Law of Attraction in Hindi | Achieve Success

Spread the love

Law of Attraction Plays important Role in Life Journey to Achieve Success in Hindi

विचार, तीन अक्षरों वाला ये एक छोटा सा शब्द लेकिन चमत्कार इतने बृहद , की भिखारी को राजा बना दे और सम्राट को रोड का भिखारी| विचार ही वह शक्ति है जो हमारी जिंदगी को एक मिनट में ही चमका देती है| विचारों की ये शक्ति जिस सिद्धांत पर काम करती है, वो है आकर्षण का सिद्धांत The Law of Attraction Hindi

आकर्षण का सिद्धांत The Law of Attraction:-

Advertisement
Law of Attraction in Hindi, Achieve Success
Law of Attraction in Hindi
 The Law of Attraction in Hindi आकर्षण का सिद्धांत का एकदम सीधा सा अर्थ है, आकर्षित करना अर्थात हम जिसे चाहे आकर्षित कर सकते हैं| अगर आप दुःख, गरीबी, बिमारी या कमजोरी चाहते हैं तो ऐसे ही विचार सोचना शुरू कर दीजिये यकीनन आपको गरीब बनने से कोई नहीं रोक पायेगा, लेकिन इसके विपरीत अगर आप अमीरी, लोकप्रियता, अच्छा स्वास्थ्य और ख़ुशी चाहते हैं तो ख़ुशी, धन और अच्छी सेहत का विचार सोचना शुरू कर दीजिये और एक बार फिर यक़ीनन आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक पायेगा| यही आकर्षण का सिद्धांत है| The Law of Attraction in Hindi to Achiev Success in Life.
 

Law of Attraction the Secret:-

आप खुद सोचें, चुम्बक लोहे के अलावा और किसी धातु को आकर्षित कर सकता है क्या? क्या चुम्बक पीतल, तांबा,रबड़ या कांच इत्यादि को आकर्षित करता है? नहीं, क्योंकि चुम्बक और लोहे की फ्रीक्वेंसी एक है, इसलिए दोनों एक दूसरे को आकर्षित कर पाते हैं| 
 
उसी तरह इंसानों के विचारों की फ्रीक्वेंसी और चाहे हुए सपनो की फ्रीक्वेंसी एक हो जाती है तो इंसान द्वारा चाही हुई हर चीज, खुद ब खुद उसकी ओर आकर्षित हो जाती है| आकर्षण के सिद्धांत Law Of Attraction के छोटे मोटे उदहारण हम रोज देखते हैं, लेकिन कभी गौर नहीं करते|
याद कीजिये की आप काफी दिनों से अपने खास दोस्त से फ़ोन पर बात करने की सोच रहे हैं लेकिन किसी कारणवश कॉल नहीं लग पा रही है और अचानक ही दूसरे दिन उसी दोस्त का फ़ोन, आपके पास आ जाता है|
आपको कोई गाना याद आ गया, आप सुबह से उसी गाने को गुनगुनाएं जा रहे हैं, शाम को जब FM शुरू करते हैं तो वही गाना बज रहा होता है| आप अपने लिए कोई चीज खरीदना चाह रहे हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं खरीद पा रहें हैं और आपके जन्मदिन या किसी अन्य अवसर पर वही चीज, आपको उपहार में मिल जाती है| 
 
आप अपने किसी पुराने दोस्त को याद कर रहें हैं जिससे आपका अब कोई संपर्क नहीं है और कुछ ही दिनों में वो आपको सामने दिखाई पड़ता है| आप परीक्षा में 80% का लक्ष्य मानकर पढ़ाई कर रहे हैं और रिजल्ट में आपके उतने ही प्रतिशत बन जाते हैं| ये सब घटनाएं आकर्षण के नियम  Law of Attraction के कारण ही हुई| 
 
हमने खुश होकर उत्सुकता से हर पल उस चीज के बारे में सोचा, उसके मिलने की उम्मीद बनाये रखी और कुछ ही दिनों में वो हमारे सामने आ गई|
 
सवाल ये उठता है की हम मनचाही चीज  इस सिद्धांत के द्वारा कैसे और कितने समय में पा सकतें हैं ?
 
इसके जवाब निम्न हैं – कैसे पाएं ?
 
ब्रह्माण्ड यानि यूनिवर्स आपकी सेवा में सदा से खड़ा है, यह संसार को आपके अनुसार बदल भी सकता है बस आपको सिर्फ आदेश देने की शुरुवात करनी होगी |
Law Of Attraction आकर्षण करने का सिद्धांत मुख्यतः ” मानने ” और “विश्वास करने” पर आधारित है, इसे हम इन बिन्दुओं से भी समझ सकते हैं –

1- सर्वप्रथम ब्रह्माण्ड को अपनी इच्छा बताएं –

ब्रहामंड को बातें की मुझे ये चाहिए जैसे की प्रमोशन, अच्छा घर, अच्छी पत्नी/पति  या कुछ भी, ये आप पर निर्भर है| जो भी चाहतें हैं, दिल खोलकर बता दें|

2- विश्वास करें – 

आपने जिस चीज के लिए शिद्दत से इच्छा की है, आपको पूर्ण विश्वास होना चाहिए की वो आपको जरूर मिलेगा| हमारे मन में एक पल भी संदेह नहीं आना चाहिए, हमें हर वक्त विश्वास को अपने लिए दिल में बनाये रखना है| विश्वास से भर जाएँ, आपके विचार आपकी इच्छित वस्तु को, तब ही आकर्षित कर पाएंगे जब आप उस पर पूर्ण रूप से विश्वास करेंगे मतलब की आपके बोलने, उठने ,चलने, व्यवहार – सबमे, वो झलकना चाहिए की आपने जो माँगा था, वो आपकी ओर स्वतः ही खिंचा चला रहा है| रात को सोने के वक़्त , दिन में आराम करते हुए , उस चीज को पाने के सपने देखें और आनंद महसूस करें की जैसे वो चीज आपको मिल गई हो|
 
आपने ब्रह्माण्ड से माँगा की मुझे कार चाहिए,

 

Law of Attraction in Hindi, Achieve Success
Law of Attraction in Hindi

आपके व्यवहार या विश्वास में कहीं ये बात दिख ही नहीं रही की आपको कार चाहिए तो ब्रह्माण्ड इसे एक बोगस एंट्री मानकर, इस इच्छा को निरस्त कर देगा| इसके लिए ये चाहिये आप अपने मन में मनचाही कार की डिजाईन के विचार लायें, कार का कलर सोचें और आने के बाद कहाँ घूमने जायेंगे, ये सोचें और भी बहुत कुछ जो भी आप ख़ुशी ख़ुशी कल्पना कर सकते हैं| 

 
ये सिद्धांत बिल्कुल काम करता है, जैसे गुरुत्वाकर्षण का नियम Universal Lawof Gravitation काम करता है, ठीक उसी सटीकता से ये नियम भी काम करता है|

3- काम करते जायें –

हमने Law Of Attraction आकर्षण के नियम के अनुसार यदि कायनात से कुछ मांग लिया है और आप बैठकर या लेटकर, उसके सपने देख रहें हैं और कार्य कुछ भी नहीं कर रहें हैं, तो क्या ये फार्मूला काम करेगा ? नहीं !
 
Law of Attraction in Hindi, Achieve Success
Law of Attraction the Secret

 

             Law of Attraction does not work by only Thinking.
 
Law of Attraction में आपके द्वारा चाही गई चीज, आपकी ओर खिंची हुई आती है लेकिन साथ में आपको भी उसकी ओर, कुछ कदम बढ़ाने होंगे|
 
आपने ब्रह्माण्ड से कह दिया की, मै वर्ल्ड का बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहता हूँ लेकिन आप कभी क्रिकेट खेलने जाओगे ही नहीं तो क्या दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर बन पाओगे? नहीं|
 
माना की,अगर किसी ने सक्सेसफुल राइटर बनने का सपना देखा है, अगर वह लिखेगा नहीं, तो क्या उसका सपना  हकीकत हो पायेगा ?
 
अगर किसी ने एग्जाम में टॉप करने का सपना देखा और पढ़े ही नहीं, तो पास भी नहीं हो पाओगे इसलिए आपने जो भी इमेजिन किया है, उसे पाने की दिशा में, अपनी तरफ से भी कोशिश करते रहें, साथ ही अपनी मेहनत से खुश होकर, अपने मन ये विचार भी जमाते जाईये आपकी मनचाही चीज, आपकी ओर खिंची चली आ रही है|
ब्रह्माण्ड जब आपको शरीर और पूरे मन से, उस वस्तु के लिए व्याकुल या लालायित देखेगा तो उसे खुद उस  इच्छित वस्तु देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा|

4- लक्ष्य पा लेना – 

ऊपर के तीन स्टेज, आप लगन और विश्वास के साथ करते जा रहे हैं तो इस पॉइंट में सिर्फ इतना ही कहना है की, देर सवेर आप अपने लक्ष्य को पाने वाले हैं|
 
कितने समय में ? ये आप पर निर्भर है !
 
जी हाँ , ये आप पर ही निर्भर है की कितने समय में अपनी मनचाही चीज पा लेंगे|
 
जब आप Law Of Attraction आकर्षण के सिद्धांत को अपनी मनचाही इच्छा पूरी करने के लिए कहते हैं तो उस पर फ़ौरन प्रतिक्रिया या काम शुरू हो जाता है लेकिन जब तक ” आपके विचार, उस मनचाही चीज को पा लेने की स्थिति में नहीं आ जाते,तब तक वो आपको नहीं मिलती|” 
 
ब्रहमांड आपकी इच्छा, उसे पाने की आपकी ललक, आपके विचारों, इमेजिनेशन और ड्रीम्स आदि की फ्रीक्वेंसी को देखकर यह तय करता है की – आपकी मनचाही चीज आपको कब मिलनी है ?
 
आप अपने विचारों में शक्ति पैदा करके तीन साल से लेकर तीन मिनट में  Law of Attraction  का सफलतापूर्वकप्रयोग कर सकते हैं| 

Law of Attraction Hindi : Conclusion

आकर्षण के नियम का अस्तित्व, सदियों पुराना है| यह सदियों से अनवरत हमारे लिए उपलब्ध है| हमारे कई महापुरुष इसकी विराट ताकत से परिचित ही नहीं थे, बल्कि इस नियम को अपनी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण मानते थे| 
 

 

 

—————————————————————————————————————————–

 

 

दोस्तों यह  Law of Attraction in Hindi, Achieve Success  आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके|  ये Law of Attraction in Hindi, Achieve Success, हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं, और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं|

 

यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Success Story Motivational Thought Life tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें| हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com

 

अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे| धन्यवाद!

 

—————————————————————————————————————————–
Law of Attraction in Hindi, Achieve Success
Law of Attraction Plays important Role in Life Journey to achieve Success in Hindi

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindiaup