ये द्वापर युग की बात है दिवाली केबाद अगलेदिन गोवर्धनपूजा की जाती है

एक बार देवराज इंद्र को बहुत घमंड हो गया और इंद्र के घमंड को दूरकरने के

लिए ही भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने एक लीला रची| एकदिन की बातहै

सभी व्रजवासी अपनेघरोंमें तरहतरह के भोजन पकवान बना रहे थे, पूजा के लिए

ऐसे में बालक श्री कृष्ण ने अपनी माता यशोदा से एक सवाल किया- ये पकवान 

किसके लिए बनाये जा रहें हैं? ये सभी लोग किस पूजा की तैयारी में लगे हैं

यशोदा बोली हम सभी इन्द्रदेव की अन्नकूट से पूजा की तैयारी कर रहें हैं

अब कृष्ण भोले बनते हुए बोले, हम सभी इन्द्रदेव की पूजा क्यों करते हैं?

यशोदा बोलीं - इन्द्रदेव के धन्यवाद के लिए हम उनकी अन्नकूटपूजा करते हैं