Demand for Digital Marketing increasing in india

Why is the Demand for Digital Marketing increasing in India?

भारत में डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्यों बढ़ रही है? Demand for Digital Marketing increasing in india

Advertisement

साल 2025 तक डिजिटल सेक्टर में होंगी 6.5 करोड़ नौकरियाँ, युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर|

जिस रफ़्तार से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है उसी रफ़्तार से निजी क्षेत्र जैसे मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, ई कॉमर्स, सेवा उद्योग इत्यादि में रोजगार के नए मौकों का सृजन भी हो रहा है|

मैकेंजी ग्लोबल इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्ष 2025 तक 6.5 करोड़ नौकरियाँ डिजिटल सेक्टर में उत्पन्न हो जाएँगी|

इसी क्रम में देश की अग्रणी Edtech कम्पनी मिलियनेयर ट्रैक, डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों को ध्यान में रखते हुए 6 अत्याधुनिक ऑनलाइन कोर्स लांच किया जिसमे 200 घंटे का कंटेंट समाहित किया है|

युवाओं की स्किल्स में इजाफा करने वाले ये कोर्स कमाई के शानदार मौके देने के कारण, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं|

Demand for Digital Marketing increasing

इस कोर्स में चौदह साल के बच्चे भी अपना पंजीकरण करवाकर, अपनी पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर पा रहें हैं| अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एक अच्छी जॉब की खोज में हैं तो आज ही इस कोर्स में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|

अपनी जॉब के साथ साथ इन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करके आप सीखते हुए इन्टरनेट के जरिये अच्छी इनकम का सेकंड सोर्स बना सकते हैं |

इन सभी कोर्सेज को अपने घर से ही Smartphone की मदद से पूरा किया जा सकता है|

डिजिटल मार्केटिंग के ये शानदार कोर्स किन वजहों से हैं बहुत उपयोगी ?

इन सात कारणों से बढ़ रही है डिजिटल स्किल्स की मांग 

1- डिजिटल मार्केटर की अत्यधिक मांग– एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में तक़रीबन 75% कंपनियों को डिजिटल मार्केटर की तलाश है|

2- आकर्षक वेतन – इन दिनों देश में डिजिटली स्किल्ड युवाओं की कमी के चलते डिजिटल मार्केटिंग सीखने वाले प्रोफेशनल्स को आकर्षक वेतन भी दिया जा रहा है |

3- बड़े शहरों में नौकरियाँ– डिजिटल मार्केटर की सबसे ज्यादा डिमांड मेट्रो सिटी में है| इसलिए युवाओं को बड़े शहरों की आबो हवाओं में जाकर काम करने का मौका मिलता|

4- विदेशों में नौकरी के मौके– इन स्किल्स को सीखने के बाद न केवल देश बल्कि विदेशों में भी जॉब पाने के अनेकों रास्ते खुल जाते हैं |

5- अपना बिज़नेस शुरू करने का स्वर्णिम अवसर– डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद, आप अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, क्रिएटिव एजेंसी और विज्ञापन एजेंसी जैसे कई बिज़नेस की शुरुवात कर सकते हैं| 

6- सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने का मौका– किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने का मौका मिलता रहता है| जिससे आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

7- विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट– इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद सफलता की गारंटी का विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट भी दिया जाता है| 

निष्कर्ष Demand for Digital Marketing increasing

भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की अभी काफी ज्यादा डिमांड बनी हुई है| क्यूंकि ई-कॉमर्स से लेकर तमाम बड़ी कंपनियों को बड़ी संख्या में इस कौशल के जानकारों की आवश्यकता है| यदि आप भी बेरोजगार हैं, स्टूडेंट है या फिर नौकरी करते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में अपना कैरियर चमका सकते हैं। आपके लिए यह एक शानदार कैरियर विकल्प सिद्ध हो सकता है|

और जब हम डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं, तो ध्यान रखें कि भारत में डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य और भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग का दायरा आने वाले वर्षों में उज्जवल होने वाला है। मोबाइल फोन हर किसी की बुनियादी जरूरत बन गया है।

अब सिर्फ मेट्रो सिटी तक ही इन्टरनेट, स्मार्टफोन, और कंप्यूटर की पहुँच सीमित नहीं है, बल्कि भारत के गांवों में भी ये सारी चीज़ें पहुँच चुकी हैं|

जिससे ग्रामीणों को भी इन्टरनेट से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है और सभी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा रहे हैं|

आज छोटे से छोटे शहर और कस्बे का पुरुष या औरत भी डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने लिए बिज़नेस के मौके खुद उत्पन्न कर रहा है|

यदि आप एक ऐसे मेंटर की खोज में हैं जो आपको डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सिखाये और आपको जीवन की नई ऊंचाईयों तक ले जाए तो बिना देरी किये जुड़िये हमारे संग

रजिस्ट्रेशन के लिए इस बटन पर क्लिक करें

रजिस्टर करिए हमारे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बंडल में और कहीं भी रहकर सिर्फ स्मार्ट फ़ोन के जरिये करिए अपनी प्रगति |

इसे भी पढ़ें – मिलियनेयर ट्रैक क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *