Signal Messaging App Best Private Messenger for Android

Signal Messaging App Best Private Messenger for Android

Signal सुरक्षित मैसेजिंग ऐप वर्सेज Whatsapp ऐसा है क्या?Signal Private Messenger अब व्हात्सप्प से बेहतर विकल्प है?

दरअसल ख़बरें तो ऐसी ही चल रहीं हैं जब से Whatsapp ने जब से अपने नियमो में परिवर्तन की बात कही है तब से एक नया शब्द ट्रेंडिंग में चल रहा है – वो है Signal Private Messenger

और इसी के चलते कई सारे लोग, ट्विटर पर तुरंत ट्वीट करने लगे की आपको signal app का प्रयोग अब शुरू कर देना चाहिए|

नमस्कार दोस्तों आप अभी अपने पसंदीदा वेबसाइट Hindiaup पर हैं 

चलिए तनिक Signal Messenger App  के बारे बात करते हैं और आख़िरकार जान लेते हैं की ये Signal Private Messenger

Advertisement
 है क्या जिसे Whatsapp का एक अच्छा विकल्प कहा जा रहा है|

एलोन मस्क ने कहा Use Signal || Elon Musk Recommends Signal Over Whatsapp

लोग अचानक प्राइवेसी केन्द्रित Messaging App Signal पर टूट पड़े हैं| दरअसल हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने, Signal Messenging App को लेकर ट्वीट किया है और लोगों से इसको इस्तेमाल करने की बात कही है|

सिगनल मैसेजिंग ऐप को डाउनलोड मुफ्त में करें Signal Messenger App for Android Free Download Elon Musk द्वारा 7 जनवरी को किये गए इस ट्वीट के बाद, बड़ी संख्या में लोग Signal Private Messenger app  को डाउनलोड करने में लगे हैं|

क्लिक ऑन लिंक 👉 Signal  Private Messenger App Download Free

बढ़ते डाउनलोड 👆 के दौरान Signal Private Messenger भारत समेत कई देशों में एप्पल के Appstore में अब टॉप मुफ्त में मिलने वाला App बन गया है|

सिगनल  मैसेंजर क्या है? What is Signal Messenger App? 

Signal Messaging app भी WhatsApp की तरह  Private Messenger मतलब  End to End Encrypted चैटिंग App है यानि की इस Private Messaging app पर किये जाने वाली बातें Private रहेंगी|

इसको बनाने वाली जो संस्था है उसका नाम है Signal Foundation और Signal Messenger LLC

Signal app को बनाने वाले व्यक्ति हैं Moxie Marlinspike यहाँ पर सबसे रुचिकर बात ये है की Moxie Marlinspike को 

Signal App फीचर –  प्रारंभिक फंडिंग देने वाले Whatsapp के सह संस्थापक ब्रायन ऐक्टन Brian Acton ही थे|

यदि Signal app के फीचर की बात करें तो whatsapp के जैसे ही ये भी इन्टरनेट आधारित app है और इसके जरिये आप One to One या ग्रुपमैसेज को भेज सकते हैं|

साथ ही इसमें आप फाइल्स, Voice Notes, images और videos को भी भेज सकते हैं, वो सारे काम आप इस app पर कर सकते हैं जो आप whatsapp पर करते हैं|

इतना ही नहीं आप इसमें one to one विडियो कॉल या फिर ग्रुप voice कॉल या ग्रुप विडियो कॉल भी कर सकते हैं| 

इस App की एक और अच्छी बात है अगर आप इसका एंड्राइड वर्शन डाउनलोड करते हैं तो उस केस में आप इस app को एक sms app की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

लेकिन आपको ये भी समझना होगा की Signal Messaging App पर इतना ज्यादा ध्यान क्यों दिया जा रहा है| Signal Messenger App  ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्शन में ग्रुप कॉल्स की लॉन्चिंग की और वो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड भी है|

Signal Messaging App आपके पर्सनल जानकारी के तौर पर, मात्र आपका फ़ोन नंबर अपने डेटा सर्वर पर इकठ्ठा करता है और App, इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता|

Signal Messaging App ने टॉप मुफ्त एप्स का Appstore  में ट्वीट किया है जिसमे ये कहा गया है की अभी किन किन बाज़ारों में वो नंबर एक की पोजीशन में पहुँच गया है|

Signal app ने भारत, जर्मनी, फ्रांस, आस्ट्रिया, फ़िनलैंड, हांगकांग और स्विट्ज़रलैंड में नंबर एक की पोजीशन के लिए अब Whatsapp को भी पीछे छोड़ चुका है|

इसके अलावा जर्मनी और हंग्री में Signal Messaging App, Google Playstore पर भी टॉप मुफ्त Apps बन गया है| Signal Private Messenger ने दिसम्बर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्शन के साथ ग्रुप कॉल्स लांच किया और एन्क्रिप्टेड भी किया|

हमें उम्मीद है की आपने देखा होगा की whatsapp की प्राइवेसी पालिसी अपडेट हो चुकी है और इसके बारे में whatsapp ने ये कहा है की अगर आप हमारी प्राइवेसी पालिसी को स्वीकार करते हैं तो इस केस में आप हमारी app का प्रयोग कर सकते हैं वरना आपको app को डिलीट करना होगा |

Whatsapp App ने अपने प्राइवेसी पालिसी में कुछ बदलाव किये और इसके आने के बाद से ही, विश्व भर में Bycott whatsapp Trend  होने लगा है क्योंकि इसमें यूज़र्स की सभी निजी सूचनायें शामिल हैं जिसे वो किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते|

यूज़र का मोबाइल नंबर, बैंकिंग सूचनाये, अगर आप Whatsapp पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, न भेजे गए और भेजे गए मैसेज, डिवाइस और लोकेशन सम्बन्धी जानकारियाँ भी फेसबुक अपने डेटा सेंटर पर इकट्ठी करेगी|

और जाहिर है उपयोगकर्ता ऐसा नहीं चाहते| Signal Private Messenger App के अलावा टेलीग्राम को भी Whatsapp के विकल्प के रूप लोग देख रहें हैं तो क्या यूज़र, Whatsapp के नए नियमो से नाराज हैं, कमेंट करके जरूर बताईये, आपकी राय का इंतजार है|

best messenging app new Siganl private messenger is better than whatsapp for android under privacy policy, signal messenger app download free

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *