Tina Dabi Ias officer Biography in Hindi

Tina Dabi Ias officer Biography in Hindi

टीना डाबी जोकि एक आईएस ऑफिसर हैं आज हम जानेंगे उनकी बायोग्राफी Tina Dabi Ias officer Biography in Hindi.

इनकी जिन्दगी से हम क्या कुछ सीख सकते हैं? किस तरह से मोटीवेट रह सकते हैं? किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं|

Advertisement

आईएएस ऑफिसर टीना डाबी का जीवन परिचय 

ias officer tina dabi pic

Tina Dabi Ias officer Biography in hindi

टीना डाबी का जन्म मध्यप्रदेश के भोपाल 9 नवम्बर साल 1933 को हुआ था|

अगर इनके माता पिता की बात करें तो दोनों ने UPSC की इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया हुआ है| इनके परिवार के बैकग्राउंड में ब्यूरोक्रेसी पहले से ही थी |

इनके पिता जसवंत डाबी दूरसंचार विभाग में नौकरी करते हैं| टीना डाबी की माँ हिमानी डाबी एक इंजिनियर हैं| इनकी छोटी बहन का नाम रिया डाबी है|

जब ये सातवीं कक्षा में थीं तब इनका परिवार दिल्ली में आकर बस गया था| दिल्ली आने के बाद कान्वेंट स्कूल ऑफ़ यीशू एंड मैरी से इन्होने स्कूलिंग पूरी की |

टीना डाबी एक अत्यधिक मेधावी स्टूडेंट थीं | ICSE बोर्ड के 12वीं क्लास में इन्होने इतिहास और पॉलिटिकल साइंस के विषय में 100% अंक हासिल किये थे |

स्कूलिंग पूरी करने के बाद इनकी कॉमर्स में पढ़ाई करने की थी| लेकिन बाद में उन्होंने बी ए में दाखिला ले लिया और राजनितिक विज्ञान को अपना मुख्य विषय चुन लिया|

इन्होने  lady shri ram college से स्टूडेंट ऑफ़ द इयर का खिताब भी प्राप्त किया था| इनका शुरू से सपना था की मुझे आईएस बनना है| और अपने सपने को पूरा करने के लिए ये काफी अधिक सजग थी|

18 साल की उम्र में आईएस कोचिंग में लिया दाखिला 

Tina Dabi Ias officer Biography in hindi

साल 2011 में जब ये 18 साल की थी तभी इन्होने आईएस की कोचिंग Rau’s Study Circle में एडमिशन ले लिया था | लेकिन सिर्फ कोचिंग में दाखिला ले लेने से कोई आईएस ऑफिसर बन नहीं जाता | इसके लिए लगातार ताबड़तोड़ मेहनत करनी पड़ती है| ये दिन भर में 9-12 घंटे पढ़ती थी | इन्होने हर एक विषय के लिए अपना टाइम टेबल बना रखा था | और हमेशा अपने टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई किया करती थीं |

टीना डाबी को स्कूल के दिनों से ही भारतीय राजनीति और भारतीय संविधान जैसे विषयों में काफी रूचि थी | बीए पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई में भी ये टॉपर बनी|

टीना डाबी का विवाह 

इन्होने दो शादियाँ रचाई है|  इनके पहले पति का नाम अतह आमिर खान है जोकि स्वयं एक आईएस अधिकारी हैं| टीना डाबी और आमिर अथर खान की पहली मुलाकात दिल्ली स्थित DOPT office में हुई थी | जहाँ दोनों आईएस अधिकरियों के प्रशंसा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे| दोनों के बीच प्यार उस समय पनपा जब दोनों मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे |

लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से ट्रेनिंग पूरी कर लेने के उपरांत दोनों कई देश जैसे रोम, पेरिस, नीदरलैंड की यात्रा गए|

20 मार्च साल 2018 को राजस्थान के जयपुर में अथर आमिर खान से इन्होने कोर्ट में शादी की|इसके बाद कश्मीर के पहलगाम में इनका धार्मिक विवाह अनुष्ठान 7 अप्रैल 2018 को संपन्न हुआ |

अतहर खान का परिवार कश्मीर के अनंतनाग में रहता है| इन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद, आईएस बनने की तैयारी शुरू कर दी थी| 

IAS Tina Dabi Divorce Reason

शादी के बाद टीना डाबी ने अपना सरनेम खान हटाया और फिर तलाक के लिए याचिका दे दी| इनके रिश्तें में कड़वाहट का मुख्य कारण पता चला की टीना डाबी ने अपने नाम के आगे खान शब्द हटा दिया था| दोनों की सहमति से ये तलाक राजस्थान के कोर्ट में हुआ|

टीना डाबी और अतहर खान की शादी सिर्फ तीन साल ही चल सकी | और साल 2021 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए| शादी करने के बाद टीना डाबी और अतहर खान राजस्थान में ही रह रहे थे| लेकिन टीना डाबी से तालक के बाद अतहर खान राजस्थान छोड़कर कश्मीर पहुँच गए| 

अपने पहले पति अतहर से तलाक के बाद टीना डाबी ने अब आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी कर चुकी हैं | राजस्थान में ही प्रदीप गवांडे पुरातत्व विभाग में कार्यरत हैं|

टीना डाबी की अध्ययन शैली 

3 घंटे को बड़े टॉपिक को देती थी| 2 घंटे मध्यम लम्बाई वाले टॉपिक को देती थीं| और तीन घंटे आपको रिविज़न करना चाहिए जो पुराने टॉपिक आप पहले कवर कर चुके हैं | हर एक टॉपिक को  Prelims Exam के पहले आपको कम से कम तीन बार दोहराना चाहिए |

और जो भी एक हफ्ते में पढ़ा उसे अगले हफ्ते में फिर से दोहराना चाहिए वरना आप भूल जायेंगे | इनके टाइम टेबल में इन्होने सोने को भी काफी महत्वपूर्ण माना| इनका कहना है की सात घंटे सोना भी चाहिए किसी व्यक्ति को |

बोलने की योग्यता इनके भीतर काफी अच्छी थी| ये अपने स्कूल के दिनों से ही बहुत अच्छी डिबेट किया करतीं थीं |साल 2012 में ये यूथ पार्लियामेंट में वाईस स्पीकर भी रह चुकी हैं | यूथ पार्लियामेंट में वाईस स्पीकर के रूप में इनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और इनको काफी सराहना भी मिली थी |

साल 2016 में सिर्फ 22 साल की उम्र में इन्होने भारत का सबसे मुश्किल एग्जाम UPSC-2015 क्लियर कर लिया था| अपने पहले ही प्रयास में इन्होने आईएस की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी | मेंस में इन्हें 52.9%  मार्क्स मिले थे यानि 1063/2025 .

पहली दलित महिला आईएस ऑफिसर जिसने पहली रैंक हासिल किया 

ये पहली दलित महिला भी हैं जिन्होंने आईएस एग्जाम में पहली रैंक हासिल किया है |

टीना डाबी अपनी माता जी को अपना आदर्श मानती हैं| इनकी माँ ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी बेटी टीना डाबी के कैरियर को एक बेहतर रूप देने के लिए|

अब इनका सपना है भारत का कैबिनेट सेक्रेट्री बनना | ये कैबिनेट सेक्रेट्री ऑफ़ इंडिया बन भी सकती हैं क्योंकि ये बहुत ही कम उम्र में आईएस बन चुकी हैं |

टीना डाबी के शौक 

किताबें पढ़ना और यात्रा करना इनका पसंदीदा काम है|

निष्कर्ष 

देश की पहली दलित बेटी जिसने हासिल किया था पहली रैंक – टीना डाबी को हमारी बहुत बहुत शुभ कामनाएं| इस बेटी कहानी Tina Dabi Ias officer Biography in hindi अगर आपको पसंद आई हो तो जरूर इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच शेयर करें | ताकि और युवाओं को इनसे प्रेरणा मिल सके | और हाँ टीना डाबी के बारे में कोई और जानकारी रखते हैं तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |

धन्यवाद हमारे सभी प्रिय पाठकों का | भगवान् आप सभी को अनंत खुशियों की सौगात प्रदान करें | यहीं हमारी शुभेच्छा है |

आईएस टीना डाबी का ट्विटर हैंडल 

इसे भी पढ़ें – पहली भारतीय अंतरिक्ष महिला कल्पना चावला की जीवनी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *