Carpe Diem | Quotes About Time Management

Carpe Diem | Quotes about time management

बचपन की अमीरी

Carpe Diem | Quotes About Time Management जब बारिश के पानी में हमारी भी जहाजे  घूमा करतीं थीं , बचपन में जब जहाजे घूम सकती थीं तो अब क्यों नहीं? इसका मतलब अब आपका मन नहीं , आपके दिल में ऐसा कुछ नहीं है ,अब। तब बारिश भी अच्छी लगती थी , उर्जा भी होती थी और सबसे बड़ी बात -आपका मन करता था ,आपका दिल करता था , ऐसा करने को  (कर्म )  और आज अगर परेशान हैं तो इसका सीधा सा कारण -आप खुद नहीं चाहते हो की आप खुश रहो , संतुष्ट रहो , आप उर्जावान रहो | आप ये चाहो की लोग आपको पसंद करें  आपको प्यार करें ।वो कहते हैं  “बच्चों में भगवान बसते हैं ” हम कहतें हैं ” आप में भी भगवान बसते हैं  बस कुछ करो , बच्चो की तरह | Carpe Diem | Quotes About Time Management

Advertisement

 
इम्मुआ के होस्ट और  mentor वैभव पीवीयेम बताते हैं की ” मै हारता नहीं हूँ , मै हर बार ये सीखने की कोशिश करता हूँ की जीता कैसे जाए और यही कर – करके जीत जाता हूँ , एक बार  आपको भी ये करना चाहिये , लत लग जाएगी , हाँ , ये जरूर सोचता हूँ  की जीत   जाऊंगा , इस बार , पर , जीत नहीं मिलती । इसमें , ये पता नहीं की – आप कौन से साल के , कौन से महीने के , कौन से सप्ताह के , कौन से दिन के , कौन से घंटे के , कौन से मिनट के , कौन से सेकंड में जीत जाएँ “Carpe Diem | Carpe Diem | Quotes About Time Management
पीछे की तरफ देखकर उसको समझने की कोशिश करना  और फिर समझ जाना  , जीवन , आगे की तरफ देखकर बढ़ना  , हारोगे तो तब जब इसके बारे में सोचोगे , कुछ करोगे नहीं .. फिर ।
Carpe Diem | Quotes About Time Management  मैंने ये जान लिया है की लोग क्यों कहते हैं की ” आप  जितना ज्यादा बदलते हैं , आप उतने ही समान बने रहते हैं” जिन्दगी मुश्किल है पर यह बहुत मजेदार है । चुनौती के बिना बच्चा कभी चलना या दौड़ना नहीं सीख पायेगा
इसके बिना , हम कभी नए विचारो को पढना या सुनना नहीं सीख पाएंगे । फीनिक्स पक्षी की तरह बनना जो अपनी ही राख से उठता है और कहता है देख लो दुनिया वालो मै आ रहा हूँ । अपने कार्यो का नियंत्रण अपने दिमाग में रखना । असफलता , सफलता के फ़ॉर्मूले का एक हिस्सा भर है , एडिसन ने कहा है  – ” विपत्ति एक ,महान शिक्षक हो सकती  है ” । जीवन के हर हिस्से में सकारात्मक रहना , इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है । Carpe Diem | Quotes About Time Management | Imagine All the People for Your Success | Decision Makers Become Successful
महात्मा गांधी ने कहा है ” मै अपने शब्दों को सकारात्मक रखूँगा क्योंकि शब्दों से व्यवहार बनता है , मै अपने व्यवहार को सकारात्मक रखूँगा , क्योंकि व्यवहार से आदत बनती है , मै अपनी आदत को सकारात्मक रखूँगा क्योंकि आदत से जीवनमूल्य बनते हैं , मै अपने जीवनमूल्यो को सकारात्मक रखूँगा क्योंकि जीवनमूल्यो से भाग्य बनता है “ Carpe Diem | Quotes About Time Management 

दरअसल , समय , इस धरती पर उन बहुत थोड़ी वस्तुओं में से एक है , जो समान रूप से वितरित है। यहाँ कोई दूसरे से ज्यादा लाभदायक स्थिति में नहीं है । हम सबके पास एक दिन में चौबीस घंटे होते हैं , यानि १४४० मिनट । किसी को भी एक घंटा कम या एक घंटा ज्यादा नहीं मिलता । हर एक के पास चौबीस घंटे होते हैं और कोई भी एक दिन में इससे अधिक समय बढाने के लिए कुछ नहीं कर सकता । इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता की आप कितने अमीर या रुतबे वाले हैं । अमीर से अमीर व्यक्ति और गरीब से गरीब व्यक्ति के पास एक जितना ही समय है परन्तु कुंजी यह है की आप उस समय का क्या करते हैं , जो आप को दिया गया है ।Carpe Diem | Quotes About Time Management 

Carpe Diem,Quotes About Time Management

 

          क्योंकि जिन्दगी बदलने में …सचमुच सिर्फ एक मिनट का समय लगता है , सिर्फ एक मिनट का ।
अगर हम समय को पानी के सन्दर्भ में देखे , तो हम पाएंगे की हममे से ज्यादातर लोग पानी की एक बूँद के बारे सचमुच ज्यादा नहीं सोचते । परन्तु पानी की यही एक बूँद , अन्य बूंदों के साथ जुड़ जाती है तो उफनती नदी बन सकती है और दोहन किये जाने पर यह इस धरती की प्रबल शक्ति होती है ।यही मिनटों के बारे में भी सच है । एक मिनट को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं माना जाता , परन्तु सच तो यह है की हर मिनट में महानता की संभावना छुपी होती है  और जब इन मिनटों का दोहन किया जाता है तो इनसे भी प्रबल शक्ति प्राप्त हो सकती है ।Carpe Diem | Quotes About Time Management 

                                                   पल को न जाने दें!

Carpe Diem | Quotes About Time Management | Imagine All the People for Your Success | Decision Makers Become Successful हमने पाया है की कुछ लोग यहाँ पर एक पल होते हैं , और दुसरे पल चले जाते हैं । जीवन बहुत अजीब और अनपेक्षित है , मै उस महिला की कहानी के बारे में सोचता हूँ , जिसे मिठाई से प्रेम था । उस महिला ने सोचा की वह अपनी प्रिय मिठाई उस दिन खाने के बजाय अगले दिन खाएगी – समस्या यह थी की वह टाईटैनिक  जहाज पर थी , जो उसी दिन डूब गया । गार्डन और ब्रेचर  की लाइफ इस अनसर्टेन , ईट डेजर्ट फर्स्ट  नामक पुस्तक इस अवधारणा को रेखांकित करती है । जीवन बहुत अनिश्चित और अनपेक्षित है , इसलिए हमें न सिर्फ दिन को पकड़ना है , बल्कि पल को भी पकड़ना है …कार्पे डाइम और कार्पे मोमेंटम !Carpe Diem | Quotes About Time Management 

                                                       एक मिनट का महत्व!

 आज हम सिर्फ एक मिनट के महत्व के बारे में बात करना चाहते हैं , यह मिनट जिसका निवेश आप इस आर्टिकल को पढने में कर रहे हैं । हो सकता है यह कोई बड़ा सौदा न लगे , परन्तु मै आपको बता दूं यह एक बहुत बड़ा सौदा है , क्योंकि एक मिनट ही आपके सपनो को साकार करने का शुरुवाती बिंदु है । एक महान मिनट से एक महान घंटा बनता है , एक महान घंटे से एक महान दिन बनता है , और एक महान दिन से एक महान सप्ताह बनता है , फिर एक महान महिना , फिर एक महान वर्ष और इस तरह से आप एक महान जीवन के वास्तुविद बन सकते हैं तथा यह सब सिर्फ एक मिनट से शुरू होता है । इसलिए हमें हर मिनट को सहेजना चाहिए और इसका प्रयोग समझदारी से करना चाहिए ।Carpe Diem | Quotes About Time Management
 
डॉ बेंजामिन मेज  ने इसे बहुत अच्छी तरह से यूँ कहा है : ” मेरे पास सिर्फ एक मिनट है इनमे सिर्फ साठ सेकंड हैं । यह मुझे जबर्दस्ती दिया गया है , परन्तु मै इसे अस्वीकार नहीं कर सकता । मैंने इसे माँगा नहीं था , चुना नहीं था , परन्तु इसका प्रयोग करना मेरे हाथ में है । अगर मै इसे गवां देता हूँ तो मुझे परेशानी होगी , अगर मै इसका दुरूपयोग करता हूँ तो मुझे उसका हिसाब देना होगा । सिर्फ एक छोटा सा मिनट , परन्तु इसमें अमरता छुपी है ” । इसलिए देवियों और सज्जनों , अपने मिनटों का प्रयोग समझदारी से करें !  स्टीव हर्दिमैन्न का एक नीतिसूत्र है समय के बारे में , ” आज मै जो कर रहा हूँ , वह महत्वपूर्ण है , क्योंकि इसके बदले में  मै अपने जीवन के एक दिन की कीमत दे रहा हूँ , मेरी उपलब्धि महत्वपूर्ण होनी चाहिए क्योंकि कीमत बहुत ज्यादा है “।  मित्रो , यह महत्वपूर्ण है की हम अपने मिनटों का प्रयोग समझदारी से करें , क्योंकि कीमत … बहुत ज्यादा हैCarpe Diem | Quotes About Time Management

                                                         निर्णय की शक्ति!

Carpe Diem | Quotes About Time Management आपको जिन्दगी बदलने  में कितना समय लगता है ? अधिकांश लोग समझते हैं की इसमें लम्बा समय लगता है , परन्तु यह सोच सही नहीं है । वास्तव में इसमें सिर्फ एक मिनट लगता है  ! यह सही है , बस एक मिनट ! जिस मिनट आप सचमुच बदलने का फैसला करते हैं और एक अलग दिशा में आगे बढ़ने की चुनौती स्वीकार करते हैं , उसी मिनट आप सचमुच अपनी जिन्दगी बदल लेते हैं । लम्बा समय तो निर्णय लेने में लगता है ! आप अनिश्चय की स्थिति में इधर – उधर भटकते हैं की आपको क्या करना चाहिए , आप परिवर्तन  के मुद्दे पर कशमकश में होते हैं । कई लोग तो इस बारे में इतने लम्बे समय तक सोचते हैं की वे  ” विश्लेषण के लकवे  ” से ग्रस्त हो जाते हैं । वे इतने लम्बे समय तक वाद -विवाद करते हैं की दरअसल कुछ भी नहीं हो पता । परन्तु जिस मिनट आप फैसला करते हैं और कर्म में जुटते हैं उसी मिनट आप सचमुच अपना जीवन बदलते हैं ।
महान धर्मविज्ञानी डॉ हॉवर्ड थरमैन ने एक भाषण में कहा था ,  ” जिस पल , जिस मिनट यह पीढ़ी डर को जीत लेगी , उसी मिनट यह युद्ध जीत लेगी … मुठभेड़े इसके बाद भी होंगी , परन्तु युद्ध  जीत लिया जायेगा !”Carpe Diem | Quotes About Time Management 
जिम और नाओमी रोड अक्सर अपना सेमिनार इस सवाल से शुरू करते हैं , ” आप जीवन में महान लक्ष्य कैसे हासिल कर सकते हैं ” और जब लोग सवाल पर चिंतन करते हैं , तो जिम और नाओमी इस सवाल का जवाब देते हैं । वे कहते हैं की , ” ऐसा करने का निर्णय लेकर !”  अपने जीवन को बदलने की कुंजी यह है की पहले इसका निर्णय लिया जाए । आग मैन्दिनो इसे ” विकल्प चुनने का रहस्य “ कहते हैं । लेस ब्राउन इसे ” निर्णय की सक्रियता “ कहते हैं ।
एंथनी रॉबिन्स कहते है , ” आपका भाग्य आपके निर्णयों से निर्धारित होता है ।”Carpe Diem | Quotes About Time Management  आप इसे चाहे किसी भी तरह से कहना चाहें , कुंजी यह है की आप जहाँ भी हैं और जो भी हैं , अपने द्वारा चुने गए विकल्पों या न चुने गए विकल्पों के कारण हैं । जीवन को अपने हिसाब से ढाले , वर्ना जीवन आपको अपने हिसाब से ढाल लेगा ! या तो आप फैसला करें वर्ना जीवन आपके लिए फैसला कर देगा ! हममे से कितने लोगो ने निर्णय न लेने का निर्णय लिया , परन्तु इसके बावजूद जीवन आगे बढ़ा है तथा इसने हमारे लिए कोई निर्णय ले लिया है ? हम सबने इसे झेला है ! परन्तु हम निर्णय लेकर अपने जीवन को बहुत हद तक नियंत्रित कर सकते हैं बशर्ते हम इस बात का इंतजार न करे की जीवन हमारे लिए कोई निर्णय ले । आपका निर्णय आपके जीवन को बदलने की कुंजी है ! परन्तु उस निर्णय को लेने के लिए आपको पहले ये मालूम होना चाहिए की आप कहाँ जाना चाहते हो । आपके पास पहले एक सपना होना ही चाहिए । आपके पास इक सपना होना ही चाहिए ।Carpe Diem | Quotes About Time Management 

          अविश्वसनीय काम करने के लिए असंभव काम करने का सपना देखना होगा  !

Carpe Diem | Quotes About Time Management  जब हम इतिहास को देखते हैं , तो पाते हैं की हर महान और उत्कृष्ट उपलब्धि इसलिए संभव हुई , क्योंकि किसी ने उस काम को करने का निर्णय लिया , उस काम को करना चाहा , जिसे असंभव समझा जाता था ।
जब आप असंभव काम करने का सपना देख लें तो इसके बाद आपको प्रेरित होना होगा !
प्रेरणा क्या है ? प्रेरणा शब्द लैटिन शब्द मोटेर से लिया गया है , जिसका अर्थ है – कर्म करना । मै व्यक्तिगत रूप से प्रेरणा के बारे में सोचता हूँ की इसके तीन स्पष्ट हिस्से हैं , जिसे मैंने इस आर्टिकल में बहुत ही आसान तरीके से बताया है ।Carpe Diem | Quotes About Time Management

                                         कल्पना करें , विश्वास करें , हासिल करें !

Carpe Diem | Quotes About Time Management  वैभव मिश्र के मोटिवेशनल आर्टिकल में आपका स्वागत है , वह मिनट जो आपको जानकारी और प्रेरणा देगा , शिक्षित और प्रेरित करेगा । वह मिनट जो आपकी जिन्दगी बदल सकता है । प्रेरणादायक मिनट को पूरी तरह से समझने के लिए आईये सबसे पहले प्रेरणा को परिभाषित कर लें । वेबस्टर  ने प्रेरणा का अर्थ यह बताया है , ” कोई ऐसी भावना ( जैसे आवश्यकता या इच्छा ) जो किसी व्यक्ति को काम करने के लिए उकसाती है या उसका कारण होती है  ।” मै समझता हूँ प्रेरणा के तीन हिस्से होते हैं  : पहले तो आपके पास सपना , विचार या अवधारणा होनी चाहिए  , दूसरे , आपके दिल में विश्वास होना चाहिए ( बाइबिल कहती है की अगर आप सिर्फ विश्वास कर सके तो हर चीज संभव है ) , तीसरा हिस्सा है की आप किसी काम को करने का फैसला करें , अपने सपनो को सच करने में जुट जायें , उनका पीछा करें और फिर उन्हें हासिल करें । संक्षेप में , आपको प्रेरित करना यह समझने में आपकी मदद करना है की अगर आप कोई चीज सोच सकते हैं और उसमे विश्वास कर सकते हैं तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं । अगर आप सपना देख सकते हैं , तो आप इसे साकार भी कर सकते हैं । आप महान बन सकते हैं । याद रखें की अगर आपके मन में विश्वास हो , तो हर काम संभव है ।
आशा है की आपका दिन शानदार गुजरेगा ।Carpe Diem | Quotes About Time Management 
डॉ बेंजामिन मेज  ने इसे क्या खूब  कहा है , ” हमें यह बात ध्यान रखना चाहिए की जीवन में दुखद बात यह नहीं की आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुच पाते । दुखद बात तो यह है की आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं होता , जिस तक पंहुचा जाये । दुर्घटना यह नहीं है की आप उन सपनो के साथ मर जाते हैं , जिन्हें आप साकार नहीं कर पाए , दुर्घटना तो यह है की आपके पास सपने ही नहीं होते । दुर्भाग्यपूर्ण यह नहीं है की आप अपने आदर्श को हासिल नहीं कर पाते , दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है की आपके पास हासिल करने के लिए कोई आदर्श ही नहीं होता । यह शर्मनाक नहीं है की आप सितारों तक नहीं पहुँच पाते , शर्मनाक  तो यह है की आपके पास पहुँचने के लिए सितारे ही नहीं होते । असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य पाप है ।”    धन्यवाद् आभार , एक और बेहतरीन दिन हम सबके लिए !
Carpe Diem, Quotes About Time Management, Decision Makers, quotes about time, quotes about time flies, decision making, decision, time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *