CoronaVirus in india | COVID-19

CoronaVirus in india | COVID-19

CoronaVirus in india,COVID-19, what is coronavirus, coronavirus symptoms सभी देश प्रेमियो से निवेदन है की हमारे भारत देश में जो कोरोनावायरस का प्रभाव बड रहा है उसे कुछ हद तक कम करने के लिये  भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री ने जो कल याने 22/ 3/ 2020 को जनता कर्फ़्यू का एलान किया है |
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stay Home , Stay Safe

हम सभी अपने अपने घरो मे बैठ कर भगवान का नामस्मरण करे जिससे ये विपदा कुच कम हो हम सनातनी लोग ईश्वर की शक्ति को ही सबसे बड़ी शक्ति मानते है 
Advertisement
सभी से पुनः निवेदन है की नामस्मरण करे नाम स्मरण मे हों सके तो ओम नमः शिवाय का जाप करे सख्य कम से कम 1100 हो |  
कॅरोना वायरस किसी सतह पर लगभग 9 से 12 घंटे जीवित रहता है। ओर कर्फ्यू का समय *सुबह 7 से रात 9 बजे तक। मतलब 14 घंटे। ओर फिर रात मतलब मोटे तौर पे 24 घंटे अर्थात ये 24 घंटे लोग घरों में रहेंगे तो वायरस कांटेक्ट खत्म हो जाएगा और सोशल ट्रांसमिशन का खतरा बहुत कम हो जाएगा। बहुत बुद्धिमानी का निर्णय। हम सबको मिलकर ऐसे 100%बनाना चाहिए। ये एक *माइलस्टोन* साबित होगा। 
 
चलो मैं बताता हूं..हमारे आदरणीय पीएम ने क्या कहा और क्यूं कहा , 22 Mar ‘ 7 बजे सुबह से रात 9 बजे “जनता कर्फ्यू” “CORONA VIRUS” को आगे बढ़ने से रोकना (और हमें इसमें आप अपनी भी सहभागिता कर इस संकट को जड़ से भगाएं) मतलब,
अब जरा आगे समझे |

what is coronavirus-

जब इस कोरोना वायरस महामारी को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उसका अंत तय है परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना हमारे ही हाथ में है कैसे ? हम भारतीय पूरे विश्व के लिए एक मिसाल कायम करेंगे ।

बस , अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा । और शाम 5 बजे किसी भी हाल में “sound frequency” को पैदा करना ही एकमात्र विकल्प है । आज हमें एक भारतीय जवान की तरह अपनी लड़ाई “corona virus” से करने का मौका मिला है , आइए, साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें और गर्व से कहें जय जवान जय भारत जय हिन्द!!CoronaVirus in india,COVID-19, what is coronavirus, coronavirus symptoms

जिंदगी है साहब छोड़कर चली जायेगी मेज पर होगी तस्वीर और कुर्सी खाली रह जायेगी एक करोना वायरस के आगे 150 करोड़ की आबादी वाला चीन*अपने ही घर में बंदी बन गया है, सारे रास्ते वीरान हो गए हैं, चीन के अध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं। एक सूक्ष्म सा जंतु और दुनिया को आंखे दिखाने वाला चीन एकदम शांत,भयभीत केवल चीन ही क्यों?
 सारे विश्व को एक पल में शांत करने की ताकत प्रकृति में है, हम जात पांत, धर्म भेद, वर्ण भेद, प्रांत वाद के अहंकार से भरे हुए हैं। चाइना का यह अभिमान , यह अहंकार कोरोना वायरस ने केवल एक पल में उतार दिया, किसी भी प्रकार का भेद भाव किये बिना सारे चीन देश को को बंदिस्त करके रख दिया है| इस संसार का कोई भी जीव इस प्रकृति से बढ़कर नहीं है ।
प्रकृति ने शायद यही संदेश दिया है |प्यार से रहो, जियो और जीने दो |अन्यथा सुनामी है, करोना है, रीना है, टीना है लेकिन इसके बावजूद अगर जीना है तो प्यार से इंसान को कभी भी अपने वक़्त पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि वक़्त तो उन नोटों का भी नहीं हुआ जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे ज़िन्दगी है साहब छोड़कर चली जाएगी मेज़ पर होगी तस्वीर कुर्सी खाली रह जाएगी| CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
मन की बात कह देने से, फैसले हो जाते हैं और मन में रख लेने से.. फासले हो जाते है कभी भी लोगों की टीका टिप्पणी से घबराना नही चाहिए क्योंकि खेल में दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाडी नहीं |
“खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर” हमेशा के लिए खुशी देता है |CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना बोलें, क्योंकि.. खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे, लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर नहीं मिलेंगे.. ।CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
इन्क्यूबेशन का समय और कोरोना वायरस की संक्रमण शक्ति से बचिए और इस महामारी से बचाव को को समझिए |साहसी बनिए पर सिर्फ़ हम ही बुद्धिमान है ऐसा समझने की बेवकूफ़ी मत कीजिए । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन , यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, यूरोप, प्रधानमन्त्री कार्यालय, आई आई टी , आई आई एम और सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन खुद भी करिये और अपने लोगों से भी कहिये |
जो स्कूल, कॉलेज, मॉल बन्द करवा रहे है , उनको सपोर्ट करिये ।बहुत आवश्यक हो तो बाजार से सामान जरूर लें पर शर्ट या जूते एक महीने बाद भी खरीदे जा सकते है । रेस्टोरेंट एक महीने बाद भी जा सकते है ।यह मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि कई जानकारों को ऐसा करते देखा है । यह बहादुरी नहीं मूर्खता है । ऐसे लोग अब भी गम्भीरता को नहीं समझ रहे है ,लापरवाही से आप अपने साथ उन अनेक लोगों की जान लेने का प्रयास कर रहे है जो देश के लिए या अपने लिए जीना चाहते है ।

Coronavirus, coronavirus symptoms

कोरोना वायरस विश्व व्यापी महामारी का इन्क्यूबेशन टाइम को समझने की कोशिश करिये जिसे न समझने के कारन इटली जैसा देश बहोत बड़े संकट से गुजर रहा है ।CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
 
 
आप हम में से कोई भी कोरोना से इन्फेक्टेड हुआ तो ऐसा होते ही तुरन्त उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे । उस इन्सान को  खुद भी मालूम नहीं होगा कि उसे कोई दिक्कत  है या वायरस का इन्फेक्शन हो गया है परन्तु उससे अन्य इंसानों  में इन्फेक्शन ट्रांसमिट हो सकता है । वायरस से इन्फेक्ट होने से 14 दिन बाद तक कभी भी लक्षण आ सकते है । इसलिए आप और हम स्वस्थ लगने वाले व्यक्ति के साथ बैठे हो तब भी हो सकता है वह इन्क्यूबेशन पीरियड में हो ऐसे में हो सकता है हम कोई इन्फेक्शन अपने साथ ले आए और अपने परिवार के सदस्यों या अपने कलीग्स को दे आए ।CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
 
 
 यह हमें भी पता तब चलेगा जब बीमारी के लक्षण दिखने लगेंगे । मैं किसी पैथी की बुराई नहीं कर रहा हूँ लेकिन कोई कितने ही दावे करे सच यह है कि COVID-19 का इलाज़ नहीं है । जो कह रहा है उसके पास इलाज़ है वह सफ़ेद झूठ बोल रहा है । जिस दिन बीमारी दिखेगी उस दिन उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता और वायरस की बीमार करने की क्षमता तथा उसके फेफड़ों, हार्ट, गुर्दे जैसे अंगों का सामर्थ्य तय करेगा कि वह ज़िन्दा बचेगा या नहीं । इसलिए यह दुस्साहस दिखाने वाले लोग अपने ही घर के वृद्ध लोगों के हत्यारे साबित होंगे जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है ।CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
 
 
 घबराने की आवश्यकता नहीं है पर अनावश्यक गोष्ठियां, घूमना, मिलना कुछ अवधि के लिए बन्द कीजिए । केवल ये दूरियां ही बचा सकती है मास्क, ग्लव्ज़, सैनिटाइजर कोई भी प्रोटेक्टिव नहीं है सिर्फ़ सहायक हो सकते है । अपनी नहीं भी करते हो पर अपनों की चिंता कीजिए । आपको जिन्होंने जीवन दिया है उन्हें मौत मत दीजिए । अभी भी वक़्त है सावधान हो जाइए । जो लोग इतनी कवायद कर रहे है उन सबको बेवकूफ़ मत समझिए वरना भारत में आंकड़ा किस कदर भी पार कर जाए तो भी आश्चर्य नहीं होगा । चीन और इटली के हालात देखने के बावजूद जो बड़ी ग़लती स्पेन ने की वो अब भारत में न दोहरायें।
पिछले सप्ताह कोरोना मरीज़ों की संख्या देखते हुए सरकारी आदेश से स्पेन के स्कूल कॉलेज बंद करवा दिये गये तो कई बच्चे और उनके माता पिता, दादा दादी नाना नानी आदि पार्क में पिकनिक करने लगे। इसका परिणाम यह हुआ कि अकस्मात् से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी। उस समय सख्त तरीके और दंड से लोगों को बताया जाने लगा कि यह आप लोगों के लिए छुट्टियों का समय नहीं बल्कि देश में आपातकाल का समय है।
बिल्कुल सख्त अंदाज में अपने घर पर रहने के आदेश दिये गये। किंतु इस बीच इनफ़ेक्शन कहाँ तक और कितना फैल गया, फ़िलहाल इसका अंदाज़ा नहीं है। आगे आने वाले दो सप्ताह में इसका पता लग ही जायेगा। CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
 
भारत के निवासियों से निवेदन है, इन बड़ी बड़ी ग़लतियों से सबक़ लें, अभी से जागरूक हो जायें और कोशिश करें कि अधिक लोगों से न मिलें। जहाँ भी भीड़ की संभावना हो, यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो वहाँ न जायें। कुछ दिन घर में रहें तो सभी सुरक्षित रहेंगे। अपने कॉमन सेंस का प्रयोग करें कि यदि बाहर जाने की वाक़ई ज़रूरत न हो तो परिवार सहित घर में ही बने रहें। ज़रूरी होने पर मास्क अवश्य लगायें। साबुन से बार बार हाथ धोयें ।
कोई भी धार्मिक ,सामाजिक उत्सव या पारिवारिक मिलन समारोह कुछ समय के लिये स्थगित कर दें। आप या हम जितने कम लोगों से मिलेंगे, यही हमारा सबसे बड़ा योगदान देश हित या दुनिया के हित में होगा ,आप और आपके अपने उतने ही सुरक्षित हो पाएंगे । इस संकट के समय में याद रखिये कि समझदारी के साथ उठाया गया आपका पहर क़दम इस महामारी से लड़ने में अत्यंत प्रभावशाली तौर से सहायक हो सकता है। भीड़ से बचें, जागरूकता के साथ सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। देश हित में अपना भी योगदान करें |CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
 कोरोना वायरस पर PM मोदी ने की जनता कर्फ्यू की अपील, कहा- 22 मार्च को घर पर रहें| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते उत्पन्न हो रही स्थिति और इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर आज रात 8 बजे देश को संबोधित किया|
पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 2 महीने से हम लगातार दुनिया से आ रही चिंताजनक खबरें देख रहे हैं. 2 महीनों में भारत के लोगों ने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया है. कोरोना वायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला है.’ पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. उन्‍होंने देशवासियों से अपील की कि वह रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर ही रहें.CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms
नारद संहिता में भी इस विश्व व्यापी महामारी का उल्लेख है |
उन्‍होंने कहा कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर पर ही रहें. लोग घरों से बाहर ना निकलें. उन्‍होंने अपील की कि 10 साथियों को जनता कर्फ्यू के बारे में बताएं. रविवार को शाम 5 बजे सायरन बजाया जाएगा. सरकार ने वित्‍त मंत्री के नेतृत्‍व में कोविड 19 इकोनॉमिक टास्‍क फोर्स के गठन का फैसला लिया है|CoronaVirus in India, COVID-19, what is Coronavirus, coronavirus symptoms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *