माफ़ करना और कुछ बातों को भूलना सीखें, पहचान पाने की लालसा बिलकुल न रखें अपना काम बेहतर ढंग से करें |
किसी के काम में तब तक दखल न दे जब तक आपसे पूछा न जाए| उद्देश्य यह है कि सभी को अपने काम को स्वतंत्र रूप से करने का अवसर मिले
खुद को माहौल में ढालने का प्रयास करें इसका उद्देश्य यह है कि आप नई परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलें
सिर्फ उतना ही काम लें, जितना आप आराम से पूरा कर सकें और अपनी क्षमता से अधिक काम करने का वादा न करें
दूसरों से ईर्ष्या करने से बचें, दूसरों की सफलता से प्रेरित हों और उनके अच्छे कार्यों की सराहना करें|
ऐसा कोई काम बिलकुल न करें जिससे बाद में आपको पछताना पड़े, हमेशा सोच-समझकर पूरी जिम्मेदारी से काम करें
अपने दिमाग को कभी खाली न रखें, सदैव किसी न किसी सकारात्मक काम में खुद को व्यस्त रखें,पुरुषार्थ करें
रोजाना प्रातः काल 20 मिनट कम से कम ध्यान करें और दिन भर में अपने किये गए कामों का विश्लेषण अवश्य करें
और पढ़ें