Biography:Apple founder Steve jobs on Death

 Biography: Apple founder Steve Jobs on Death

Apple Founder Steve Jobs ने कहा – इस बात को याद रखना की मैं बहुत जल्दी मर जाऊंगा , मुझे अपनी जिंदगी के बड़े निर्णय लेने में , सबसे ज्यादा मददगार होते हैं क्योंकि जब मैं एक बार मौत के बारे में , सोचता हूँ तब सारी उम्मीद , सारा गर्व , असफल होने का डर  , सब कुछ गायब हो जाता है और फिर वही बचता है जो वास्तव में जरूरी है |
ऐसा कहना है दुनिया के सबसे प्रभावशाली Enterpreneur, स्टीव जॉब्स Steve jobs apple iphone founder का , जिन्होंने अपने संघर्ष के दम पर , अपनी जिन्दगी में वह मुकाम हासिल किया जोकि , इस दुनिया में हर किसी के बस की बात नहीं Biography:Apple founder Steve jobs 
Advertisement
एप्पल Apple कम्पनी के को -फाउंडर founder of apple ,Steve jobs को दुनिया सिर्फ , एक सक्सेसफुल Enterpreneur , बिजनेसमैन और इन्वेन्टर के रूप में ही नहीं जानती है बल्कि उन्हें विश्व के मोटिवेशनल स्पीकर्स में कहीं ऊंचा दर्जा प्राप्त है |
apple founder steve jobs on death biography,founder of apple,steve jobs death,steve jobs biography
Apple founder Steve jobs

Steve Jobs ( founder of apple )Biography in Hindi 

Steve Jobs Biography स्टीव जॉब्स Steve jobs का जन्म 24 फ़रवरी 1955 को , अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था | स्टीव जॉब्स  की माँ ने , कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही , स्टीव जॉब्स Steve jobs को जन्म दिया था और तब तक उनका विवाह किसी से नहीं हुआ था | इसी वजह से वो , स्टीव जॉब्स Steve jobs को अपने पास नहीं रखना चाहतीं थीं | और उन्होंने स्टीव जॉब्स Steve jobs  को किसी को गोंद देने का , फैसला कर लिया |
Steve jobs स्टीव जॉब्स को कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले पॉल और कालरा जॉब्स ने गोंद लिया | पॉल और कालरा , मिडिल क्लास परिवार से थे और उनके पास ज्यादा पैसे , नहीं हुआ करते थे फिर भी वो , स्टीव जॉब्स Steve jobs की हर जरूरतों को पूरा करते थे और उनको सबसे अच्छे और महंगे स्कूल में पढ़ाया | स्टीव जॉब्स Steve jobs की प्रारंभिक शिक्षा , Monta Loma School में हुई और सन 1972 में , अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए , पोर्टलैंड के Read College में एडमिशन ले लिया जोकि वहां का सबसे महंगा कॉलेज था |
apple founder steve jobs on death biography,founder of apple,steve jobs death,steve jobs biography
Apple iPhone Founder
जिसकी वजह से उनके माता पिता , हर प्रयासों के बाद भी , उनके कॉलेज की फीस नहीं भर पाते थे | स्टीव जॉब्स को भी अपने परिवार वालों को देखकर रहा नहीं गया | उन्होंने अपने कॉलेज की फीस भरने के लिए , वीकेंड्स पर कोल्ड्रिंक्स की बोतलें , बेचना शुरू कर दिया और पैसे की कमी के कारण , पास के मंदिर में जाकर , वहां मिलने वाला  , मुफ्त में खाना खाकर , अपना पेट भरते थे |
अपना रहने का किराया बचाने के लिए , स्टीव जॉब्स Steve jobs अपने दोस्त के कमरे में , जमीन पर ही सो जाया करते थे |इतना कुछ करने के बावजूद , कॉलेज में भरने के लिए पूरी फीस , इकट्ठी नहीं हो पाती थी और अपने माता -पिता को कड़ी मेहनत करता देख , उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी |
उसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय , अपने पहले से सोचे हुए बिजनेस पर लगाने लगे | स्टीव जॉब्स ने अपने स्कूल के दोस्त वोजनियाक के साथ मिलकर , अपने पिता के छोटे से गैराज में ऑपरेटिंग सिस्टम MACINTOSH तैयार किया और इस ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को बेचने के लिए , एप्पल Apple नाम के कंप्यूटर का निर्माण करना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी के कारण , वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे |
apple founder steve jobs on death biography,founder of apple,steve jobs death,steve jobs biography
Steve Jobs Photo

Formation of Apple एप्पल का निर्माण 

उनकी ये समस्या , उनके एक मित्र ,माइक मरकुल्ला ने दूर कर दी और उसके बाद सन 1976 में , मात्र 20 वर्ष के आयु में , एप्पल Apple कम्पनी की शुरुवात की | स्टीव जॉब्स  Steve jobs (founder of apple)और उनके दोस्तों की कड़ी मेहनत से एप्पल Apple कम्पनी देखते ही देखते कुछ सालों में , एक छोटे से गैराज से बढ़कर दो अरब डॉलर और 4000 कर्मचारियों वाली कम्पनी बन चुकी थी |
लेकिन स्टीव जॉब्स Steve jobs की यह उपलब्धि ज्यादा देर तक नहीं रही | उनके पार्टनर्स द्वारा , उन्हें न पसंद किये जाने और आपस में कही सुनी होने के कारण , एप्पल Apple कम्पनी की लोकप्रियता , कम होने लगी और धीरे धीरे कम्पनी कर्ज में डूब गई जिसके बाद बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई और उसमे ज्यादातर डायरेक्टर्स , स्टीव जॉब्स के अपने खुद के मित्र थे |
उस मीटिंग में स्टीव जॉब्स Steve jobs के सारे दोस्त , स्टीव को गलत ठहराकर सन 1985 में उन्हें , Apple कम्पनी से बाहर कर दिया गया | ये उनके जीवन का सबसे दुखद पल था क्योंकि जिस कम्पनी को उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बनाया था , उसी कम्पनी में से उनको निकाल दिया गया था | स्टीव जॉब्स Steve jobs के जाते ही Apple कम्पनी की हालत और ही बदतर होती जा रही थी
एप्पल Apple से निकलने के कुछ सालों बाद , स्टीव जॉब्स ने NEXT INK और PIXLER नाम की , दो कंपनियों की शुरुवात की और ये दोनों कम्पनियां भी बहुत सफल रहीं | इधर , एप्पल Apple कम्पनी धीरे धीरे , अब टूटती जा रही थी | ऐसा देखते हुए एप्पल Apple की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने , स्टीव जॉब्स Steve jobs से कम्पनी में वापस लौट आने के लिए , बहुत सिफारिशें की |
1996 में स्टीव जॉब्स Steve jobs  ने फिर से ,एप्पल Apple ज्वाइन कर लिया और Pixler को Apple के साथ जोड़ दिया | स्टीव जॉब्स Steve jobs इस बार एप्पल Apple के सी .ई .ओ  बन गए थे | जब स्टीव जॉब्स Steve jobs एप्पल Apple में वापस आये थे , उस समय एप्पल Apple में करीब 250 प्रोडक्ट्स थे | उनके एप्पल में , वापस आने के बाद , इन प्रोडक्ट्स की संख्या दस (10) कर दी और केवल इन दस उत्पादों पर अपना ध्यान केन्द्रित करने लगे |
उनका मानना था की उत्पाद की मात्रा नहीं , गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए | 
सन 1998 में उन्होंने , आई-मैक ( I-MAC ) को बाजार में लांच किया जो लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ और उसके बाद एप्पल Apple ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर आई पैड ( I-PAD) और आई फोन  (I-PHONE) भी लांच किया |

Steve Jobs on Death

apple founder steve jobs on death biography,founder of apple,steve jobs death,steve jobs biography
Steve Jobs on Death

 

5 अक्टूबर 2011 को , पैनक्रियाटिक कैंसर के कारण Pancreatic Cancer , कैलिफ़ोर्निया में इस महान अमरीकी व्यक्तित्व ने , अपने जीवन की अंतिम सांस ली steve jobs on death लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता पहले की तरह बरक़रार है |
स्टीव जॉब्स Steve jobs (apple iphone founder ) का कहना है –
                                जो लोग इस बात को पागलों की तरह सोचते हैं की , वो दुनिया बदल सकते हैं , सच में वही दुनिया को बदलते हैं |
 
—————————————————————————————————————————-
दोस्तों यह Biography:Apple founder Steve jobs on Death आपको अगर अच्छा लगा तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर  करें और सब्सक्राइब भी करें ताकि इस तरह के आने वाले Article की जानकारी आपको मेल के माध्यम से तुरंत पहुँच सके |  ये   Biography:Apple founder Steve jobs on Death , हिंदी में  Article और लोगों तक पहुँच सके ,जानकारी मिल सके और अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं , और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहते हैं ये भी आप कमेंट  कर सकते हैं |
यदि आपके पास Hindi में कोई Article है , Inspiring Story , Motivational Thought , Life tips  या और कोई जानकारी है और वह आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना कंटेंट अपनी फोटो के साथ हमें मेल करें | हमारी E-Mail id  है –  babapvm11@gmail.com
अगर आपका कंटेंट हमारी टीम को पसंद आता है तो उसे हम आपकी फोटो और नाम के साथ अपनी वेबसाइट www.hindiaup.com  पर पब्लिश करेंगे | धन्यवाद  |
—————————————————————————————————————————–
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | आशा है आपका हर पल , शानदार गुजरेगा !
Apple founder steve jobs on death biography, founder of apple, steve jobs death, steve jobs biography, steve jobs on death, biography for steve jobs, quotes for steve jobs, Apple iPhone founder, Apple founder steve jobs, steve jobs quote motivation, steve jobs movie, steve jobs book, steve jobs photo, steve jobs biography in Hindiaup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *