आत्म सुझाव के नियम के नियम के प्रयोग से जीवन में मनचाहा हासिल करो 

बिजली का सही यूज़ किया जाये तो ये विज्ञान के पहियों को रफ़्तार देती है

परन्तु नकारात्मक प्रयोग किये जाने पर वो सम्पूर्ण विनाश कर सकती है

 उसी तरह आत्म सुझाव का नियम आपको सुख, समृद्धि और सफलता दे सकता है

या फिर यह आपको दुःख, असफलता और मृत्यु की घाटी तक पहुँचा सकता है

सब कुछ आप पर डिपेंड करता है की आप इसे किस सीमा तक समझते, लागू करते हैं

उस हवा के सरीखा है आत्म सुझाव का फार्मूला जो नदी में तैरती एक नाव को

पूर्व दिशा में ले जाती है और दूसरी नाव को पश्चिम दिशा में ले जाती है 

आत्म सुझाव का नियम अगर आपको कल्पना की अतीत उचाईयों तक ले जा सकता है

तो यह पाताल के भी दर्शन करा सकता हैजो इस बात पर निर्भर करता है की आपने

अपनी सोच और विचार के धागे को किस तरह से जोड़ा है?