Whatsapp Pay को मिली मंजूरी Launched for Indian Users

 Whatsapp Pay को मिली मंजूरी Launched for Indian Users

Whatsapp में जल्दी ही आपको Disappearing मेसेज का नया विकल्प मिलेगा जो मेसेज भेजने वाले और मेसेज प्राप्त करने वाले के बीच हुई चैट को, सात दिन बाद खुद ब खुद गायब कर देगा मतलब अगर आपने इस विकल्प को इनेबल किया है तो सात दिन पुराने मेसेज अपने आप हटते जायेंगे| फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप के पूरे दुनिया भर में 2 अरब यूजर हैं|

Advertisement
Whatsapp Pay को मिली मंजूरी Launched for Indian Users 

Whatsapp Pay

Whatsapp Pay के Disappearing मेसेज Privacy को बढ़ावा –

Whatsapp का कहना है की इस नई सेटिंग से चैट के प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी हालाँकि Whatsapp ने ये भी कहा है की अगर मेसेज प्राप्त करने वाला किसी किसी मेसेज, फोटो या विडियो को सात दिन बाद भी अपने पास रखना चाहता है तो वो पहले ही उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख सकता है या उसे फॉरवर्ड कर सकता है यानि आपने तो Disappearing मेसेज  का विकल्प चुन लिया लेकिन सामने वाला भी मेसेज को कहीं और सेव करके रख सकता है| Disappearing मेसेज का विकल्प इस साल नवम्बर के अंत तक दिखने लगेगा|Whatsapp Pay ko mili manjoori Launched for Indian Users 

एक ब्लॉग में कम्पनी ने कहा है की मेसेज सात दिन में expire होने का विकल्प मिलने से दिमाग की शांति मिलेगी की आपकी कोई बातचीत परमानेंट नहीं है साथ ही आप प्रैक्टिकल भी रहेंगे ताकि आप ये भूल न जाये की आप किस बारे में चैट कर रहे थे|

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने अप्रैल 2019 में अपने users को अधिक गोपनीयता प्रदान करने के लिए सोशल नेटवर्क में कई बदलाव करने का वादा किया| उनके प्रस्तावित बदलावों में ऐसे आप्शन पेश करना शामिल था जिससे सामग्री बहुत कम वक़्त तक सोशल मीडिया पर रहे Disappearing मेसेज इसी का हिस्सा है|

Whatsapp Pay ko mili manjoori Launched for Indian Users
मार्क जुकरबर्ग

कम्पनी अपने मेसेजिंग प्लेटफार्म Whatsapp, Instagram और फेसबुक मैसेंजर को साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि इनमे से किसी एक प्लेटफार्म से सामग्री दूसरे प्लेटफार्म पर साझा की जा सके यानी आप अपने Whatsapp से उसके फेसबुक या Instagram पर भी मेसेज कर पाएंगे|

Whatsapp Pay को मिली मंजूरी –

Whatsapp के प्रतिद्वंदी मेसेजिंग ऐप Snapchat में Disappearing मेसेज का विकल्प पहले से ही मौजूद है| इसके साथ ही Whatsapp जल्दी ही भारत में पेमेंट सेवा भी शुरू करने जा रहा है| Whatsapp को भारत में पेमेंट सेवा देने की मंजूरी मिल गई है|

National Payment Corporation of India यानि NPCI ने देश में Whatsapp Payments को इस शर्त पर इजाजत दी है की फिलहाल इसे सिर्फ दो करोड़ यूज़र्स के लिए ही जारी किया जायेगा बाद में Whatsapp अपने UPI यूज़र बेस को, चरणबद्ध तरीके से बढ़ा सकता है|Whatsapp Pay ko mili manjoori Launched for Indian Users 

Whatsapp Pay को मंजूरी मिलने से देश पे Google Pay, Phone Pe, Paytm और जिओ Pay जैसे कई पेमेंट ऐप को कड़ी टक्कर मिल सकेगी| इसकी वजह ये है की पेमेंट के लिए लोगों को अलग से ऐप इंस्टाल नहीं करना होगा| कम्पनी पिछले दो साल से भारत में Whatsapp Pay की टेस्टिंग कर रही है|

30 प्रतिशत की सीमा तय –

Whatsapp को सिर्फ भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतज़ार था| NPCI ने Whatsapp को हरी झंडी देने के साथ थर्ड पार्टी ऐप के लिए UPI लेन देन की सीमा भी तय कर दी है जो जनवरी 2021 से लागू होगी| नए नियम के मुताबिक एक थर्ड पार्टी ऐप UPI transaction का अधिकतम 30 प्रतिशत ही लेन देन कर सकती है|

उदहारण के लिए अगर कुल UPI Transaction 100 है तो कोई एक थर्ड पार्टी ऐप जैसे Whatsapp Pay, Google Pay, फ़ोन पे, Paytm और जिओ Pay एक महीने में 30 प्रतिशत यानि 30 transaction ही कर सकती है| 

यह फैसला  UPI पर किसी एक ऐप का एकाधिकार कम करने के लिए लिया गया है|

————————————————————————————————————————–

 

 

 

 

 

दोस्तों यह Whatsapp Pay को मिली मंजूरी Launched for Indian Users  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके| ये Whatsapp Pay को मिली मंजूरी Launched for Indian Users, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके, जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है, Success StoryMotivational ThoughtLife tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद, आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा!

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *