Safeshop में Palwal के पहले Diamond – Surjeet Chaudhary

Safeshop Network Marketing Diamond – Surjeet Chaudhary Inspirational Biography

Discover the inspiring journey of Diamond Surjeet Chaudhary in the Safeshop network marketing world—his biography, key achievements, and strategies for success. Dive into his story-Safeshop Network Marketing Diamond – Surjeet Chaudhary Inspirational Biography

उत्तरी भारत में बसा है हरियाणा राज्य का 21वां जिला, जो हरियाणा का मुख्यालय भी है व आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर बसा है| यह शहर जहां हर साल मनाया जाता है एक त्यौहार जिसे बलदेव छठ का मेला कहते हैं| और इसी शहर के नगर कार्यालय चौक के पास बना है श्री कृष्ण के बड़े भाई श्री बलदेव का मंदिर विक्रमादित्य द्वारा बहाल किए राक्षस पलवासुर के नाम पर इस शहर का नाम पड़ा पलवल!

और इसी शहर पलवल में दिल्ली पति महाराज अनंगपाल तवंर जी के गौरवशाली वंशजों का एक गांव गदपुरी! इसी गांव के अमर शहीद गौरक्षक चौधरी पलटू राम तंवर और समाजसेवी चौधरी लहरी सिंह के पौत्र ने आज अपने भारत के नक्शे पर इस शहर की पहचान कराई बनकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सेफ शॉप ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायमंड लीडर चौधरी सुरजीत सिंह तंवर

उम्र कम थी पर अपने और अपने खेतों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है | मात्र सत्रह साल की उम्र में जेवर क्षेत्र के बड़े घराने और सभ्य परिवार की बिटिया के साथ विवाह के बंधन में बंध गए, बीना से सन 2000 को शादी कर ली, 7 फेरे लिए और दांपत्य जीवन की शुरुआत हुई|

बड़े पुत्र मयंक का जन्म हुआ है| जब 2008 में सुरजीत के पिताजी के आकस्मिक निधन होने के कारण सुरजीत दुखों के सैलाब में डूब गए| 

किसान से Diamond तक – Surjeet Chaudhary का सफर

समय की मार और पारिवारिक हौसलों ने सुरजीत को सामान्य रास्ते तक पहुंचाने में मदद की| और सुरजीत अपने आपको खेतों और परिवार में व्यस्त रखते| पर एक मलाल मन में था राजनैतिक और समाजसेवी परिवार होने के नाते उनकी अपने नाम की कोई पहचान नहीं थी|  उनकी निराशा का कारण यही था|

तो मन में कुछ ऐसा करने की इच्छा ने जन्म लिया जहां समाज सेवा भी हो, नाम की पहचान भी बने और बच्चों की सुख सुविधाओं के साथ उज्जवल भविष्य भी निश्चित हो| इसी प्रबल इच्छा ने उनको आकर्षित किया एक संभावना की तरफ वो थी – सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड

कई शहरों में टीम बनाई है कि शुरुआत देवेंद्र  राघव सर के सानिध्य से हुई और कृष्णपाल सर के सानिध्य में और मार्गदर्शन में अपने और अपनी टीम के ज्ञान और संवाद कुशलता पर काम करना शुरू किया अपने दोनों बेटों को सेफ शॉप में जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया| पर होनी को कुछ और मंजूर था जैसे !

Diamond Surjeet Chaudhary – Safeshop की Inspirational Journey

21 फरवरी 2019, वह सुबह जो सुरजीत को ग़मों के सागर में डुबो गई| खबर सुनी बड़े, पुत्र मयंक का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया| सुरजीत अब ग़मों के साए में थे और उनके चेहरे की उदासीनता उनके टूटे दिल की कहानी बता रही थी| ये गम इतना बड़ा था कि सुरजीत के बस के बाहर था|

पर जब उन्होंने उम्मीद लगाए हजारों परिवार की तरफ देखा तो सुरजीत ने अपने आप को मजबूत किया| और फिर टीम के साथ जुड़ गए और उन्ही के बीच अपने मयंक को खोजने लगे| टीम को मंजिल तक पहुंचाते पहुंचाते वो रूबी के लेवल पर पहुंचे |

पर सेमिनार से तीन दिन पहले सुरजीत का एक्सीडेंट हो गया| इसके बावजूद मेरठ सेमिनार में पहुंचे| अपने हौसलों और जिद की उड़ान को दिखा दिया|

शायद इसी जज्बे के लिए किसी शायर ने कहा है रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं मैं, ऐ मुश्किल से देख तुझसे कितना बड़ा हुआ मैं| वो कहते हैं ईश्वर उनके हमेशा साथ होते हैं जो मजबूत इरादों के साथ नेक दिल रहते हैं|

इसी ने सुरजीत को, कोरोना जैसी स्थिति में भी उनकी टीम ने उन्हें ड्रीम लेवल डायमंड लेवल तक पहुंचाया और बना दिया- इतिहास

पलवल के पहले डायमंड सुरजीत को आशीर्वाद के रूप में 2020 में एक और पुत्र का जन्म हुआ नाम रखा राज तंवर|

वैसे भगवान हमेशा अच्छे और सच्चे लोगों पर खुशियों की बौछार करता है जैसे सुरजीत को सपनों की कार BMW और डायमंड हाउस देकर के

और आज वह अपने परिवार और दोस्तों के बीच खुशियां बिखेर रहे हैं|

निष्कर्ष: Safeshop Network Marketing Diamond – Surjeet Chaudhary Inspirational Biography

चौधरी सुरजीत सिंह तंवर जी की Safeshop Network Marketing success story हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो जीवन में बड़ी मंज़िलें पाना चाहता है। कठिन हालात, पारिवारिक संघर्ष और निजी दुखों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत, लगन और विश्वास के बल पर Safeshop के पहले Diamond Leader of Palwal बने|

SafeShop Company Diamond  Surjeet Singh की Inspirational Biography हमें यह सिखाती है कि अगर लक्ष्य बड़ा हो और हौसला अटूट, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। सुरजीत जी ने अपनी टीम को सफल बनाया, हजारों परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाई और दिखा दिया कि सही मार्गदर्शन और नेटवर्क मार्केटिंग के ज्ञान से हर कोई नई पहचान बना सकता है।

आज वे न सिर्फ़ पलवल के पहले डायमंड लीडर हैं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो जीवन में बड़ी मंज़िलें पाना चाहते हैं। उनका जीवन बताता है कि हौसला, धैर्य, और सही मार्गदर्शन, आपको भी डायमंड लेवल तक पहुँचा सकता है|

अगर आप भी चौधरी सुरजीत सिंह तंवर जी की तरह अपना जीवन बदलना चाहते हैं और Safeshop Network Marketing में सफलता पाना चाहते हैं, तो आज ही सुरजीत जी और उनकी टीम से जुड़ें। आपको मिलेगा – सही मार्गदर्शन, मजबूत सपोर्ट और डायमंड तक पहुँचने का सुनहरा अवसर।

अब बारी आपकी है – अगला डायमंड आप हो सकते हैं!

व्हाट्सप्प पर डायरेक्ट मैसेज करे -” मुझे भी डायमंड बनना है कृपया मुझे गाइड करें “

Surjeet Singh Chaudhary (सेफ एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड) नेटवर्क मार्केटिंग/ डायरेक्ट सेलिंग/ MLM कम्पनी के पलवल के पहले  डायमंड – सुरजीत सिंह का फेसबुक अकाउंट 

इसे भी पढ़ें – 

नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस क्या है ?

सेफ शॉप के बारे में पूरी जानकारी, इसके डायरेक्टर्स कौन हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स

फॉलो अप कैसे करें ? ऑब्जेक्शन हैन्डलिंग स्क्रिप्ट (टिप्स)

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *