामा से सिगरेट छोड़ देने का वादा किया था जिसे ओबामा ने निभाया भी और अब ओबामा सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते|

बराक ओबामा अपने जीवन में तीन लोगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वो तीन लोग हैं – महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग|

बराक ओबामा हमेशा अपनी जेब में हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा रखते हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है जब भी वो थकान या निराशा महसूस करते हैं|

—————————————————————————————————————————

 

दोस्तों यह The President of America Barack Obama hindi biography  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये The President of America Barack Obama hindi biography, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success StoryMotivational ThoughtLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup