NEET Result 2020 NTA Score: Live Updates

 NEET Result 2020 NTA Score: Live Updates

आज हम बात करने वाले हैं NTA Neet Result 2020 से सम्बंधित न्यूज़ के बारे में, तो आप लोगों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है की आपका रिजल्ट Neet Result आज घोषित होने वाला था, आप सबको पता चल चुका है लेकिन आपको हम पूरी जानकारी देने वाले हैं, प्रतिभागियों आपको बता दें की बोनस मार्क इस बार आपको मिलने वाला है, ये सबसे बड़ी खबर निकल आ रही है|
Advertisement
जैसा की आप यहाँ नीचे लिखा पा रहे हैं :

NTA Neet Result 2020 Live Updates

NEET Result 2020 NTA Score Live Updates
NEET Result 2020

Neet Result 2020 नीट 2020 के रिजल्ट रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा| National Testing Agency के नीट 2020 का रिजल्ट आज नहीं घोषित होगा| सोमवार की सुबह यानि 12 अक्टूबर 2020 के सुबह से ही या ख़बरें सुर्ख़ियों में थी NTA आज 2020 का NEET Result की घोषणा करेगा परन्तु अब NTA चीफ विनीत जोशी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया|

 न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे प्रतिभागियों को एग्जाम देने की परमिशन दे दी जो कोरोना पान्डेमिक से प्रभावित होने के कारण NEET एग्जाम नहीं दे पाए थे| अब ये उम्मीदवार आने वाले 14 अक्टूबर को एग्जाम दे पाएंगे|
 
अभी तक इस चीज की आशा थी की मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2020 का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार तक घोषित हो जायेगा लेकिन सुप्रीमकोर्ट के इस निर्णय से अभ्यर्थियों को अब 16 अक्टूबर NEET Result 2020 Date and time  तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी|
 
जानिये कहाँ से और कब डाउनलोड कर पायेगें आप अपना एडमिट कार्ड –
 

NEET Result 2020 NTA Score: Live Updates 

 उम्मीदवार  www.ntaneet.nic.in वेबसाइट पर, रजिस्ट्रेशन के उपरान्त, चुने गए विकल्पों के आधार पर, उपलब्ध सीटें, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य कार को ध्यान में रखते हुए , सीट आवंटन सूची, काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी| सभी कारकों को ध्यान में रखकर ही सीट अलोट की जाएगी|
 
जब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ntaneet.nic.in  पर आप जायेंगे आप तो ले आउट में आप अपना रोल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन ( जो आपके नंबर पे आयेगा ) जैसे ही आप टाइप करके सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट NEET Result 2020 डाउनलोड हो जायेगा |
 
और सबसे बड़ी बात आपको बता दें की की बोनस मार्क आपको कैसे मिलेगा ?

Neet 2020 Bonus Mark NEET Result 2020

NEET Result 2020 Latest News में छात्रों के लिए बड़ी खुश खबरी निकल कर आ रही है, जी हाँ आप सभी को कुछ बोनस मार्क मिल सकते हैं, जैसा की आप सभी जानते होंगे की, कल आप सभी की Answer Key जारी हो गई थी| आपको बता दें की क्वेश्चन में किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर, NTA खुद आपको बोनस मार्क दे देगा, ये NEET Result 2020 में जुड़कर बोनस मार्क आपको मिलेगा|
NEET Result 2020 NTA Score, Live Updates
NEET Result 2020 NTA Score: Live Updates
NEET Result 2020 लाइव डेट्स : Neet 2020 का रिजल्ट, 16 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है, NEET Result 2020, इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर www.ntaneet.nic.in  और nta.nic.in  पर जारी होने के बाद उम्मीदवार , अपना स्कोर कार्ड  चेक कर पाएंगे| Neet 2020  में मिनिमम पचास  50 परसेंटाइल का स्कोर करने वालों को पास माना जायेगा, हालाँकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा|
 
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा, इसमें  जिन प्रतिभागियों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित दिनांक और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा| सत्यापन के लिए, उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी, कॉलेज में ले जाने होंगे| भरे गए विकल्पों के आधार पर उपलब्ध सीटें, NEET Rank, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक सीट आवंटन सूची काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी| सभी कारकों को ध्यान में रखकर ही सीट अलोट की जाएगी|
 
और , सबसे बड़ी बात आपको बता दें की 

How to Download Score Card-

स्टेप-1   आधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जायें|
 
स्टेप-2   होम पेज पर result डाउनलोड लिंक  पर क्लिक करे| आप यहाँ पर डायरेक्ट क्लिक कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
 
स्टेप-3  अब Enroll नंबर और दर्ज करें|
 
स्टेप-4  NTA NEET Result 2020 नीट रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन डिस्प्ले हो जायेगा|
 
स्टेप-5  अपना NEET Result 2020 को आप डाउनलोड यहाँ से कर सकते हैं और प्रिंट ले भी ले सकते हैं|
 
National Testing Agency के अनुसार, कोरोना वायरस प्रकोप और अधिकांश प्रदेशों में बाढ़ परिस्थितियों की वजह से NEET 2020 में , 85 -90 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे| 
 
NEET Result 2020 NTA Score Live Updates
NEET Result 2020

 NEET 2020 में लगभग 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था|

 गौर करने वाली बात है की Neet Exam का आयोजन, पिछले माह की तेरह तारीख को यानि 13 सितम्बर को हुआ था| COVID-19 की वजह से, इस एग्जाम को दो बार टालना भी पड़ा था|

Conclusion –

तो ये थी आपके लिए, पूरी न्यूज़, आपका जो रिजल्ट है, वो तो आपको पता ही है की आज की दिनांक में आ रहा है| बोनस मार्क आपको बम्पर मिलने वाला है| 

How to Download Score Card of NEET Result 2020  NTA Score,NEET Result 2020 NTA Score: Live Updates,NEET Result 2020 Date and time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *