Importance of Reading Books || Quotes Benefits Daily

Importance of Reading Books | Quotes Benefits Daily

किताब पढ़ने से लाभ || प्रतिदिन कोट्स के फायदे  Did You Know About the Importance of Reading Books
 
Why reading books is important?  विश्व के सबसे धनी इंसानों की सूची में सर्वोच्च स्थान पर काबिज होने वाले बिल गेट्स और वारेन बफेट से जब पूछा गया, यदि उन्हें एक सुपरपावर दी जाये तो वह क्या होगी ? 

 

warren buffet telling Importance of Reading Books & Quotes Benefits Daily

 इस सवाल के जवाब में दोनों ने ही एक ही बातें बोली  – ” बहुत तेज़ी से किताबें पढ़ने की योग्यता ”  Ability to read the book very quickly

Advertisement

Importance of Reading Books Quotes Benefits Daily
Reading Books Image

 

Reading Books Importance को समझते हुए, आज हम जानेंगे …Daily Kitab Padhne ke mahatva Aur Pratidin quotes ke fayde

किताब पढ़ने की आदत का विकास, किसी भी इंसान को, खुद के भीतर  कैसे करना है? 

किसी भी Book को Read करने का, उचित तरीका क्या होता है? 

आज पूरी दुनिया डिजिटल के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, तमाम reading books app से लोग आज शिक्षित हो रहे हैं| reading book for kids के लिए तो मानो संजीवनी है|
 
लोगों की ये आज उम्मीद बन गई है की आप ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के माध्यम से अधिक शीघ्र बहुत कुछ सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं| 
Importance of Reading Books Quotes Benefits Daily
Warren Buffet
90 वर्ष के पूरे हो चुके वारेन बफेट आज भी, पूरे हफ्ते भर में, निवेश के ऊपर 500 पेज पढ़कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहें है इसलिए reading books as a hobby, पढ़ने की आदत Professionaly भी, लाइफ में बहुत काम की चीज होती है| 
( Pack of 4 Books ) Motivational Book as a Gift for your personal growth by Dale Carnegie, Napoleon Hill, and 2 More
 
क्या आपने कभी Process of Reading पढ़ने की प्रक्रिया की श्रेष्ठता को समझने का प्रयास किया है? 
 
नीचे लिखी हुई पंक्तियाँ, अवश्य ही आपके हमारे अन्दर छुपे पाठक को प्रेरणा दे सकती हैं –
 

Importance of Reading Books: किताबें  पढ़ने का महत्व || take quotes benefits daily

 
जो पढ़े, वह बढ़े|
 
आज का पाठक, कल का संचालक|
 
मन मस्तिष्क का विस्तार करें, बुक्स पढ़ें| 
 
नए जहान में करें प्रवेश, बुक्स पढ़ें और बने विशेष|
 
सफल इंसानों की जिंदगी का एक दिन भी Reading Books के बिना नहीं निकलता| वह मानो उनका स्वभाव ही बन गया है| 
 

पढ़ना क्यों जरूरी है? Why Reading Books is Important? 

हम बुक्स कई वजहों से पढ़ा करते हैं – कुछ सीखने के लिए और मनोरंजन के लिए, यात्रा को आनंदमय गुजारने के लिए, जानकारी संग्रह करने के लिए, अपनी लाइफ के विकास हेतु,ऐसे कारणों की गिनती नहीं हैं|
 
इस दुनिया में बुक्स पढ़ने के अलावा, कोई दूसरा काम इतने बेहतरीन रिजल्ट  देने में, सक्षम नहीं है|
 

किताब पढ़ने से होने वाले लाभ: Reading Book Benefits: 

जिस प्रकार हम अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त और पूरी तरह से स्वस्थ रखने के लिए, शारीरिक व्यायाम और कसरत करते हैं उसी प्रकार हमें, अपने दिमाग को पूरी तरह से खुला और स्वस्थ रखने के लिए, हमें मानसिक कसरत Reading Books की जरुरत होती है|
 
किताबें पढ़नाइंसानी ब्रेन के लिए सबसे अच्छा मानसिक व्यायाम है| 
reading book photo
Reading Book Photo
 

एक शोध के अनुसार 

अगर आप दिन के 24 घंटे में से सिर्फ बीस मिनट हर दिन, किसी अच्छी किताब को हाथ में लेकर पढतें हैं तो इससे Dementia और Alzheimer जैसी अत्यंत ही गंभीर बिमारियों से, आपको खतरा, ढाई गुना कम हो सकता है| 
 
इसके साथ ही साथ बुक्स पढ़ने के, कई और भले परिणाम भी हैं जैसे की किताबें पढ़ने से आपकी मानसिक अधीरता काफी, कम हो जाती है| ये वाक करने, एक्सरसाइज करने या संगीत सुनने से भी उत्कृष्ट तरीके से, तनाव को कम करता है|
 
जब भी आप कोई बुक पढतें हैं तो आपको उस बुक की बहुत सारी बातें आपके दिमाग में रह जाती हैं जिसका सबसे बड़ा नफा यह होता है की आपकी याददाश्त धीरे धीरे बेहतर होने लगती है| 
 
अच्छी बुक्स को पढ़ने से आपके आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होने लगती है जिसके बेहतरीन प्रभाव के कारण, आप लोगों से और अधिक खुलकर ज्यादा कॉंफिडेंट होकर बात करने लगते हैं|
 
वैज्ञानिकों के द्वारा किये गए अब तक के शोधों से, इस रहस्य का पता चलता है की, रात की नींद में जाने से आधा घंटा पहले कोई बुक पढ़ने से अच्छी और गहरी नींद आती है| 
 
लेकिन अब दिक्कत ये आती है की, हममे से ज्यादातर लोग बुक्स पढ़ना Reading Books आरम्भ तो कर देते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से वो, अपना ये जरूरी काम मध्य में ही छोड़ देते हैं| 
 
तक़रीबन 64 प्रतिशत लोग ऐसे ही हमारे बीच होते हैं जो किसी भी बुक को पूरा नहीं पढ़ते हैं|
 
जो बुक हमारे आइडियाज का विस्तार करे, उनको नए ऊँचाईयाँ प्रदान करे| ऐसी बुक्स, हम अन्य दूसरे लोगों को भी पढ़ने की सलाह देते हैं जिससे की उनका भी ज्ञान वर्धन और एंटरटेन हो| 

Why Reading Books is Important में ये जानना बेहद जरूरी है की 

बुक्स में उपलब्ध ज्ञान के विस्तार और लक्ष्य की कोई पराकाष्ठा नहीं होती| वे शब्दों के समूह के रूप में, हमेशा सबकी मदद करने को तैयार रहती हैं

शब्दों के बगैर, इस संसार में दूसरा कुछ नहीं है जो हमें शताब्दियों के पीछे ले जाकर, किसी बुद्धिमान इंसान से मिलवाए और निकृष्ट दिमाग से परिचय करवाए| 
 
लेखकों के भाव व विचार सभी को वहां तक ले जाकर पहुँचा देते हैं जहाँ तक इनके बगैर कोई, कभी नहीं पहुँच पायेगा|
 
बुक्स को पढ़ना, उस Time Machine के जैसा है जो अतीत में घटित सारी बातों को शब्दों के भेष में, हमारे सामने ले आकर उपस्थित कर देती है| यह फैसला आपका ही होगा  
 
एक अच्छे वक्ता का मनोरंजन बुक्स ही होती हैं| पुस्तकें आपको, विभिन्न क्षेत्रों से अंतहीन परिचय करवाती हैं जिनके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते और बहुउद्देशीय काम कर जाती हैं परन्तु जब तलक हम उन बुक्स को लिखने वालों की भावनाओं से मेल नहीं करेंगे, तब तक उनकी विविध पेशकश समझ पाना असम्भव है|
 
बुक्स को पढ़ने का अर्थ, सिर्फ उसमे लिखी गईं बातों अर्थ समझना नहीं बल्कि वह प्रकिया है, जो हमारे ब्रेन को चिंतन करने योग्य बनाती है|  
 
जिन भी लोगों के घरों में किताबें, विराजमान होती है उनका आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से ज्यादा संपन्न होना निश्चित है, बजाय उनके जो लोग अपने घर में किताबों को जगह देना, पसंद नहीं करते| 
 
किताबों के बिना, घर ऐसा बन जाता है की मानो उमंग और जिंदगी गायब हो गई हो|

किताब कैसे पढ़ें? How to Read the book?

जब भी आप पढ़ें तो पूरे फोकस के साथ पढ़ें और इस कल्पना के साथ की लेखक यानि लिखने वाला, आपका प्रिय दोस्त है और आप अकेले हैं| लिखने वाले ने यह बुक आपके लिए ही लिखी है| 
 
थोड़ा याद करना होगा, अब्राहम लिंकन जी बुक पढ़ने के बाद किस तरह से चिंतन किया करते थे जिससे की वे बुक्स में दिए गए सिद्धांतों को वो, अपनी भावना और अनुभव से जोड़कर अपने भीतर समावेश कर सकें| ऐसे लोगों का अनुसरण करना बुद्धिमत्ता कहलाएगी|
 
जब कभी आप सेल्फ डेवलपमेंट की बुक खरीदने जायें तो सर्वप्रथम सोच लें की किस प्रकार की बुक आपको खरीदनी है? 
 
अगर आप वास्तव में किसी किताब से प्रेरणा पाते हैं और उसके सिद्धांतों को अपनी लाइफ में लागू करना चाहते हैं तो विलम्ब बिल्कुल भी न करें| 
 
ऐसी बुक्स को किसी नावेल की तरह नहीं पढ़ा जाता| मार्टिमर J Adlerin ने अपनी बुक ” हाउ टू रीड अ बुक ” में एक निश्चित ढंग से बुक पढ़ने पर जोर दिया है –
 
प्रथम चरण 
 
शुरुवात के पहले चरण में, अपना समय बुक को रफ़्तार से पढ़ने में दें| पहले यह जान लें की वो बुक किस विषय पर आधारित है? 
 
बुक में मौजूद विशिष्ट शब्द और लिखे गए वाक्यों को चिन्हित कर लें| जो कमेंट्स या विचार आपको अच्छे लगे उसे अलग से जरूर लिख लें| 
 
निश्चित ही हम ऐसा काम अपनी खरीदी हुई पुस्तक के साथ कर सकते हैं| ऐसा काम करने पर वह पुस्तक हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है|
 
दूसरा चरण –
 
दूसरी बार उस किताब की महत्वपूर्ण सूचनाओं को एकत्र करने के लिए पढ़ें| इस बात का विशेष ध्यान रखें की किताब में मौजूद महत्वपूर्ण बातों को अच्छी तरह समझना है और बुक, यदि कोई बिलकुल नई चीज आपके लिए बता रही है तो उसे फ़ौरन अधिक गंभीरता से जुड़ जायें|
 
तीसरा चरण –
 
अपनी उस बुक को तीसरी दफा अपने भविष्य को संवारने के लिए पढ़े यानि किताब में दी गई बातों को याद करने के लिए पढ़ें| 
 
किताब में बताये गए, वो सारे महत्वपूर्ण बिंदु, जो आपकी लाइफ में मायने रखते हैं, याद ही कर डालिए| 
 
यदि आप अपनी जिंदगी में किसी कठिन परिस्थिति का सामना कर रहे हैं तो किताब में उपलब्ध बातें और सूचनाओं से सम्बन्ध स्थापित करने की कोशिश करें|
 
चौथा चरण –
 
बुक को फोर्थ टाइम, अपनी याददाश्त ताजा करने और प्रेरणा के वास्ते पढ़ें| एक व्यापारी के बारे एक बहुत ही प्रसिद्द कहानी है जिसमे ये शब्द सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहें हैं – मुझे चीजों की बिक्री के बारे में नुस्खे, कृपया करके दोबारा बताईये | मैं अपने काम से अत्यंत निराश हो रहा हूँ |
 
अपने बॉस से इस तरह की बात करना, एक सेल्स मैन का अपने कार्य के लिए लगन को दिखाता है| 
 
और इसलिए ये सार्वभौमिक सत्य है उन बुक्स को फिर से एक बार पढ़ना चाहिए जिन्होंने कभी हमारे भीतर, प्रेरणा का संचार  कर दिया  हो|
प्रेरणादायक पुस्तक : साल के 365 दिन सकारात्मक बने रहने के लिए
 

किताब पढ़ने की आदत कैसे डाली जाये? How to Develope Reading Books as a Hobby?

Reading Books as a Hobby के लिए  हर रोज की सुबह की शुरुवात के बाद और तैयार होने से पहले हर रोज, समय निकालकर अपनी पसंदीदा किताब का 30 पृष्ठ पढ़ने की कोशिश जरूर करिए|  
 
आपके ऐसा करने से  तकरीबन 10 दिन में आपकी एक बुक पूरी पढ़कर ख़त्म हो जाएगी यानी की महीने की 3 और पूरे वर्ष में 36 बुक| 30 पृष्ठ पढ़ने में क़रीबन 30 से 40 दिन लगेंगे| हर सुबह बुक्स पढ़ने का सबसे बड़ा नफा ये है की आपको अपनी दिनचर्या बनाने में आसानी होगी| 
 
फिर लगभग तीन महीने बाद जब आदत पड़ जाए तो आप ये समय रात में ट्रान्सफर कर सकते हो| आप किसी आसान बुक से अपनी शुरुवात करें| अपने पढ़ने के स्तर के अनुरूप ही किताब का चयन और फिर पढ़ना शुरू कर दें| 
 
आप कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट या स्मार्ट फ़ोन पर, E-book के स्थान पर, बुक पढ़ने की आदत डालिए, सुधार तेज़ होगा, क्योंकि जब आप कोई बुक अपने हाथ में लेते हैं तब उस बुक से आप भौतिक रूप से जुड़ जाते हैं|
 
बुक का टोटल वेट, बुक के पेज की क्वालिटी को आप महसूस करते हैं इससे आपकी शरीर में Prefrontal Cortex activate होता है और आपकी शार्ट टर्म याददाश्त  बढ़ती है तो जो भी अनिवार्य चीज है वो आपको ज्यादा वक़्त तक याद रहती है|
 

Reading Book Quotes:

बुक्स एक विशिष्ट पोर्टेबल जादू हैं- Stephen King
 
जब आपको भविष्य में अगला शुभ चांस, बुक पढ़ने का मिलता है तो जरूर याद रखियेगा की अच्छी बुक्स, हमारी कल्पना की उड़ान को पंख लगा सकती हैं| 
 
यदि एक बार अगर हमारी कल्पनाशक्ति को जागृत होने का मौका मिल गया तो जैसा नेपोलियन हिल ने कहा है ,” आपका ब्रेन जिस बात को मान लेता है, उस पर विश्वास कर लेता है तो उसे प्राप्त भी कर लेता है|” डॉन ग्रीन
 
निद्रा ठीक है पर बुक्स उससे बेहतर – George R. R. Martin

Conclusion निष्कर्ष 

और सबसे बड़ी बात, दुनिया में तक़रीबन 93% सफल लोग, बुक्स पढ़ने के आदी होते हैं और अपने ज्ञान के कोष को बढ़ाते रहते हैं, इन बातों से आपको पता चल ही रहा होगा की बुक्स का कितना महत्वपूर्ण रोल है हमारी लाइफ को समृद्ध बनाने में|
 
क्यों नहीं ऐसा करें की एक बुक लेकर, आधे घंटे के लिए उसी में खो जायें| ऐसा कम से कम एक महीने लगातार कीजिये और फिर निष्कर्ष निकालिएगा  क्या पाया ? 
 
हाल के दिनों में आपने कौन सी बुक पढ़ी स्वयं के उन्नति के लिए – श्रीमदभगवद्गीता? टेक्नोलॉजी, विज्ञान से संबधित कोई बुक या काल्पनिक कहानियों की कोई बुक या कोई और, जिसमे आप रूचि रखते हो, कमेंट में जरूर बताईयेगा|
 
बुक्स अवश्य पढ़िए Read the Book और इस प्रकार आप अपने आप के भीतर कौशल का विकास कर सकते हैं और आजीवन धनाढ्य बने रह सकते हैं| M0tivation Psychology
 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *