Motivation Kahani in Hindi || Motivational Story

Motivation Kahani in Hindi || Motivational Story 

दोस्तों लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है की – 

हँस कर बातें करो ज़माने से, क्योंकि उम्र बढती है मुस्कुराने से, उम्र बढ़ती है मुस्कुराने से|

 

लायें हैं एक छोटी सी Motivational Story in Hindi
Advertisement
 आपके लिए 

एक बार की बात है एक नदी, जोकि काफी ऊँचाई से बहती हुई निचले तल तक पहुँचती है तो उसके दोनों किनारे पर ढेर सारे गोल, अंडाकार असंख्य पत्थर पड़े होते हैं|

Motivation Kahani in Hindi, Motivational Story

 

जिनमे से दो पत्थर होते हैं और दोनों में आपस में मित्रता हो जाती है जिनमे से एक गोल, चिकना और बहुत ही आकर्षक दिख रहा था और जो दूसरा पत्थर था काफी खुरदुरा था| देखने में भी उसका रूप काफी बेकार था और बहुत ही बेडौल आकार का था|

जब दोनों में आपस में विचार आदान प्रदान होने लगे तो एक दिन खुरदुरे पत्थर ने चिकने पत्थर से कहा हे मित्र – तुमसे कुछ बातें करना चाहता हूँ, क्या कह सकता हूँ?

तो उस चिकने पत्थर ने कहा बिलकुल मेरे मित्र जो कहना है कहो, तब उस खुरदुरे पत्थर ने कहा की मैं और तुम दोनों उस चोटी से बहकर आयें हैं उसके बावजूद तुम इतने गोल मटोल, आकर्षक और चिकने हो जबकि मैं नहीं हूँ, ऐसा क्यों ?

तब चिकने पत्थर ने उस खुरदुरे पत्थर से जो कहा, यकीन मानिये जैसे ही उसने जवाब दिया ऐसा लगा की उसने जिंदगी का सार समझा दिया हो|

उस चिकने पत्थर ने खुरदुरे पत्थर से कहा की शुरुवात में मैं भी तुम्हारे जैसे ही था बिलकुल खुरदुरा कोई रंग रूप नहीं, कोई आकार नहीं लेकिन उसके बावजूद मैंने निरंतर कई प्रयास किये, अपनी जिंदगी में लगातार मेहनत की है, कई वर्षो तक मैं बहाव को झेला हूँ| 

तूफ़ान आंधी बाढ़ सारी चीजों को झेलते हुए, मुझे यहाँ तक नदी के बहाव ने भी कई बार काटा है तब जाकर मैं घिसता, कटता हुआ मैं आज चिकना हुआ हूँ और ये रूप मुझे प्राप्त हुआ है|

तुम अपने इस रूप से परेशान मत हो, निराश मत हो, जिंदगी में संघर्ष करो क्योंकि अगर आपने ये संघर्ष नहीं किया तो जिंदगी में ऐसे ही रह जाओगे|

अगर मैं भी चाहता तो कहीं किसी किनारे पर फुर्सत से पड़ा रह सकता था, इसके बाद भी मैंने संघर्ष करना उपयुक्त  समझा क्योंकि उस तरह आराम से पड़े रहने से बेहतर है की कुछ मेहनत करो कुछ अच्छा करो आगे बढ़ने के लिए और आज मैं तुम्हारे सामने हूँ|

दोस्तों इस छोटी सी कहानी से हमें जिंदगी में बहुत बड़ी बात मिलती है, वो जो खुरदुरा पत्थर था काफी खुश हुआ उस चिकने पत्थर की बात सुनकर|

दोस्तों संघर्ष में इतनी शक्ति होती है की ये व्यक्ति या किसी भी चीज को बदलकर रख देता है इसलिए कभी जीवन  में संघर्ष नहीं  छोडिये| 

प्रयास मत बंद करिए कई बार आपको लगेगा की आपके प्रयत्नों का फल आपको नहीं मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आप अपनी कोशिश मत बंद करिए|

आप निरंतर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने के लिए, कुछ अच्छा पाने के लिए, जिंदगी को एक नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए, लगातार मेहनत और संघर्ष करते रहिये|

अगर आप यही संघर्ष और मेहनत करते रहेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत नहीं है जो आपको सफल होने से रोक पाए| 

—————————————————————————————————————————-

 

दोस्तों यह Motivation Kahani in Hindi || Motivational Story  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Motivation Kahani in Hindi || Motivational Story, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success StoryMotivational ThoughtLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

motivation Kahani in Hindi, a motivational story in Hindi, Hindi motivation story, Hindi motivational Kahani

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *