Dreams ! why dreams are important?

Dreams! why dreams are important?

सपने  सफलता  के  लिए  अनिवार्य हैं | 

 

Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story सभी सफल लोगो में कौन सी चीज समान होती है ? सौ में से निन्यानवे बार , मुझे यही जवाब मिलता है …  धन! जब भी मै स्कूल , कॉलेज , व्यावसायिक संगठनो या कारपोरेशन्स में जाता हूँ , तो सबसे पहले मुझे यही जवाब मिलता है । यह पहले नंबर का जवाब है , परन्तु यह सही जवाब सही नहीं है । धन आपकी सफलता निर्धारित नहीं करता , हालाँकि यह सच है की अगर आप सफल हैं तो आपको जितनी जरुरत हो , उतना धन मिल सकता है । धन , सफलता का परीणाम है , उसका सह – उत्पाद है । Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story

Advertisement

इसका उदाहरण देखें – मदर टेरेसा एक महान सफलता थीं  परन्तु वो अमीर नहीं थीं । बहरहाल , अगर सप्ताह में किसी दिन मदर टेरेसा दोपहर को टेलीविजन पर आकर दुनिया से दस करोड़ डॉलर मांगती , तो दिन ख़त्म होने से पहले ही उन्हें इतनी रकम मिल जाती ! धन सफलता को निर्धारित नहीं करता , परन्तु अगर आप सफल हैं तो आप जितना चाहें उतना धन हासिल कर सकते हैं । महात्मा गाँधी , मार्टिन लूथर किंग जूनियर बेहद सफल थे , परन्तु अमीर नहीं थे ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 

किसी भी तरह की सफलता के लिए साझा लक्षण या मुख्य तत्त्व क्या है ? यह  सपना  देखने  की योग्यता है ! उन चीजो को देखने की योग्यता , जो अब तक साकार नहीं हो पाई हैं । उन चीजों के साकार होने की सम्भावना को देखना । अपने भविष्य का सपना देखने की योग्यता , अपने भविष्य के लिए उस सपने को साकार करने तथा विकसित करने की योग्यता ।

Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story

बाइबिल ( प्रावर्ब्स २९:१८) में कहा गया है : ” जहाँ भविष्य की दृष्टि नहीं होती , वहां के लोग नष्ट हो जाते हैं ।” सपने  सफलता  के  लिए  अनिवार्य हैं । चाहे आपके पास और कुछ हो या न हो , परन्तु आपके पास एक सपना जरुर होना चाहिये । अगर आपके पास सपना ही नहीं है , तो आप उसे साकार कैसे कर सकते हैं ? मित्रो , आपके पास एक सपना होना ही चाहिए ।  Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story

 अब आप तैयार हो जायें , आगे बढ़े और चलते जायें ! आईये , सपना देखना शुरू करें ! और जीवन को पूरी तरह से जीना शुरू करें !
विक्टर ह्यूगो  के अनुसार  कोई भी विचार  को टाला नहीं जा सकता , जिसका समय आ गया हो |Dreams! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 

                                                  

 

 कल्पना का महत्व

 

मशहूर बॉक्सर मुहम्मद अली  से उनके एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की उन्होंने बॉक्सिंग उधोग में किस तरह क्रांति कर दी थी और लोग उनके मुकाबले देखने के लिए क्यों टूट पड़ते थे । उनका जवाब था की उनके पास कल्पना शक्ति थी और यही उनकी सफलता की कुंजी थी ! बॉक्सर ने कहा  , ” सुनिए , सफलता के लिए  आपका  सिर्फ योग्य  होना ही  काफी नहीं है , आपको कल्पनाशील भी होना पड़ेगा , जीवन में सफलता हासिल करने के  लिए  सपने का होना बहोत जरूरी है ।” Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
सपने कहाँ से आते हैं ? प्रसिध्द पादरी और लेखक रोबर्ट शुलर  कहते है की सपने यूँ ही आसमान से नहीं टपकते हैं , बल्कि इश्वर के मस्तिष्क से आते हैं । ईश्वर स्वप्नदर्शी के हिसाब से सपना देता है , जो इसे प्राप्त करेगा , इसका सम्मान करेगा , इसे गले लगायेगा , इसे अंगीकार करेगा , इसके हिसाब से जियेगा और इसके लिए संघर्ष करने का इच्छुक होगा । ईश्वर ने मानवजाति को जो महानतम उपहार दियें हैं , उनमे से एक  है  सपना ।
बहरहाल , यह हम पर है की हम उसे स्वीकार करके उसे विकसित होने दें या फिर अस्वीकार करके उसका गला घोंट दें । मेरा मानना है की चाहे आप कुछ भी करे , परन्तु अपना सपना न छोड़े , क्योंकि सपने के बिना जीवन जिया नहीं जाता , बल्कि सिर्फ काटा जाता है । अपने सपनो को कसकर जकड़े रहें , क्योंकि पुरस्कार  ” बहुत  मधुर ”  हो सकते हैं ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story

                                         अगर आप इसका सपना देख सकते हैं …

वाल्ट डिजनी  ने कहा था , ” अगर आप किसी चीज का सपना देख सकते हैं , तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं ।”  उन्होंने यह इसलिए नहीं कहा , क्योंकि यह सुनने में अच्छा लगता है । उन्होंने यह इसलिए कहा , क्योंकि वे व्यक्तिगत अनुभव से इसकी सच्चाई जानते थे । वाल्ट डिजनी ने कार्टूनिस्ट  के रूप में शुरुवात की थी  और बाद में वे बहुत सफल व्यवसायी  बने ।
उनकी कहानी तब शुरू होती है , जब वे कॉलेज की पढाई छोड़कर सेना में भर्ती हो गए और लौटकर उन्होंने कार्टून बनाना  शुरू किया फिर एक पार्टनर के साथ वे कार्टून बिज़नेस में उतरे , परन्तु बिज़नेस फेल हो गया । वाल्ट दिवालिया हो गए और उन्हें जिन्दा रहने के लिए हाथ फ़ैलाने पड़े । उन्होंने कैलिफ़ोर्निया जाने और बिज़नेस दोबारा शुरू करने का फैसला लिया , परन्तु उनके पास पैसे नहीं थे , इसलिए उन्होंने अपनी हर चीज बेच दिया । Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
वे चालीस डॉलर , एक इमिटेशन-लेदर का सूटकेस , एक पुराना सूट और ड्राइंग का सामान लेकर कैलिफ़ोर्निया  पहुंचे , और , उनके पास एक सपना भी था । कैलिफ़ोर्निया  पहुचकर उन्होंने एक कंपनी बनाई । उन्हें असफलताएं मिली और उन्होंने दो नर्वस ब्रेकडाउन सहन किये , परन्तु उनके पास अभी भी एक सपना था । आख़िरकार डिजनीलैंड  शुरू करने के लिए उन्हें अपने कार बेचनी पड़ी
, अपना घर गिरवी रखना पड़ा , परन्तु उनके पास अब भी एक सपना था । वे कर्ज में बुरी तरह डूब गए , बहुत से लोगो ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया , परन्तु उनके पास अब भी एक सपना था । कई लोग उन पर हंसे , उन्हें पागल कहा , परन्तु उन्होंने अपने सपने को नहीं छोड़ा । डिजनीलैंड  खुला और अमेरिका  का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया । वाल्ट डिजनी  करोड़पति बन गए । अगर आप किसी चीज का सपना देख सकते हैं , तो आप उसे कर भी सकते हैं!  Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
मैंने पाया है की अगर किसी सपने  के साथ लगन  , संकल्प  और प्रबल विश्वास  हो , तो वह हकीकत में बदल जाता है । सपना जितना ज्यादा बड़ा होता है , पुरस्कार भी उतने ही ज्यादा होते हैं । मैरी मैकलीयाड बेथून  का एक सपना था । वे अश्वेत विद्यार्थियों के लिए कॉलेज शुरू करना चाहती थीं , क्योंकि आम तौर पर अश्वेत विद्यार्थी कॉलेज में नहीं पढ़ पाते थे । उन्होंने डेटोना बीच  , फ्लोरिडा में जब अपना कॉलेज शुरू किया , तो उनके पास  छ:डॉलर , परन्तु उनके पास एक बेहद सशक्त  संपत्ति थी – एक सपना । आज बेथून कुकमैन  कॉलेज इस देश में उच्च शिक्षा के श्रेष्ठतम कॉलेजों में से एक है और  मैरी मैकलीयाड  को अमेरिका की महानतम महिलाओं में गिना जाता है क्योंकि उन्होंने    अपने सपने में विश्वास किया  तथा उनमे आत्मविश्वास ,  संकल्प  और  लगन  थी । Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
स्पड  वेब  साढ़े पांच फुट के थे । वे बास्केट बॉल खेलना चाहते थे । सब यही कहते थे की वे बहुत नाटे थे , इसलिए यह कभी संभव नहीं हो पायेगा , परन्तु यह  स्पड  वेब  का सपना था । उनका सपना बहुत बड़ा था । कुछ साल पहले  स्पड  वेब  ने नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन की डंक प्रतियोगिता जीती ।
 
जोस फेलिसियानो   प्यूर्टोरिको में पैदा हुए । वे जन्म से दृष्टिहीन थे । उस समय दृष्टिहीनो से  कहा जाता था की वे कुछ नहीं कर सकते , सिर्फ एक चांदी का कटोरा लेकर भीख मांग सकते है ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story परन्तु जोस ने , यह बात मानने से इन्कार कर दिया , क्योंकि उनके पास एक सपना था , एक बड़ा सपना  ।
जोस  ने एक पुराना गिटार खोजा और इसे अपने आप बजाना सीखा । उन्होंने दिन रात अभ्यास किया , कई बार  तो तब तक  , जब तक की उनकी उँगलियों से खून नहीं  निकलने लगा । आज  जोस  फेलिसियानो   एक मशहूर  संगीतकार  हैं । उन्होंने एक  गीत  लिखा है , जिसे हर क्रिसमस पर गाते हैं  ,  ” फेलिज नैवीडैड ।” वे एक करोड़पति हैं । आपके पास एक सपना होना ही चाहिए ।
 
डेक्स्टर  येगर  जो पहले ट्रक ड्राईवर थे परन्तु जिन्होंने बाद में करोड़ो डॉलर का बिज़नेस स्थापित किया ,  लिखते  हैं  , ” अगर आपका सपना पर्याप्त बड़ा है , तो तथ्यों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता !” Dreams! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story

                                  मस्तिष्क की अद्भुत क्षमताओं का प्रयोग करें !

 

Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story वर्षों से मनोवैज्ञानिक और डॉ दावा कर रहे हैं की हम अपनी मानसिक क्षमता के बहुत सीमित हिस्से का ही प्रयोग करते हैं । कुछ कहते हैं की हमारे मस्तिष्क में जितनी क्षमता है , हम उसके सिर्फ १५ प्रतिशत हिस्से का ही उपयोग करते हैं । मस्तिष्क एक विडियो कैमरे की तरह है और यह अतीत में हुई घटनाओं को रिप्ले  कर सकता है , जो हमारी स्मरणशक्ति है |Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story  
परन्तु यह उन घटनाओं को  ” प्री -प्ले  ” भी कर सकता है , जो भविष्य में होने जा रही हैं । यह सपनो के माध्यम से ऐसा करता है । हम सब जानते हैं की अपने अतीत को रिप्ले  कैसे किया जाये , परन्तु बहुत कम लोग जानते है की  भविष्य  को  प्रि -प्ले  कैसे किया जाता है  और सपनो को किस तरह सच किया जा सकता है । अगर हम सपना देखना सीख सकें और उन सपनो का पीछा करने का साहस जुटा सकें , तो हम महान काम कर सकते हैं । अपने मस्तिष्क की पूरी क्षमता का प्रयोग करें ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
एक बार जब आपके पास सपना आ जाता है , तो क्या इतना ही पर्याप्त है ?  नहीं ! सिर्फ सपने का होना ही पर्याप्त नहीं होता । आपको इसका पीछा करना पड़ता है और इसे हकीकत में बदलना पड़ता है । सपना तो सिर्फ शुरुवात है । इसे सच करने के लिए , आपको इसे स्वीकार करना होगा और फिर इसके  पीछे  पड़कर  इसे हासिल करना होगा ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
 
एक बार जब आप अपने सपने को निर्धारित कर लेते हैं , उसमे विश्वास करते हैं और उसे पोषण देते हैं , तो वह विकसित होने लगता है । फिर आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके सपने के चारो तरफ  खरपतवार  या अनचाहे पौधे उग आयेंगे और इसे मारना शुरू कर देंगे  , इसका गला दबा देंगे ! मै इस  खरपतवार  को  ड्रीमबस्टर्स   का नाम देना चाहूँगा । ये  ड्रीमबस्टर्स   ( सपने को दूर भगाने वाले )  काफी हद तक  घोस्टबस्टर्स  ( भूत भगाने वालों ) से मिलते जुलते हैं ।  घोस्टबस्टर्स  का काम भूत को मारना , नष्ट करना ,  दूर भगाना , और उससे छुटकारा पाना है ।  ड्रीमबस्टर्स   का काम सपने को मारना , नष्ट करना , दूर भगाना और उससे छुटकारा पाना है । Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
 
अंतर यह है की भूत भगाने वाले एक नजर में पहचाने जा सकते हैं । वे भीड़ में अलग दिखतें हैं , उनके पास प्रोटोन पैक , ज़िपर्स , अजीब कारें और अजीब से कपडे होते हैं । आप भूत भगाने वालों को एक मील दूर से पहचान सके हैं ।  ड्रीमबस्टर्स   यानि सपनो को दूर भगाने वाले भीड़ में एकदम से नहीं पहचाने जा सकते । वे अजीब कपडे नहीं पहनते और उनके जाने – पहचाने लक्षण नहीं होते । दरअसल , वे काफी हद तक आपके सबसे अच्छे मित्र , सहपाठी , सहकर्मी , चचेरे भाई या आपके परिवार के किसी सदस्य की तरह दिख सकते हैं ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
 
                     एक बार जब आपको ड्रीमबस्टर्स  मिल जाएँ , तो आपके पास दो विकल्प होते हैं । पहला विकल्प तो यह है की उन्हें  ड्रीममेकर  में बदला जाये ; सामने मौजूद संभावनाओ को दिखाकर उन्हें समझाया जाये  तथा प्रेरित और उत्साहित किया जाये । अगर यह तरीका काम न करे , तो आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है  :  उन्हें अकेला छोड़ दें ! उनसे जितनी दूर जा सकते , चले जायें ; उतनी ही दूर जितनी उत्तर दिशा दक्षिण से होती है और पूर्व दिशा पश्चिम से । दूर चले जायें और दूर बने रहें , क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे , तो वे आपके सपनो को चकनाचूर कर देंगे और आपके अपने साथ नीचे खींच लेंगे ।Dreams ! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
 
 
ड्रीमबस्टर्स  कई तरह के होते हैं , परन्तु पांच प्रमुख  ड्रीमबस्टर्स  आम हैं और यही आज सपनो का गला घोंटने में सक्रिय हैं । पहला  ड्रीमबस्टर्स  है … ” इन्सान स्वयं  । हम इंसान अपने स्वयं  के सबसे बड़े दुश्मन  हैं । ज्यादातर मामलो में अपने स्वयं  के विचारो पर अमल करने से पीछे हट जाते हैं ।

ईश्वर आपको कभी ऐसा सपना नहीं देगा , जिसे आप साकार न कर सकें ।Dreams! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story
                                                                                  धन्यवाद्, हम सबके ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद और वरदहस्त रहे! Dreams! why dreams are important? dreams dictionary- motivational story, Motivational story in Hindi, Meaning of dreams, dreams meaning, dreams quotes

 

One thought on “Dreams ! why dreams are important?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *